07.08.2023
➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश विधानसभा के कार्य सूची दिनांक 7 अगस्त 2023,उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से, मानसून सत्र में हंगामे के आसार ,सरकार और विपक्ष एक दूसरे को जवाब देने को तैयार.
➡️लखनऊ- विधानमंडल के मानसून सत्र की आज से शुरुआत,विधानसभा में कार्यवाही के लिए नए नियम तय, मानसून सत्र में किया जाएगा पेश .
➡️लखनऊ- विधान भवन की भीतरी सुरक्षा व्यवस्था की गई चुस्त,दो जोन व सात सेक्टर में बांटी गई व्यवस्था, भारी पुलिस बल के साथ एटीएस कमांडो की रहेगी तैनाती, पांच सेक्टर में बांटी गई बाहरी सुरक्षा व्यवस्था,सुरक्षा के लिए भारी पुलिस अमला रहेगा मौजूद.
➡️महराजगंज- कृषि विभाग में बड़ा भ्रष्टाचार उजागर ,कृषि यंत्रों के अनुदान में करीब दो करोड़ का घोटाला,विभाग ने 10 फर्मों व 104 किसानों पर दर्ज कराया केस, फर्जी दस्तावेज लगाकर कृषि यंत्रों के अनुदान में फर्जीवाड़ा,. फर्जी बिल लगाकर करीब दो करोड़ रूपए का कराया भुगतान,कृषि विभाग के अधिकारियों की भूमिका की भी होगी जांच, कृषि अनुदान बिल अपलोड करने वाले बाबू पर भी संदेह ,वरिष्ठ सहायक अजित पटेल की तहरीर पर कार्रवाई.
➡️कन्नौज- खड़े ट्रक में रोडवेज ने मारी टक्कर,बस में सवार 1 दर्जन से ज्यादा सवारियां घायल , सूचना पर पहुंचे पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया,घायल सवारियों को पुलिस ने 100 सैया अस्पताल भेजा.
➡️रायबरेली- जहरीला पदार्थ खाने से युवक की हुई मौत, पारिवारिक कलह से परेशान चल रहा था मृतक, परिजनों के द्वारा युवक को पहुंचाया गया था जिला अस्पताल,जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई युवक की मौत,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में,शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर का निवासी था मृतक.
➡️कन्नौज – सड़क हादसे में कांवरिए हुए घायल,आवारा जानवरों के झुंड से टकराई कांवरियों की बाइक,हरदोई के संडीला के गांव सिरहेरी निवासी है सभी, घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, कन्नौज हरदोई बार्डर की घटना.,
➡️वाराणसी- ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे का मामला,ASI सर्वे को लेकर समय में तब्दीली की गई, सावन के सोमवार को देखते हुए समय में तब्दीली,आज सुबह 10 बजे से ASI सर्वे कमीशन की कार्रवाई शुरू होगी, सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे बाबा के दरबार, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए लिया गया बड़ा फैसला.
➡️बलरामपुर – पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार ने की बड़ी कार्रवाई, 62 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर, जनपद के विभिन्न थानों में तैनात थे सभी पुलिसकर्मी, आरक्षी व कम्प्यूटर ऑपरेटरों सहित कुल 62 पुलिसकर्मी पर एक्शन.
➡️सुल्तानपुर- सड़क हादसे में घायल युवक की मौत, इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय हुई मौत, घर के बाहर अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ था घायल,गोसाईगंज थानाक्षेत्र के इनायतपुर की घटना.
➡️बागपत- इस्टर्न प्रीफेरल एक्सप्रेस वे पर हुआ बड़ा हादसा,तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप के बीच हुई भिड़ंत,सड़क हादसे में पांच लोग हुए गंभीर रूप से घायल,राहगीरों ने सभी घायलों को अस्पताल में किया भर्ती,बागपत क्षेत्र के मविकला गांव के पास हुआ हादसा.
➡️बागपत- फारेस्ट ट्रेंडिंग कंपनी के नाम पर लाखों की ठगी,कंपनी के नाम पर युवक से 50 लाख रुपए की ठगी , एक साल में दोगुना करने के नाम से युवक से हुई ठगी,पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग, बडौत कोतवाली क्षेत्र में रुड़की निवासी युवक से ठगी.
➡️चित्रकूट- ई रिक्शा चालक और टेंपो चालक के बीच हुई मारपीट, सवारी बैठाने को लेकर हुई मारपीट,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल,एमपी के चित्रकूट नया गांव थाना क्षेत्र का मामला.
➡️कानपुर- सावन माह का पांचवा सोमवार आज,बाबा आनंदेशवर के धाम में लगा भक्तों का तांता,भक्तों का शिव मंदिरों में पहुंचने का सिलसिला जारी, पुलिस ने सुरक्षा के किए चाक चौबन्द इन्तजाम,शिव के जयकारों के गुंज रहे शिवालय.
➡️कानपुर- अधेड़ महिला की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या, बेटे पर लगा मां की हत्या का आरोप,मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, हत्या का आरोपी बेटा हुआ मौके से फरार,नौबस्ता थानाक्षेत्र के राजीव विहार इलाके की घटना.
➡️कन्नौज- पान न देने पर दुकानदार पर तानी रिवाल्वर,पान की दुकान पर दबंगई का वीडियो वायरल,पान देने से मना करने पर धमकी देकर गए दबंग,तिर्वा कोतवाली का बताया जा रहा वायरल वीडियो.
➡️कन्नौज- सोशल मीडिया पर युवक ने किया धमकी भरा पोस्ट,अवैध तमंचे के साथ पोस्ट की अपनी तस्वीर,पोस्ट में लिखा- 3 से 4 दिनों में कुछ भी हो सकता है,छिबरामऊ क्षेत्र का निवासी है युवक.
➡️चंदौली- छह दिनों से लापता है पुलिस कांस्टेबल कौशलेंद्र यादव,न्यायालय सुरक्षा ड्यूटी में तैनात था कांस्टेबल , सदर कोतवाली ने दर्ज की कांस्टेबल के गुमशुदगी की रिपोर्ट,लापता होने के बाद परिजन लगा रहे थाने का चक्कर, छह दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग,2019 में हुआ था पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर भर्ती ,रायबरेली के डलमऊ थानाक्षेत्र का निवासी है कांस्टेबल.
➡️बदायूं – अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा,कांवड़ियों के जत्थे में शामिल तीनों युवक,हादसे में तीनों युवकों की मौके पर हुई मौत ,पुलिस ने तीनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया ,बिनावर थाना क्षेत्र के बरेली मथुरा हाईवे की घटना.
➡️फिरोजाबाद- चार छात्रों की हुई अलीगढ़ से बरामदी, स्कूल सेंट रामास स्वामी नगर में पढ़ते है सभी,कोचिंग जाने की कहकर एक साथ हुए थे लापता,चार बच्चों के अचानक गायब होने से मचा था हड़कंप, सूचना पर शिकोहाबाद पुलिस ने अलीगढ़ स्टेशन से किया बरामद ,थाना शिकोहाबाद के स्वामी नगर मोहल्ला के निवासी है सभी .-
➡️देहरादून- देहरादून समेत सात जिलों में आज भारी बारिश के आसार,मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का येलो अलर्ट, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल में बारिश के आसार,चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में येलो अलर्ट जारी.
➡️देहरादून- राज्य की 7791 ग्राम पंचायतों का नए सिरे से होगा परिसीमन,ग्रामीणों की सहूलियत को देखते धामी सरकार ने लिया फैसला,शीघ्र ही प्रस्ताव राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में होगा पास,परिसीमन आयोग का गठन कर प्रक्रिया को बढ़ाया जाएगा , पंचायतों के परिसीमन की पहली बार अपनाई जाएगी प्रक्रिया.
➡️कोटद्वार- शिवराजपुर निवासी महिला के साथ 4 लाख की हुईं ठगी, पोस्ट ऑफिस में एफडी कराने के नाम पर हुईं ठगी,पीड़ित महिला ने पोस्टमास्टर के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर,पुलिस कर रही मामले की छानबीन.
➡️दिल्ली- हरियाणा क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद का उद्घाटन आज,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन,सुबह 10.30 बजे होगा पंचायती राज परिषद का उद्घाटन,
➡️दिल्ली- आज राज्यसभा में सर्विस बिल पेश करेंगे गृह मंत्री, आम आदमी पार्टी ने 3 लाइन का व्हिप जारी किया, सभी आप राज्यसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी, 7-8 अगस्त को सदन में मौजूद रहने का व्हिप जारी.
आज का पवित्र पंचांग एवं राशिफल