उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 6:30 बजे तक की प्रमुख मुख्य खबरें..

01.06.2023
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,सशक्तिकरण का माध्यम बनेगी परिवार आईडी-CM, परिवार आईडी से बढ़ेगी व्यवस्था में पारदर्शिता-CM,हर पात्र परिवार पाएगा योजनाओं का लाभ-सीएम,फैमिली पासबुक भी होगी तैयार-सीएम योगी,देख सकेंगे किन-किन योजनाओं का मिला लाभ-CM,परिवार आईडी के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार-CM,अब तक मिले 78 हजार आवेदन-सीएम योगी,हर परिवार की होगी खास आईडी-सीएम योगी,हर परिवार को रोजगार का लक्ष्य होगा पूरा-सीएम,यूपी में परिवार इकाइयों का लाइव डेटाबेस-सीएम.

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी ने की मानव संपदा पोर्टल की समीक्षा,हर सुविधा का ध्यान रखेगा मानव संपदा पोर्टल-CM,पोर्टल की उपयोगिता बढ़ाने को दिए दिशा-निर्देश,पोर्टल से ही होगी 2022-23 की APAR प्रक्रिया-CM,सुगम क्रियान्वयन के लिए गठित होगा अनुभाग-CM,वर्तमान में 83 विभाग,14 लाख से अधिक कर्मचारी-CM,सभी कार्मिकों की ई-सर्विस बुक भी तैयार की जाए-CM.

➡लखनऊ- नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा का बयान,प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार ने शुरू किया कार्य-शर्मा,निर्वाचित प्रतिनिधि नगर विकास परिवार के बने अंग-शर्मा, नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों की कल होगी कार्यशाला-शर्मा,योजनाओं के प्रति अभिरुचि पैदा करने के लिए आयोजन,प्रदेश के 762 निकायों के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे-शर्मा.

➡लखनऊ- राजधानी में शव मिलने का सिलसिला जारी,संदिग्ध हालत में युवत शोएब का मिला शव,17 मई से लापता था मृतक शोएब अली,पुलिस ने गोताखोरों की मदद से निकाला शव,मृतक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,ठाकुरगंज के युवक का शव मड़ियांव में मिला.

➡लखनऊ- बिजली चेकिंग करने गई विद्युत टीम पर हमला,अवर अभियंता अंकुश मिश्रा और टीम पर हमला,संविदाकर्मी नफीस, हरगोविंद, सोहन पर हमला हुआ,अवैध मीटर लगाकर की जा रही थी विद्युत चोरी,आरोपी मो.शोएब,शहाबुद्दीन, सरफुद्दीन ने किया हमला,हमले में बिजली कर्मियों और अफसरों को आई चोटें,मड़ियांव थाने में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज,मड़ियांव के डिग्रियां आईआईएम रोड की घटना.

➡अयोध्या- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे अयोध्या, पूरा बाजार सीएचसी का किया निरीक्षण, डिप्टी सीएम ने अमृत सरोवर का किया उद्घाटन, पूरा ब्लॉक के सरायरासी गांव में किया उद्घाटन, सरेठी में बने उप स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, सरेठी से अयोध्या धाम पहुंचे बृजेश पाठक, महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव समारोह में पहुंचे, महंत नृत्य गोपाल दास से लिया आर्शीवाद, डिप्टी सीएम अयोध्या सर्किट हाउस में करेंगे रात्रि विश्राम.

➡लखनऊ- बुजुर्ग से दुर्व्यवहार,थप्पड़ मारने के आरोपी बाबू पर कार्रवाई, आरोपी बाबू को परिवहन आयुक्त कार्यालय से किया संबद्ध, परिवहन मंत्री ने सोशल मीडिया से लिया संज्ञान,कार्रवाई की, ऐसे घटनाक्रम से विभाग की छवि धूमिल हुई है-दयाशंकर , यह कृत्य अत्यन्त गम्भीर प्रकृति का है-दयाशंकर सिंह.

➡गाजियाबाद- गाजियाबाद से बेहद चौकाने वाली बड़ी खबर,गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट का कारनामा,कमिश्नरेट में पुलिस अधिकारों का बड़ा दुरुपयोग,शांतिभंग की आशंका में 535 लोगों को जेल भेजा,धारा 107,116,151 में रिकॉर्ड तोड़ जेल भेजा,गाजियाबाद पुलिस की एकतरफा कार्रवाई,सुनवाई नहीं,अपर जिला जज ने पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजा,हाईकोर्ट, सुप्रीमकोर्ट के आदेशों का हवाला दिया,कमिश्नरेट के कार्यपालक मजिस्ट्रेट सुनवाई नहीं करते,हाईकोर्ट, सुप्रीमकोर्ट का आदेश नहीं मानती गाजियाबाद पुलिस, कमिश्नरेट में 107,116,151 की सुनवाई पुलिस के पास,भारी जमानत राशि और कोर्ट में सुनवाई नहीं होती,गाजियाबाद जेल में 40% बंदी सिर्फ शांतिभंग वाले,अपर जिजा जज के पत्र से हड़कंप मचा है,हाईकोर्ट भी इस मामले का संज्ञान ले सकता है,निर्दोषों को जेल भेजने में कई पुलिस कमिश्नरेट आगे,कई पुलिस कमिश्नरेट में जेल भेजो अभियान चल रहा है, पुलिस कमिश्नरेट में मजिस्ट्रेट की पावर मिली है.

➡उन्नाव- जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का बयान,एसटीपी प्लांट चालू होने से मिलेगा लाभ-स्वतंत्र देव, गांव गरीब, किसानों को लाभ मिलेगा- स्वतंत्र देव, सिंचाई की भी सुविधा होगी- स्वतंत्र देव सिंह, पहले 5 बजे बेटियां घर से नहीं निकल पाती थीं-मंत्री,योगी के नेतृत्व में राज्य में परिवर्तन आया है- स्वतंत्र देव,करोड़ों लोगों को सम्मान किसने दिलवाया-स्वतंत्र देव, करोड़ों लोगों को बिजली कनेक्शन किसने दिलवाया- मंत्री, कानून अपना काम करता है, कोर्ट अपना काम करती है- मंत्री, ये न्याय है और लोगों को भरोसा करना चाहिए- मंत्री, कानून और कोर्ट पर भरोसा करना चाहिए- मंत्री.

➡मिर्जापुर- मां विंध्यवासिनी स्वशासी मेडिकल कॉलेज से भेजा गया , मेडिकल कॉलेज से 17 कर्मचारियों को भेजा मूल तैनाती पर, लगातार मिल रहे शिकायत पर हुई बड़ी कार्रवाई, एक डॉक्टर समेत 16 कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई, निकाले गए सभी कर्मचारियों को भेजा मूल तैनाती पर, भ्रष्टाचार पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का बड़ा प्रहार, सर्जरी के डॉक्टर विकास सिंह पर भी हुई कार्रवाई.

➡हरदोई- बाबूजी कल्याण सिंह प्रतिक्षालय का हुआ लोकार्पण, उपेन्द्र तिवारी स्मृति सभागार का भी हुआ लोकार्पण, ब्लॉक प्रमुख भवन का भी किया गया लोकार्पण , उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी ने किया लोकार्पण, भवन के लोकार्पण में सांसद जयप्रकाश हुए शामिल , शाहाबाद ब्लॉक में बने मनभावन भवन का मामला.

➡सहारनपुर- स्पा सेंटर,होटलों पर पुलिस ने की बड़ी छापेमारी , 40 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी से मचा हड़कंप, दर्जनों युवक-युवतियां को आपत्ति जनक स्थिति में पकड़ा , कई बड़े स्पा सेंटर पर मिली आपत्तिजनक वस्तुएं, दर्जनों युवक युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लिया, पुलिस सभी को थाने लाकर कर रही पूछताछ

➡कौशाम्बी- सिराथू चेयरमैन को मिली जान से मारने की धमकी, चेयरमैन भोला यादव को मिली जान से मारने की धमकी, चुनावी रंजिश को लेकर अभिषेक यादव ने दी धमकी, चेयरमैन की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, सैनी थाना के नगर पंचायत सिराथू का मामला.

➡आगरा- बटेश्वर मंदिर के पुजारियों पर गंभीर आरोप, दर्शन के बाद श्रद्धालुओं से जबरन मांगे जाते हैं पैसे, पैसे न देने पर पुजारी करते हैं दुर्व्यवहार, औरैया का श्रद्धालु हुआ दुर्व्यवहार का शिकार, पीड़ित ने शिकायती प्रार्थना पत्र तहसीलदार को दिया, बाह के धार्मिक स्थल बटेश्वर का मामला.

➡हरदोई- पारिवारिक विवाद में युवक ने फांसी लगाकर दी जान,पत्नी,ससुर की प्रताड़ना से तंग आकर उठाया कदम, पत्नी को ससुराल भेजने गए युवक को धमकाया था,ससुरालियों ने गाली गलौज कर युवक को धमकाया. बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के तरौली गांव की घटना.

➡ललितपुर- संदिग्ध हालत में वद्धा का शव मिलने का मामला, बदमाशों पर हत्या के बाद लूटपाट का लगाया था आरोप, पुलिस ने लूटपाट की घटना से किया था इंकार, अज्ञात पर हत्या का मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया था, नाराहट थाना के झरावटा गांव का मामला.

➡मेरठ- बिजली चोरी पकड़ने पर जेई ने मांगी रिश्वत, केस दर्ज कराने के बजाय जेब गर्म करने का खेल, 50 हजार रिश्वत लेने की SE ने की जांच, आरोपी पाया जेई नरदेव गौतम सस्पेंड, सहारनपुर के किशनपुरा इलाके में हो रही बिजली चोरी.

➡शाहजहांपुर- युवक को एक दर्जन दबंगों ने डंडों से पीटा, युवक को डंडों से पीटते वीडियो हुआ वायरल, मामूली विवाद पर दबंगों ने युवक जमकर पीटा, युवक की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती, सदर बाजार क्षेत्र के शहबाजनगर की घटना.

➡कन्नौज- डीएम-एसपी ने जिला जेल का किया निरीक्षण, दोनों अफसरों ने बैरकों का किया निरीक्षण, मेस, हॉस्पिटल में देखी सफाई व्ययवस्था, डीएम-एसपी ने बंदियों की जानी समस्याएं, बीमार बंदियों को बेहतर चिकित्सा के दिये निर्देश.

➡आगरा- अज्ञात लोगों ने बारातियों पर बोला हमला, बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी डंडों से पीटा , 3 लोग गंभीर रूप से घायल,अस्पताल में भर्ती, अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आगरा के एत्माउद्दौला क्षेत्र का मामला.

➡कौशाम्बी- दुष्कर्म के अभियुक्त को कोर्ट ने सुनाई सजा, एडीजे 7 की कोर्ट ने पॉक्सो एक्ट में सुनाई सजा, 20 वर्ष का कारावास,20 हज़ार का अर्थदंड लगाया,कौशाम्बी के कड़ा धाम थाना क्षेत्र का मामला.

➡सहारनपुर- भ्रष्टाचार के आरोप में जेई नरदेव सिंह गौतम सस्पेंड, किशनपुरा बिजली घर पर तैनात नरदेव सिंह गौतम, भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद विभाग ने किया निलंबित.

➡गाजियाबाद- सरेशाम एक शख्स को मारी गयी गोली, गोली मारकर बदमाश मौके से हुए फरार, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती, लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के जवाहरनगर की घटना.

➡बदायूं- गंगा स्नान के दौरान बच्चे की डूबने से मौत, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को निकाला, सहसवान कोतवाली के शुकुर्रा गंगा घाट का मामला.

➡हरदोई- रामतारा श्मशान घाट के जीर्णोद्धार की मांग, मिश्रिख सांसद अशोक रावत को सौंपा ज्ञापन, संडीला नगर के रामतारा शमशान घाट का मामला , जीर्णोद्धार कराए जाने के लिए डीएम को लिखा पत्र.

➡कानपुर देहात-संदिग्ध हालत में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत,कानपुर – दिल्ली रेलवे लाइन पर हुआ हादसा,स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस,शिवली के पोल नम्बर 1048/19-21 की घटना.

➡फिरोजाबाद-दिव्यांग महिला की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत,ससुराल से मायके बेकारसखा जा रही थी महिला,शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन की घटना.

➡महाराष्ट्र- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बड़ा फैसला, अहमदनगर का नाम बदलकर अहिल्या नगर किया , अब अहिल्यानगर से जाना जाएगा अहमदनगर.

➡दिल्ली- दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई को दिया आदेश, रेप के मामले में वीरेंद्र देव दीक्षित की गिरफ्तारी के आदेश, महिलाओं से रेप के आरोपी वीरेंद्र देव को गिरफ्तार करें-HC, अध्यात्म की शिक्षा देने के नाम पर शोषण का आरोप, महिलाओं-लड़कियों के साथ रेप-शारीरिक शोषण का आरोप, CBI ने 3 जनवरी 2018 को दर्ज किया था मामला, रोहिणी में आध्यात्मिक आश्रम का संस्थापक है वीरेंद्र देव, कोर्ट ने 6 में जांच रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिए.

➡दिल्ली- 2022-23 GDP वृद्धि के आंकड़ों पर पीएम का ट्वीट,PM मोदी GDP के आंकड़ों पर संतोष व्यक्त किया,हमारी अर्थव्यवस्था के आशाजनक प्रक्षेपवक्र-पीएम,हमारे लोगों के तप का उदाहरण है- पीएम

Related Articles

Back to top button