उत्तरप्रदेश

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:00 बजे तक की प्रमुख मुख्य खबरें….

22.06.2023

➡️लखनऊ- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का प्रयागराज दौरा आज, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह प्रयागराज में करेंगे जनसभा, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन रहेंगे मौजूद, आज सुबह 11 बजे सघनगंज, सोरांव, प्रयागराज में जनसभा.

➡️लखनऊ- यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का आज का कार्यक्रम, बदायूं और बरेली के प्रवास पर रहेंगे भूपेंद्र चौधरी,सुबह 11 बजे बदायं में प्रबुद्ध सम्मेलन में संवाद.

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आज का कार्यक्रम, गाजीपुर, जौनपुर,आजमगढ़ में करेंगे जनसभाएं, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह आजमगढ़ में करेंगे जनसभा, जौनपुर में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी करेंगी जनसभा.

➡️लखनऊ- अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग योगा महोत्सव में शामिल होगें जल शक्ति मंत्री, आज आयोजित कार्यक्रम में शामिले होंगे स्वतंत्र देव सिंह ,सुबह 6.30 बजे कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग.

➡️लखनऊ- यूपी पुलिस ने योग के माध्यम से दिया संदेश, योग आसनों के माध्यम से बताए फायदे, ‘अनुश-आसन’ के माध्यम से गिनाए फायदे, लाल सिग्नल होने पर सांस धीरे अंदर लेने को कहा, पीला निशान होने पर चित्त स्थिर करने को कहा, ग्रीन सिग्नल होने पर धीरे-धीरे सांस छोड़ते हुए आगे बढ़ने को कहा, सड़क पर ग्रीन सिग्नल होने पर आगे बढ़ने को कहा, संयमित गति से वाहन चलाने को बताया स्वास्थ्य के लिए लाभदायक.

➡️लखनऊ- बारात में जा रही दूल्हे की कार डिवाइडर से टकराई, डिवाइडर में रेडियम पट्टी न होने से हुआ हादसा, हादसे में ड्राइवर को आई गंभीर चोट, बाल-बाल बचा दूल्हा, 10 मिनट बाद दूसरी गाड़ी भी डिवाइडर से टकराई, कार में बैठी दो महिलाएं व बच्चे हुए घायल, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, अलीगंज क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम जोन 3 ऑफिस का मामला.

➡️लखऩऊ – लखनऊ में हुई दो बड़ी लूट का खुलासा, दो लूट में शामिल पांच लुटेरे भी पकड़े गए,पांच लुटेरों के पास से रकम भी बरामद हुई, क्राइम टीम और क्राइम ब्रांच के नेतृत्व में कई जगह छापेमारी हुई, बीकेटी और नाका में हुई लूट का खुलासा, चार थानों की फोर्स और क्राइम टीम लगाई गई, डीजीपी ने पुलिस टीम को इनाम की घोषणा की.

➡️लखनऊ – अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला जेलों में हुआ योग,, तमाम जेल अधिकारी योग शिविर में हुए शामिल, पुलिस महानिदेशक कारागार एस एन साबत ने भाग लिया
कारागार मुख्यालय में हुआ आयोजन, संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान में भी हुआ आयोजन.

➡️लखनऊ- बिजली कटौती के खिलाफ AAP का आज विरोध प्रदर्शन , आज दोपहर 1.30 बजे शक्ति भवन पर प्रदर्शन करेंगे, बिजली कटौती,गर्मी में लोगों की मौत को लेकर प्रदर्शन, AAP के कार्यकर्ता शक्ति भवन पर आज प्रदर्शन करेंगे.

➡️गोरखपुर- सीएम योगी के दौरे का आज तीसरा दिन, सीएम लगा सकते है जनता दर्शन कार्यक्रम,, सीएम सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजन आज, सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में सीएम होंगे सम्मिलित, सुबह 10 बजे चंपा देवी पार्क मैदान में आयोजित होगा समारोह, वैवाहिक जोड़ों को आशीर्वाद देंगे सीएम योगी आदित्यनाथ,डेढ़ हजार गरीब बेटियों का होगा सामूहिक विवाह, प्रति विवाह पर सरकार 51 हजार रुपए खर्च करेगी.

➡️हाथरस – शॉर्ट सर्किट से टायर शोरूम में लगी भीषण आग, आग लगने से इलाके में मची अफरा-तफरी, लाखों रुपये कीमत के टायर जलकर हुए राख, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने पाया आग पर काबू, थाना कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के आगरा रोड का मामला.

➡️आगरा- मंदिर स्थल पर कब्जे का प्रयास , दंबग द्वारा जबरन कब्जे का किया जा रहा प्रयास , मन्दिर महंत ने एसडीएम से की लिखित शिकायत , एसडीएम ने पुलिस को जांच के दिये आदेश , पिढोरा थाना क्षेत्र के पिढोरा गांव का मामला.

➡️कानपुर- पुलिस ने इंटरनेशनल ठग गैंग का किया भंडाफोड़, ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, हंसपुरम निवासी व्यापारी से की थी 1 करोड़ की ठगी,. पुलिस गैंग के अन्य तीन सदस्यों की कर रही तलाश, नौबस्ता पुलिस के द्वारा की गई है कार्रवाई.

➡️अम्बेडकरनगर- ट्रैक्टर से खड़ंजा उखाड़ते वीडियो वायरल, सह खातेदारी की बाग में लगा था खड़ंजा, 23 साल पहले जिला पंचायत कोटे से हुआ था निर्माण, पट्टीदारी मामले में खड़ंजा उखाड़ने का आरोप, जैतपुर थानाक्षेत्र के गोपरी चांदपुर का मामला.

➡️रायबरेली- डिप्टी स्टेशन अधीक्षक महबूब अली सेवा से बर्खास्त, सीनियर मंडल परिचालन प्रबंधक कृष्णा कांत ने की कार्रवाई, महबूब अली पर ड्यूटी में लापरवाही और बैड कंडक्ट का आरोप, जिसके बाद महबूब अली को किया गया बर्खास्त .

➡️बागपत- पुलिस ने बाइक लूट का किया खुलासा, दो लुटेरों को किया गिरफ्तार, लूटी हुई बाइक व कार की बरामद, कोर्ट में पेशकर लुटेरों को पुलिस ने भेजा जेल , बागपत कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार.

➡️जालौन- कोतवाली पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में शराब, अवैध रूप से परचून की दुकान में बिक रही थी शराब , मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक व उपनिरीक्षक ने मारा छापा, 34 पेटी देशी शराब तथा 16 पेटी बियर हुई बरामद, जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैथ का मामला.

➡️सहारनपुर-एसएसपी ने दो थाना प्रभारियों को किया फेरबदल,एसएसपी डाक्टर विपिन ताड़ा ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए,दो थाना प्रभारियों को किया फेरबदल

➡️कौशाम्बी- शर्त लगाकर नदी पार करना बना जानलेवा,यमुना नदी तैरकर पार करने की युवक ने लगाई थी शर्त, मृत युवक ईट भट्टे में करता था काम , पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की कर रही तलाश, पश्चिम शरीरा थाना इलाके के डेढावल घाट का मामला.

➡️अमेठी – अनियंत्रित होकर बाइक सवार सड़क पर गिरा, हादसे में दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे का मामला.

➡️जसपुर- गुलदार ने महिला को बनाया निशाना, खेत में चारा लेने गई थी महिला, गुलदार के हमले से ग्रामीणों में दहशत, सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम, उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡️रुड़की- अनियन्त्रित होकर कार गंगनहर में गिरी, कार में कुल तीन लोग थे सवार, पुलिस और जल पुलिस ने सकुशल निकाला बाहर, बाईक सवार युवकों को भी कार ने मारी टक्कर, सभी घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती, पिरान कलियर थाना क्षेत्र का मामला.

➡️केदारनाथ- गर्भगृह की दीवारों पर सोने की परत का मामला , बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष ने उठाए सवाल, कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने जताई आशंका, कर चोरी की गणेश गोदियाल ने जताई आशंका, सरकार से गोदियाल ने एसआईटी जांच कराने की मांग की.

➡️देहरादून- चार धाम यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में उत्साह, चारधाम यात्रा बढ़ रही नए रिकॉर्ड की तरफ, दो माह में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 30 लाख के पार, चारधाम यात्रा अभी यात्रा चार महीने और चलेगी, पिछले साल यात्रा में 46 लाख श्रद्धालुओं ने किए थे दर्शन.

➡️दिल्ली- दिल्ली विद्युत नियामक आयोग के पद पर हुई नियुक्ति, राष्ट्रपति ने हाईकोर्ट के रिटायर जज उमेश कुमार को किया नियुक्त, नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना हुई जारी.

➡️दिल्ली- मणिपुर को लेकर बुलाई गई ऑल पार्टी मीटिंग, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई मीटिंग, 24 जून को मणिपुर की मौजूदा स्थिति पर होगी बैठक.

Related Articles

Back to top button