
मनकापुर/ गोंडा : मोदी सरकार की महत्वपूर्ण रेल योजना के अंतर्गत चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का गोरखपुर से चलकर मनकापुर अयोध्या होते हुए लखनऊ तक मंगलवार सुबह सफल ट्रायल किया गया।
आगामी सात जुलाई को प्रधानमंत्री वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर गोरखपुर से रवाना करेंगे। मंगलवार को गोरखपुर से चलकर सुबह 7.46 बजे मनकापुर पहुंची। लोगों में ट्रेन को देखने की उत्सुकता बनी रही। लोग जगह-जगह पर ट्रेन को निहारते नज़र आये। मनकापुर स्टेशन अधीक्षक अभिषेक त्रिवेदी ने बताया कि मनकापुर स्टेशन पर ट्रेन 7.46 पर पहुँची जिसे लाइन क्लीयर होने के बाद यहां से रवाना किया गया। ये ट्रेन सात जुलाई से गोरखपुर से चलकर मनकापुर-अयोध्या होते हुए लखनऊ तक जाया करेगी। यही ट्रेन शाम को लखनऊ से चलकर रात में 9.46 बजे मनकापुर होते हुए गोरखपुर तक जाएगी। रेलवे प्रशासन ने सात जुलाई को यात्री इकट्ठा करने का निर्देश दिया है। ट्रेन के मनकापुर रुकने पर यात्रियों के लिए उसकी एक बोगी खोल दी जाएगी, जिसमें लोग जाकर सेल्फी भी ले सकेंगे।
स्थानीय लोगों मे ट्रेन के चलने से काफी खुशी देखने को मिली। नगर पंचायत अध्य्क्ष दुर्गेश सोनी ने कहा कि यह गौरव की बात है कि गोंडा लोकसभा व मनकापुर विधानसभा से यह ट्रेन निकलेगी। इससे स्थानीय लोगों को प्रभु श्रीराम की नगरी होते हुए राजधानी लखनऊ आवागमन में सुविधा मिलेगी। मंडल अध्य्क्ष कमलेश पांडेय, सभासद वैभव सिंह, राजेश मौर्य, अखंड सिंह, अजय मिश्र, विजय मिश्र आदि लोगों ने ट्रेन के संचालन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।