उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 7:30 बजे तक की प्रमुख मुख्य खबरें…..

20.06.2023

➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, लोकसभा चुनाव में यूपी की भूमिका बहुत बड़ी है-अखिलेश, भाजपा सरकार ने जनता को निराश,दुःखी किया है-अखिलेश, लोकसभा चुनाव में यूपी में बहुत बड़ा बदलाव होगा-अखिलेश, सपा के पास प्रदेश और देश को लेकर विजन है- अखिलेश, विकास का मॉडल है,गरीबों को आगे बढ़ाने का जज्बा है, समाजवादियों ने हमेशा पीड़ितों,गरीबों को न्याय दिलाया है, देश महंगाई, बेरोजगारी से परेशान और पीड़ित है-अखिलेश, यही जनता भाजपा को केन्द्र से बाहर करेगी- अखिलेश.

➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, फिल्म आदिपुरुष से यूपी में धार्मिक भावनाएं आहत-अखिलेश, यूपी में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया गया- अखिलेश, लेखक-निर्देशक के खिलाफ प्रदर्शन,विरोध हो रहा हैं-अखिलेश, ऐसी फिल्में भारतीय संस्कृति का अपमान कर रही-अखिलेश, ‘भाजपाई धर्म,मान्यताओं को फिल्मी प्रवक्ताओं से दूर रखे’, वो भारतीय समाज सहन नहीं करेगा- अखिलेश यादव.

➡️लखनऊ- पोलो क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, IG पीएसी मध्य जोन अपर्णा कुमार ने किया शुभारंभ, पीएसी मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन, पीएसी के जवानों ने प्रतियोगिता में लिया भाग, 22 जून को IG पीएसी मुख्यालय करेंगे समापन.

➡️लखनऊ- काकोरी शहीद स्मारक में होगा योगाभ्यास, 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास, डीएम सूर्यपाल गंगवा ने किया निरीक्षण, शहीद स्मारक में व्यवस्था का जायजा लिया, घास की कटाई,साफ सफाई,लेवलिंग के निर्देश.

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया ट्वीट, पीएम मोदी अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं-केशव, राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम का स्वागत करेंगे-केशव , ‘व्हाइट हाउस में ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा’, ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे’, ‘यह वैश्विक मंच पर भारत के बढ़ते प्रभुत्व का प्रमाण है’, प्रत्येक भारतीय के लिए यह गर्व का क्षण है-केशव.

➡️लखनऊ- स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही पर कार्रवाई जारी, डिप्टी CM ने अपर निदेशक देवीपाटन से मांगी रिपोर्ट, SDM ने CHC मनकापुर का किया था निरीक्षण, निरीक्षण में प्रभारी,स्वास्थ्य कर्मी मिले थे अनुपस्थित, अपर निदेशक देवीपाटन मंडल से 3 दिन में तलब की, रिपोर्ट प्राप्त होने पर दोषियों पर होगी कार्रवाई-ब्रजेश.

➡️लखनऊ- नगर आयुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण अभियान, लाइसेंस चेकिंग के साथ चला अतिक्रमण अभियान, 296 सदस्यीय टीम ने 20 दुकानों के लाइसेंस चेक किए, बालागंज, ठाकुरगंज, कैम्पवेल रोड पर चला अभियान
लाइसेन्स फीस भरने के लिए नोटिस दी गई, राजस्व निरीक्षक ने संचालकों से जुर्माना भी वसूला.

➡️लखनऊ- न्यू जनपथ बिल्डिंग में लिफ्ट फंसने का मामला, 12 छात्रों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, बच्चों का कराया गया चेकअप,सभी सुरक्षित-DCP, लिफ्ट की कैपेसिटी 6 से 7 लोगों की थी-डीसीपी, ज्यादा बच्चे होने से लिफ्ट रुक गई थी-डीसीपी, एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया-DCP, सभी बच्चों को घर वापस भेजा जा रहा है-DCP.

➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जाएंगे उत्तराखंड, अखिलेश यादव से मिले उत्तराखंड के सपा पदाधिकारी, उत्तराखंड में सपा प्रशिक्षण शिविर करेगी आयोजित, 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 2-3 सितंबर को होगा, पिथौरागढ़ में होगा सपा का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर.

➡️कानपुर- जनसभा में पीएम मोदी के कानपुर से चुनाव लड़ने की मांग उठी, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई ने पीएम से आग्रह किया, केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने जनसभा को संबोधित किया, ऊर्जा मंत्री ने जनसभा संबोधन में कांग्रेस पर निशाना साधा, कांग्रेस ने 60 सालों में देश को पीछे और खुद को आगे किया, राहुल गांधी विदेशों में जाकर देश की बुराई करते है- R.K सिंह, मोदी सरकार ने हर क्षेत्र में तीव्र विकास किया है-ऊर्जा मंत्री, बिजली कटौती समस्या को दूर करने के लिए प्रयास जारी है.

➡️सम्भल – गांव में दो लोगों ने लगाई अलग-अलग स्थानों पर फांसी, दोनों ग्रामीणों की हुई मौके पर ही मौत, पहले मृतक के घटना स्थल पर मौजूद थे दो लोग, दोनों लोगों पर लगाया जा रहा पिटाई करने का आरोप, ग्रामीण ने जंगल में पेड़ पर लटक कर लगाई फांसी, मृतक के परिजनों ने दूसरे युवकों पर लगाया पिटाई का आरोप, पिटाई से क्षुब्ध होकर फांसी लगाने का बताया जा रहा कारण, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, बहजोई कोतवाली के गांव सादातबाड़ी का मामला.

➡️फर्रुखाबाद- 3 दिन पूर्व युवक के साथ हुई लूटपाट का मामला, दबंग बदमाशों ने युवक के साथ की थी लूटपाट, तमंचे की बट से युवक के सिर पर किया था हमला, विरोध करने पर दबंगों ने दी थी जान की धमकी, पीड़ित युवक की शिकायत पर नहीं दर्ज हुआ केस, आरोपियों के डर से पीड़ित युवक,परिवार भयभीत, थाना मऊ दरवाजा के खारबंदी नगला का मामला.

➡️श्रावस्ती- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला दीवान का शव, श्रावस्ती एयरपोर्ट पर तैनात था मृतक दीवान, सिद्धार्थनगर का रहने वाला था धर्मेंद्र चौधरी, शव से बदबू आने पर पड़ोसियों को हुई जानकारी, लगभग 1 से 2 दिन पुराना बताया जा रहा शव, श्रावस्ती के नवीन मॉर्डन थाना का मामला.

➡️सोनभद्र- सुभासपा महासचिव अरविंद राजभर का बड़ा बयान, पूर्वांचल की 28 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे-अरविंद, सभी दल करना चाहते हैं सुभासपा से गठबंधन-अरविंद, 2022 में सपा 45 से 125 सीट तक पहुंची थी-अरविंद, 2024 में यूपी में SBSP की अहम भूमिका होगी-अरविंद.

➡️सहारनपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत का मामला, पुलिस कार्रवाई ना होने से ग्रामीणों में जताई नाराजगी, कलेक्ट्रेट के बाहर ग्रामीणों ने जमकर काटा हंगामा, 15 जून से लापता युवक का सड़क किनारे मिला था शव, परिजनों ने 2 युवकों पर नामजद रिपोर्ट कराई थी.

➡️अमेठी- विवादित जमीन का निरीक्षण करने पहुंची SDM, पुलिस के साथ जमीन का किया स्थलीय निरीक्षण, महीनों से चल रहे जमीनी विवाद का मामला, निरीक्षण के दौरान PWD अधिकारी भी रहे मौजूद , मुसाफिरखाना तहसील के लखनीपुर का मामला.

➡️कानपुर देहात – संदिग्ध परिस्थितियों में मिला मजदूर का शव, बंद पड़ी फैक्ट्री में पड़ा मिला मजदूर का शव, मजदूरों के शव को देख राहगीरों में मचा हड़कंप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली अकबरपुर के औद्योगिक क्षेत्र का मामला.

➡️कानपुर देहात – 2024 के आगाज के साथ बीजेपी ने तेज की तैयारियां, कानपुर देहात जिला मुख्यालय पर बीजेपी की सभा संपन्न, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने जनसभा को किया संबोधित, कई योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने स्वामी प्रसाद मौर्या पर किया पलटवार, स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी, अकबरपुर के माती मुख्यालय पर आयोजित हुई थी जनसभा.

➡️सम्भल – किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, किसी दूसरे के खेत में बटाई पर करता था फसल, फसल बंटवारे को लेकर खेत मालिक पर झगड़े का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव सादातबाड़ी का मामला.

➡️आगरा – ढाबा संचालक को खाने का पैसा मांगना पड़ा भारी, दबंगों ने ढाबा संचालक को जमकर पीटा, ईट-पत्थरों, सरियों से ढाबा संचालक को किया घायल, दबंगों ने मारपीट कर ढाबे से 9640 रुपये लूटे, थाना ट्रांसयमुना के शाहदरा चुंगी स्तिथ साईं ढाबा का मामला.

➡️कौशाम्बी- पइंसा गांव पहुंचे एसपी बृजेश श्रीवास्तव, मिशन शक्ति कार्यक्रम में शामिल हुए एसपी, गांव की महिलाओं लड़कियों को दी जानकारी, सरकार की संचालित योजनाओं की जानकरी दी, बच्चों को मोबाइल का उपयोग करने से बचाने की अपील, कौशाम्बी के मोहब्बतपुर पइंसा में हुआ कार्यक्रम.

➡️आगरा – संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत से हड़कंप, कमरे के अंदर बेड पर पड़ा मिला शव, एक माह पूर्व हुई थी विवाहिता की शादी, घटना के बाद ससुराली घर छोड़कर फरार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना शमशाबाद के नवादा गांव का मामला.

➡️महराजगंज- वाहनों की चेकिंग के दौरान पकड़े गए युवकों से बड़ा खुलासा, पकड़े गए युवक किसानों के सामान की करते थे चोरी, निशानदेही पर कई कृषि उपकरण हुए बरामद, इंजन, 9 अदद ट्राली और 9 अदद पंखे बरामद, गिरफ्तार 5 युवकों पर पूर्व में कई गंभीर केस दर्ज, थाना कोल्हुई पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी.

➡️आगरा- किसानों की महापंचायत में हुआ फैसला, आगरा की सीमाओं को 22 जून को किया जायेगा जाम, किसानों की समस्याओं को लेकर किया जा रहा धरना, पंचायत स्थल पर एसडीएम के साथ पहुंचे एसीपी, महापंचायत में सैकड़ों की संख्या में किसान रहे मौजूद, बाह के नरहोली गांव मे पंचायत का हुआ आयोजन.

➡️वाराणसी – सारनाथ के गंज गांव में बंद मकान में मिला व्यक्ति का शव, 3 दिन से दरवाजा नहीं खोलने पर चचेरे भाई को दी सूचना, चचेरे भाई ने दरवाजा तोड़कर निकाला व्यक्ति का शव , ज्वेलरी का बिजनेस करता था मृतक नरेंद्र कुमार गांधी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के गंज गांव का मामला.

➡️अमेठी- कर्नाटक में बजरंगबली के नाम पर हुई भारी जीत, जीत के बाद अमेठी में बजरंगबली को भुनाने में जुटे कांग्रेसी, अमेठी के पूर्व सांसद ने राहुल गांधी का मनाया 53वां जन्मदिन, कांग्रेसियों ने 53 जगहों पर करवाया हनुमान चालीसा का पाठ, कर्नाटक के बाद अब हनुमान जी यूपी में करेंगे बेड़ा पार.

➡️एटा – नशे में धुत नामजद युवक ने दूसरे युवक को मारी गोली, मामूली कहासुनी के बाद नशेबाज युवक ने मारी गोली, पेट में गोली लगने से युवक की हालत गंभीर, घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सक ने किया रेफर, सकीट थाना क्षेत्र के गढ़िया यादगारपुर का मामला.

➡️ललितपुर- युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मौत का मामला,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी से मौत होना बताया कारण,परिजनों ने दो लोगों पर लगाया था हत्या का आरोप,नाराज परिजनों ने शव को लेकर किया प्रदर्शन,शव रखकर नेशनल हाईवे जाम करने का किया प्रयास,पुलिस ने अपने सामने कराया मृतक का दाह संस्कार,सदर कोतवाली क्षेत्र के चौकबाग का मामला.

➡️कानपुर- फुटपाथ किनारे खुले में बेचे जा रहा मीट,मीट की दुकानों को देख भड़की मेयर प्रमिला पांडेय,साकेत नगर पराग डेयरी के पास बेचा जा रहा था मीट,मेयर ने मीट विक्रेताओं को जमकर लगाई फटकार,नगर निगम अधिकारियों, पुलिस को बुला हटवाई दुकानें.

➡️बदायूं – तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर,बाइक सवार महिला समेत तीन लोग घायल,आनन-फानन में पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा,उघैती थाना क्षेत्र के चाची पुर गांव का मामला.

➡️सहारनपुर- कॉपरेटिव बैंक चेयरमैन के चुनाव का पर्चा कैंसिल ,कलेक्ट्रेट में विनय कुमार का पर्चा हुआ कैंसिल,पर्चा कैंसिल होने पर किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन,प्रदर्शन को संबोधित करते हुए किसान नेता ने कहा,‘शासन प्रशासन की हठधर्मिता आसमान को छू रही है’,हम बाबा टिकेत साहब के सच्चे सिपाही हैं- किसान नेता,संघर्ष करने से कभी पीछे नहीं हटेंगे- किसान नेता,सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएम, एसएसपी
यूनियन के पदाधिकारियों के साथ की मीटिंग ,विनय कुमार का पर्चा बहाल भी करवाया.

➡️ललितपुर- ललितपुर में बिजली विभाग के प्रबन्ध निदेशक ने की बैठक ,प्राथमिकता पर उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध कराएं- प्रबंध निदेशक,उपभोक्ताओं का फोन रात में भी रिसीव होना चाहिए- प्रबन्ध निदेशक,आम जनता से अपील, मीटर लगवाकर जुर्माने से बचें- प्रबन्ध निदेशक,मात्र 100 रुपए में ही जोड़ा जाएगा कटा हुआ कनेक्शन- प्रबन्ध निदेशक,चेकिंग के दौरान विद्युत कर्मी आई कार्ड लेकर ही जाएं- डीएम,जर्जर बिजली तारों को तत्काल बदलवाना सुनिश्चित करें- डीएम

➡️सहारनपुर- ज्वेलर्स की दुकान पर मारपीट का वीडियो वायरल ,मारपीट के मामले में बिहारीगढ़ पुलिस ने केस किया दर्ज,ज्वेलर्स ने पुत्रवधू के साथ मारपीट कर घर से निकाला बाहर,प्राची अपने मायके देहरादून से अपनी ससुराल में आयी थीं,पीड़ित प्राची वर्मा की तहरीर पर थानाध्यक्ष ने केस किया दर्ज,थाना बिहारीगढ़ के कस्बा बिहारीगढ़ की घटना.

➡️सोनभद्र – तेज धूप और गर्मी, लू की चपेट में आए 2 पुलिसकर्मी,डायल 112 में तैनात दीवान की हीट स्ट्रोक से हालत बिगड़ी,दीवान को अस्पताल में कराया गया भर्ती, इलाज जारी,विंढमगंज थाने के उपनिरीक्षक की हीट स्ट्रोक से हालत बिगड़ी,अस्पताल में भर्ती के बाद वाराणसी किया गया रेफर,दोनों थाना के प्रभारी पहुंचे अस्पताल ,जाना हाल.

Related Articles

Back to top button