उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर शाम 6:30 बजे तक की प्रमुख मुख्य खबरें.. 10.01.2024

लखनऊ।
➡लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए इस दिन की सभी परीक्षाएं स्थगित की।

➡विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी स्थगित परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम वेबसाइट पर किया जारी।

➡विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी सम्बद्ध 545 डिग्री कॉलेज को इस दिन उत्सव मनाने का दिया निर्देश ।

➡ शेखर न्यूज़ उत्तर प्रदेश

➡लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुलाई बैठक, सोशल मीडिया सेल,शिक्षक सभा की बैठक बुलाई , 2024 की तैयारी को लेकर सपा लगातार कर रही बैठकें, सोशल मीडिया पर प्रचार को लेकर बैठक में होगा मंथन, शिक्षकों के साथ भी बात करेगी समाजवादी पार्टी , विधान परिषद के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे अखिलेश.

➡शाहजहांपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ शाहजहांपुर पहुंचे, दिवंगत MLA मानवेंद्र सिंह के पैतृक गांव ढकिया परवेजपुर पहुंचे, दिवंगत विधायक के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए, सीएम ने दिवंगत विधायक के परिवार से मुलाकात की, मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, मंत्री जितिन प्रसाद भी रहे मौजूद , ददरौल विधानसभा से विधायक थे मानवेंद्र सिंह.

➡प्रयागराज- रोहित शुक्ला हत्याकांड का मामला , मामले में 3 को आजीवन कारावास की हुई सजा, इलाहाबाद विवि के पीसीबी छात्रावास में हुई थी हत्या, 2019 में रोहित शुक्ला की गोली मारकर हुई थी हत्या, आदर्श त्रिपाठी, नवनीत यादव, सौरभ विश्वकर्मा को सजा, बारा थाना अंतर्गत लोहार का रहने वाला था रोहित शुक्ला.

➡चित्रकूट – खून से लथपथ महिला का शव मिलने से हड़कंप, थाने के पास अर्धनग्न अवस्था में मिला महिला का शव, सिर को पत्थर से कूचकर हत्या करने की आशंका, शव के पास शराब की कई बोतलें भी बरामद हुईं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, बरगढ़ थाना क्षेत्र के कुल मजरा गांव की घटना.

➡वाराणसी – कांग्रेस का प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन, BHU IIT छात्रा के साथ गैंगरेप के खिलाफ प्रदर्शन, विनोद उपाध्याय एनकाउंटर के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन,कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, महिला उत्पीड़न के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश.

➡फतेहपुर – गुलाबी गैंग के प्रदर्शन का नहीं पड़ा बिजली विभाग पर असर, धू धूकर जला सुजानपुर गांव में रखा पुराना ट्रांसफार्मर,गांव के कई लोगों के टीवी, फ्रिज सहित अन्य उपकरण फुंके , गुलाबी गैंग की अध्यक्ष हेमलता कई बार कर चुकी हैं प्रदर्शन, बहुआ विकास खंड के सुजानपुर गांव का मामला.

➡नोएडा- सरिया माफिया रवि काना को पकड़ने को लेकर कार्रवाई, 1 साल में 100 करोड़ का टर्न ओवर भी पकड़ा गया , रवि काना के ढाई करोड़ रुपए भी कराए गए फ्रीज़ , रवि काना की लेनदेन की डायरी में कई अफसरों के नाम ,डायरी, हार्ड डिस्क से काना को संरक्षण देने वालों में हड़कंप, अफसरों और नेताओं को मोटी रकम देता था रवि काना , पुलिस ने अभी तक अफसरों, नेताओं से नहीं की पूछताछ , रवि काना, पत्नी, महिला मित्र की पुलिस कर रही तलाश , 300 करोड़ से अधिक की संपत्ति पुलिस कर चुकी जब्त.

➡नोएडा – नोएडा के भंगेल स्थित बर्तन की दुकान में लगी आग , दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख , दमकल विभाग की तीन गाड़ी ने पाया आग पर काबू, थाना फेस 2 इलाके का मामला.

➡देहरादून- उधम सिंह नगर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, गांधी पार्क से रुद्रपुर मैदान तक कर रहे रोड शो , रूद्रपुर से गांधी पार्क, रूद्रपुर मैदान तक रोड शो, नारी शक्ति वंदन महोत्सव’ में शामिल होंगे सीएम, रुद्रपुर स्थित गांधी पार्क में होगा कार्यक्रम.

➡हैदराबाद- नौसेना प्रमुख ने पहले स्वदेशी निर्मित ड्रोन का अनावरण किया, रक्षा क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भरता’ ने आज पंख लगा लिया, अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस इसका अनावरण किया गया, ड्रोन का अनावरण कर स्वदेशी तौर पर सौंप रहा है, 10 स्टारलाइनर मानवरहित हवाई वाहन यूएवी का निर्माण किया, 10 स्टारलाइनर एक उन्नत खुफिया, निगरानी में मदद मिलेगी, उन्नत खुफिया, निगरानी और 36 घंटे की सहनशक्ति, 450 किलोग्राम पेलोड के साथ टोही आईएसआर प्लेटफॉर्म क्षमता, नाटो के STANAG 4671 सभी मौसम के लिए उपयुक्त सैन्य मंच, हैदराबाद से पोरबंदर तक नौसेना के समुद्री अभियानों में शामिल, श्री डी. श्रीधर बाबू ने अदानी डिफेंस को बधाई दी.

➡दिल्ली- दिल्ली के गौतमपुरी में मर्डर का मामला , हत्या के बाद आरोपियों का CCTV वायरल , हत्या करके भाग रहे आरोपियों का वीडियो , पुलिस के पड़कने का वीडियो हो रहा वायरल, 3 नाबालिग समेत 5 लड़कों ने की थी हत्या , 22 वर्षीय युवक की हत्या कर भाग रहे थे आरोपी, बदरपुर थाना इलाके की गौतमपुरी का मामला.

➡दिल्ली- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की बैठक , जेपी नड्डा ने सभी महामंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी, सभी महामंत्रियों को सौंपी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, चुनाव को लेकर महामंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी.

➡दिल्ली- श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रही तैयारी , प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के दौरान तैनात रहेगी भारी फोर्स , अयोध्या एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात होंगे कमांडो, अयोध्या एयरपोर्ट पर तैनात होंगे 150 से ज्यादा कमांडो, 150 से ज्यादा CISF कमांडो होंगे तैनात,केंद्र ने दी मंजूरी.

➡दिल्ली- बीजेपी महामंत्री दुष्यंत गौतम का बयान , स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर बोले दुष्यंत गौतम, स्वामी प्रसाद के कारसेवकों पर दिए बयान पर बोले, दुष्यंत गौतम ने समाजवादी पार्टी पर कसा तंज, ‘अब तक पार्टी को कार्रवाई कर देनी चाहिए थी’, लेकिन पार्टी ने उन्हें महासचिव बना दिया- दुष्यंत, ‘अपने वोट के लिए स्वामी प्रसाद ऐसा बयान दिला रहे’, ‘स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान गठबंधन का बयान है’, आज सपा अराजक फैला रही है- दुष्यंत गौतम, ‘महामंत्री जो कहता है वह पार्टी का बयान होता है’, एक वोट को संतुष्ट करने के लिए कर रहे हैं-दुष्यंत.

➡दिल्ली- कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की बैठक, कांग्रेस के मोर्चा संगठन के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की बैठक, विभिन्न विभागों और प्रकोष्ठों के साथ भी की गई बैठकॉ,’भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई, आज दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में की गई बैठक.

Related Articles

Back to top button