GONDAकरनैलगंज परसपुर

गोंडा : सुरक्षा के लिए दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाएं व्यापारी

परसपुर गोंडा : थाना परसपुर परिसर में एसआई सभाजीत सिंह के नेतृत्व में शनिवार को व्यापारी बंधुओं, उद्यमियों सर्राफा व्यवसायियों की बैठक हुई। इसमें व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के साथ प्राथमिकता के आधार पर हल करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाएगा। सुरक्षा के लिए व्यापारी अपनी दुकानों, प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाएं । उन्होंने व्यापारियों को पुलिस की ओर से सुरक्षा का माहौल प्रदान करने का विश्वास दिलाया गया भौरीगंज तिराहे और चौराहे पर जाम की समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिलाया कोई भी किसी भी समय किसी भी प्रकार की समस्या व शिकायत पुलिस से कर सकता है ।जिसका गुणवत्तापूर्ण समाधान कराया जाएगा। साथ ही व्यापारी वर्ग से अपनी-अपनी दुकानों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें। साथ ही किसी संदिग्ध व्यक्ति आदि के दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि व्यापारियों के हित के लिए पुलिस प्रशासन सदैव तत्पर है। एसआई सभाजीत सिंह ने अपने-अपने क्षेत्र में व्यापारियों के साथ सामंजस्य बनाकर कार्य करने की अपील की ताकि किसी प्रकार की समस्या न आने पाए। एसआई सभाजीत सिंह, उपनिरीक्षक वीरेंद्र मौर्या , मदन त्रिवेदी,वीरेंद्र शाही समेत परसपुर थाना क्षेत्र के व्यापार मंडल के पदाधिकारी, व्यापारी, उद्यमी अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button