उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 8:30 बजे तक की प्रमुख मुख्य खबरें…

16.06.2023

➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना,भाजपा की गलत नीतियों ने देश को खोखला किया-अखिलेश,नोटबंदी,GST की जटिलताएं,भ्रष्टाचारी टैक्स तंत्र- अखिलेश,’सरकारी उत्पीड़न से करोड़पतियों का मोह भंग हो रहा है”,केन्द्र सरकार अपने समर्थकों के लिए नीतियां बना रही है,’हर साल हजारों करोपति भारत छोड़कर जा रहे है-अखिलेश,कारोबागी दूसरे देशों में कारोबार शिफ्ट कर रहे हैं-अखिलेश’,पिछले साल 7500 से अधिक करोड़पतियों ने देश छोड़ा है,”इस साल अभी तक 6000 करोड़पति भारत छोड़ चुके है’,जनता को धोखा देने का ये प्रयास शर्मनाक है-अखिलेश.

➡️लखनऊ- फाजिलनगर पंचायत कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन, नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने किया उद्घाटन, डबल इंजन सरकार बिना भेदभाव के कर रही कार्य- शर्मा, सबका साथ सबका विकास योगी सरकार का मूलमंत्र-शर्मा,158.43 लाख रूपये की लागत से किया गया निर्माण-शर्मा,कार्यालय किसी व्यवस्था के संचालन का केंद्र होते हैं-शर्मा,निकाय के विकास कार्यों का प्रस्ताव शीघ्र बनाकर भेजे-शर्मा.

➡️लखनऊ- सुबंशीपुर के मजरा राजापुर गांव में लगी आग, गांव में आग लगने से ग्रामीणों में मचा कोहराम, कई किसानों के मवेशी और अनाज जलकर राख, भीषण आग लगने से कई वाहन जलकर राख, 45 बकरियां, 35 बोरी अनाज, 1 बाइक जली, दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में लगी, पुलिस आग लगने के कारणों की कर रही जांच, इटौंजा थाना क्षेत्र के मजरा राजापुर की घटना.

➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, यूपी में बिजली विभाग की बत्ती गुल है-अखिलेश, बुजुर्ग,बीमार,बच्चे,विद्यार्थी,बिन पानी महिलाएं त्रस्त हैं, सपा शासन में उत्पादन,संप्रेषण,वितरण में बढ़ोतरी हुई थी, उसमें भाजपा सरकार ने कुछ भी नहीं जोड़ा- अखिलेश, जो सपा से मिला उसकी देखभाल न कर पाए-अखिलेश.

➡️कौशाम्बी- शूटर अब्दुल कवि के गांव में पुलिस ने किया पैदल मार्च, माफिया अतीक अहमद का शूटर है अब्दुल कवि , पुलिस और PAC के जवानों ने किया पैदल मार्च, माइक से सीओ ने ग्रामीणों को दिए आवश्यक निर्देश , अनावश्यक किसी से भी विवाद नहीं करने की अपील, पैदल मार्च के दौरान कई घरों की ली गई तलाशी , -सराय अकिल थाना क्षेत्र के भखंदा गांव का मामला.

➡️फर्रुखाबाद- महिला को गाली गलौज का विरोध करना पड़ा महंगा , दबंग पति-पत्नी ने महिला के साथ जमकर मारपीट की, गाली गलौज का विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट, महिला को बेरहमी से पीटते पति-पत्नी का वीडियो वायरल , दंपति की मारपीट से महिला के सिर में आई गंभीर चोटें , घायल अवस्था में महिला को सीएचसी में कराया भर्ती , मोहम्मदाबाद क्षेत्र के नगला बलिया गांव का मामला.

➡️मुजफ्फरनगर-  भाजपा नेता की 11 करोड़ की संपत्ति कुर्क,4 बार निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख रहे अनिल राठी,2003 में दर्ज हुए मुकदमे में हुई बड़ी कार्रवाई,11 करोड 17 लाख 30 हजार की संपत्ति कुर्क,पेट्रोल पंप, 87 बीघा बाग, 1 कॉलेज ग्राउंड सीज,शराब के ठेके पर नकली शराब बेचने का था केस,14 (1) के तहत गैंगस्टर में पुलिस ने की कार्रवाई,बदमाश सुशील मूंछ पर भी हो चुकी है कार्रवाई,मुजफ्फरनगर के 8 स्थानों पर हुई बड़ी कार्रवाई.

➡️आगरा- पुलिस ने किया बड़ी चोरी का खुलासा, बॉयफ्रेंड के साथ युवती ने की थी चोरी, आकाश, चेतन, युवती, सहित 3 गिरफ्तार, मौसी की बेटी के बॉयफ्रेंड ने की थी चोरी, शु मटेरियल व्यापारी के यहां चोरी हुई थी, नगदी सहित लाखों की ज्वैलरी भी बरामद, थाना शाहगंज शिवाजी नगर का मामला.

➡️कानपुर देहात- आधा दर्जन दबंगों ने बीच चौराहे पर 2 राहगीरों को पीटा, अज्ञात राहगीरों को पीटकर मौके से दबंग हुए फरार, नए कोतवाल के आने से दबंगों की दबंगई शुरू, बीच चौराहे पर गार्डों के सामने राहगीरों को पीटा, पिटाई से दो राहगीर युवक गंभीर रूप से हुए घायल, थाने पहुंचे तो राहगीरों को ही पुलिस ने थाने में बैठाया, कोतवाली रसूलाबाद कस्बा के चौराहे का मामला.

➡️बरेली- मौलाना तौकीर रजा का विवादित बयान आया सामने, तौकीर रजा ने लव जिहाद को बताया भगवा लव ट्रैप, उत्तराखंड में मुसलमानों के पलायन के मुद्दे पर बोले, हमने भी हाथों में चूड़ियां नहीं पहन रखी है- तौकीर रजा, हमे मजबूर मत करो,उत्तराखंड जाकर सरकार का घेराव करेंगे, मुसलमान यूसीसी की मुखालफत न करे- तौकीर रजा.

➡️शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, तेज रफ्तार बोलेरो और बाइक में हुई जोदार टक्कर, बाइक सवार दंपति और 11 साल के बच्चे की मौत, भीषण हादसे के बाद बोलेरो कार खाई में पलटी, हादसे में बोलेरो सवार 10 लोग गंभीर रूप से घायल, थाना जलालाबाद के याकूबपुर चौराहे के पास की घटना.

➡️जालौन- जालौन में लव जिहाद का मामला आया सामने,नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर भगाने का प्रयास,युवकों ने नाबालिग को भगाने का किया प्रयास,परिजनों ने नाबालिग को सकुशल किया बरामद,नाबालिग को भगाने वाले लड़कों की हुई पिटाई,पिटाई से एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल,युवक मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं,आरोपियों को परिजनों ने पुलिस के हवाले किया,कोंच कोतवाली के गोखले नगर इलाके का मामला.

➡️अयोध्या- सपा के पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे ने की प्रेसवार्ता, पवन ने भाजपा सरकार पर लगाया लूट का आरोप, टैक्स में भारी वृद्धि को लेकर पवन पांडे बोले, जिनका टैक्स पहले 400-500 आता था- पवन पांडे, आज उनका टैक्स 14000, 26000, 46000 आ रहा , नगर निगम लगातार भ्रष्टाचार का अड्डा बनता जा रहा.

➡️फर्रुखाबाद – महिला के साथ दबंग परिवारजनों ने की मारपीट, महिला अकेली अपने घर पर ढो रही थी भूसा , भूसा फैलने पर दबंगों ने महिला से अभद्रता की, महिला ने दबंगों की गाली गलौज का किया विरोध, दबंगों ने घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट की, आधा दर्जन दबंगों ने महिला के साथ मारपीट की, महिला ने दबंगों के खिलाफ थाने में दी तहरीर, थाना कमालगंज क्षेत्र के किरतपुर का मामला.

➡️अम्बेडकरनगर- विद्युत पोल पर चढ़ ग्रामीण ने आत्महत्या की धमकी दी, तहसील कर्मचारियों,पुलिस के व्यवहार से आहत था ग्रामीण, जमीनी विवाद में किए जा रहे पक्षपात से नाराज था ग्रामीण, मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण को विद्युत पोल से उतारा, पलई कल्याणपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास का मामला.

➡️बागपत- एक माह पूर्व हुई महिला की मौत का मामला,पुलिस ने कब्र से निकाला महिला का शव,  शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,DM के आदेश पर कब्र से निकाला शव,महिला के ससुरालियों पर था हत्या का आरोप,बिनौली थाना क्षेत्र के पिछोकरा का मामला.

➡️बलिया- युवक की रोडवेज ड्राइवर से  जमकर मारपीट, ओवरटेक करने को लेकर युवक की हुई मारपीट, बाइक सवार युवक ने बस के अंदर मारपीट की, बस सवारों ने युवक को पुलिस के हवाले किया, कोतवाली चित्तू पांडे चौराहा के पास का मामला.

➡️कन्नौज – इंदरगढ़ के टुडपूरा में हुए ट्रिपल मडर का मामला, IG ने घटनास्थल पर पहुंचकर ली मामले की जानकारी, सीओ और पुलिस प्रशासन को दिए जरूरी दिशा निर्देश, युवक ने पत्नी, प्रेमी,6 माह के बच्चे की हत्या की थी, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के टुडपूरा गांव का मामला.

➡️अमरोहा- भाजपा के लाभार्थी सम्मेलन के दौरान हंगामा , सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता इस्तीफा देने पहुंचे, कार्रवाई से नाराज कार्यकर्ताओं में दिखा गुस्सा, लेखपाल पूजा को हटाने की मांग कर रहे कार्यकर्ता, गजरौला थाना क्षेत्र के ग्रांड प्लाजा होटल का मामला.

➡️कौशाम्बी- बीमारी ठीक करने के नाम पर धर्म परिवर्तन का खेल, चंगाई सभा कर रुपए का लालच देने का आरोप, चौकीदार की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया, राज कुमार सरोज समेत सहयोगियों पर केस दर्ज, मंझनपुर के अम्बावा पश्चिम गांव का मामला.

➡️बांदा- पति ने चाकू से गोदकर की पत्नी की हत्या की, मायके में चाकू गोदकर की पत्नी की निर्मम हत्या, पत्नी के मायके आने से नाराज पति ने की हत्या, आरोपी पति को पुलिस ने लिया हिरासत में, शहर कोतवाली के कहला गांव की है घटना.

➡️ललितपुर- धु-धुकर जली रोड किनारे खड़ी ओमनी गाड़ी, आग लगाने से अफरातफरी का मचा माहौल, फायर बिग्रेड ने  भीषण आग पर पाया काबू, कार जलकर राख, गाड़ी ने नहीं था कोई सवार, सदर कोतवाली क्षेत्र गोविंदनगर का मामला.

➡️फर्रुखाबाद – अंतर्जनपदीय लूट करने वाले गिरोह के 3 लोग गिरफ्तार, गिरोह के 3 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीनों अभियुक्तों के पास 1 बाइक,2 अवैध तमंचे बरामद, थाना मऊदरबाजा क्षेत्र के रोशनाबाद रोड से हुई गिरफ्तारी.

➡️मिर्जापुर- बोरे में भरकर फेंका गया मोर, शव से दुर्गध आने पर लोगों ने बोरे को खोला, मोर को देख वन विभाग को दी गई सूचना, वन विभाग ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मड़िहान थाना क्षेत्र के कलवारी खुर्द का मामला .

➡️बदायूं- अस्थाई गौशाला के गौवंश फसल का कर रहे नुकसान , गौशाला में भूख-प्यास से व्याकुल गौवंश, गौशाला के टैग लगे गौवंश खेतों घूम रहे आवारा, किसानों में प्रधान सचिव के प्रति रोष, म्याऊं ब्लॉक के नबीगंज का मामला.

➡️कानपुर- डीएम विशाख जी ने केडीए ऑफिस का किया निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान 32 कर्मचारी मिले अनुपस्थित, अनुपस्थित कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन कटेगा, डीएम विशाख जी के पास केडीए का है अतिरिक्त प्रभार.

➡️रायबरेली- युवक का शव मिलने से सनसनी,गंगा घाट पर मिला युवक का शव,गदागंज थाना क्षेत्र के गंगा घाट का मामला.

➡️बुलंदशहर- नीम के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, पुलिस ने पेड़ से युवक का शव को उतारा,शिकारपुर में पहासू रोड पर चंबल घाटी का मामला.

➡️बदायूं – पेड़ गिरने से 1 महिला की मौत, 2 बच्ची घायल, एक बच्ची को नाजुक हालत में अस्पताल भेजा गया, उसैहत थाना क्षेत्र के निरा नगला गांव की घटना.

➡️ललितपुर- युवती ने तेल डालकर खुद को किया आग के हवाले, युवती की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती कराया, थाना नाराहट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोना का मामला.

➡️आगरा- घर में सांप निकलने से हड़कंप, बाथरूम के सिंक में फंसा सांप, वाइल्डलाइफ एसओएस ने किया रेस्क्यू, थाना छत्ता के बेलनगंज का मामला.

➡️कुशीनगर- सड़क किनारे मिला 32 वर्षीय युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मौत के कारणों का नहीं चल सका पता, रामकोला थाना क्षेत्र में मिला शव.

➡️फर्रुखाबाद – युवक के साथ गांव के ही दबंगों ने की लूट, युवक की बाइक,30 हजार रुपये लूटकर फरार, पुलिस पर फरियाद न सुनने का लगाया आरोप, थाना कमालगंज क्षेत्र के कुंड पुरा का मामला.

➡️चित्रकूट- संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध किसान की मौत, परिजनों ने लू लगने से मौत की आशंका जताई, पहाड़ी थाना क्षेत्र के खजुरिहा गांव का मामला.

➡️कौशाम्बी- यमुना नदी में स्नान के दौरान 3 युवक डूबे, गहरे पानी में डूबकर दो की मौत, एक युवक को गोताखोरों ने बचाया, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पिपरी के सेवढ़ा यमुना घाट पर हुआ हादसा.

➡️जालौन- यमुना नदी में नहाने गए 4 युवक नदी में डूबे,नदी में डूब रहे 3 युवकों को लोगों ने बचाया,नदी में डूबे 1 युवक की तालाश में जुटे गोताखोर,जालौन के कुठौंद थाना के यमुना नदी का मामला.

➡️कुशीनगर- संदिग्ध हालत में युवक का मिला शव,युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,रामकोला थाना क्षेत्र के रामपुर बगहां की घटना.

➡️हरिद्वार- लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी  में जुटी बीजेपी , तैयारी को लेकर जोड़तोड़ अभियान शुरू कर दिया, बीजेपी का सबसे ज्यादा फोकस हरिद्वार पर है, समर्थकों समेत बीजेपी की सदस्यता दिला रहे, कई कांग्रेसी नेताओं ने भी बीजेपी की सदस्यता ली.

➡️सितारगंज- मुस्लिम समाज के लोगों ने ज्ञापन भेजा, तहसीलदार के माध्यम से सीएम धामी को ज्ञापन भेजा, पुरौला में मुस्लिम समाज को प्रताड़ित करने का आरोप, लगभग 45 दुकानों में तोड़फोड़ की गई, उत्तरकाशी से जाने के लिए दबाव बनाने की सूचना , आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग.

➡️हरिद्वार- रुड़की बेलड़ा गांव में पंकज की मौत का मामला , दलित समाज ने सीबीआई जांच कराने की मांग की, पीड़ित परिजनों को एक करोड़ मुआवजा की मांग, सरकारी नौकरी दिए जाने की भी मांग, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग , विरोध कर रहे दलितों पर केस वापस लेने की मांग.

➡️दिल्ली- सरकारी स्कूलों का केजरीवाल सरकार कर रही कायाकल्प, सरकारी स्कूलों को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में कार्य, सरकारी गर्ल्स स्कूल के नए भवन का हुआ उद्घाटन, सीएम केजरीवाल,शिक्षा मंत्री आतिशी ने किया उद्घाटन, टीन शेड से शानदार बिल्डिंग में तब्दील हो रहे स्कूल, बच्चों को अच्छे माहौल में पढ़ने का अवसर मिल रहा, 1600 छात्राएं छठीं से 12वीं तक शिक्षा ले रही हैं-आतिशी, ढाई साल में बनकर तैयार हुआ नया स्कूल भवन-आतिशी, सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ 104 कक्षाएं हैं-आतिशी, हर मंजिल पर शौचालय ब्लॉक, लिफ्ट भी लगी है-आतिशी.

➡️दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने MP-MLA को दिए निर्देश, योग दिवस पर अपने क्षेत्र में बड़ा आयोजन करने के निर्देश, योग दिवस कार्यक्रम में 250 से ज्यादा बड़े नेता शामिल होंगे, केंद्रीय आयुष मंत्रालय गोवा में योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम, मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बड़ा आयोजन होगा, उपराष्ट्रपति जबलपुर में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल गोवा के पणजी में मौजूद रहेंगे, पीएम मोदी यूएन न्यूयॉर्क में योग कार्यक्रम में शामिल होंगे, गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में योग कार्यक्रम में रहेंगे, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोच्चि में योग कार्यक्रम में रहेंगे.

➡️दिल्ली- जल जीवन सर्वेक्षण में उत्तर प्रदेश टॉप पर,10 जिलों में 75-100% घरों में नल से पानी सप्लाई,24 जिलों में 50-75% घरों में नल से पानी सप्लाई,50% हाउस होल्ड टैप वॉटर कनेक्शन में यूपी 1 नम्बर पर,प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव ने दी जानकारी,समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव का बयान,अटल भूजल योजना में भी उत्तर प्रदेश नम्बर वन बना,जून महीने के अबतक के प्रदर्शन में यूपी नंबर वन राज्य.

➡️दिल्ली- उत्तर प्रदेश रालोद अध्यक्ष रमाशीष राय का बयान, लोकसभा चुनाव में सबको एक फ्रंट में आना है-राय, हमने नीतीश कुमार को समर्थन पत्र भेजा है-राय, 2024 में सपा-आरएलडी में गठबंधन रहेगा- राय, हम चाहते हैं सभी पार्टियां मिलकर चुनाव लड़े-राय, हम मुस्लिम वोटरों को भी साथ लेना चाहते हैं-राय.

➡️दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया ट्वीट, ‘जिनका इतिहास नहीं है,वो दूसरों के इतिहास मिटाने चले हैं’, नेहरु मेमोरियल लाइब्रेरी का नाम बदलने का कुत्सित प्रयास-खड़गे, पं.नेहरू जी की शख़्सियत को कम नहीं किया जा सकता-खड़गे, इससे ओछी मानसिकता,तानाशाही का परिचय मिलता है-खड़गे, ‘हिन्द के जवाहर’ का योगदान कम नहीं कर सकते- खड़गे.

Related Articles

Back to top button