➡️लखनऊ- जल निगम के जेई के घर हुई चोरी का खुलासा,एलयू छात्र चोरी के 1 लाख रुपये के साथ अरेस्ट जेई की गाड़ी आरोपी छात्र के पिता चलाते थे,लखनऊ विवि में BSC कर रहे है आरोपी छात्र,गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने गिरफ्तार किया,चोरी के एक लाख रुपए और ज्वैलरी बरामद,सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी अरेस्ट.
➡️लखनऊ- थाना गौतमपल्ली पुलिस टीम को मिली सफलता,शैलेन्द्र पर दर्ज है गंभीर धाराओं में कई मुकदमे,वारदात को अंजाम देकर मुम्बई हो जाता था फरार,मार्टिनपुरवा की ओर जाने वाले तिराहे से गिरफ्तारी,आरोपी के कब्जे से एक चोरी की बाइक बरामद,आरोपी पर लखनऊ-रायबरेली में दर्ज है 6 मुकदमे.
➡️लखनऊ- पीजीआई ने इंडोक्राइन सर्जरी विभाग में 30 बेड बढ़ाए,थायराइड ट्यूमर,स्तन कैंसर के मरीजों को मिलेगी राहत,इंडोक्राइन और ब्रेस्ट सर्जरी में बेडों की संख्या 60 हुई,संस्थान निदेशक डॉ. आरके धीमान ने 44 बेड चालू किए,अब इन बढ़े बेड पर मरीजों की भर्ती कर इलाज होगा.
➡️लखनऊ- थाना निगोहां पुलिस टीम को मिली कामयाबी,2 शातिर वांछित लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े,1 अवैध देशी तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद.
➡️प्रयागराज- यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य जारी,258 केंद्रों पर 2 दिन में 30 लाख कॉपियों का मूल्यांकन,सवा लाख परीक्षकों ने दर्ज कराई उपस्थिति, जांची कापियां,यूपी बोर्ड के नए प्रशिक्षण कार्यक्रम से परीक्षकों में उत्साह,वायस रिकार्डर CCTV से यूपी बोर्ड कर रहा केंद्रों की निगरानी,स्टैटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में बंट रही है कापियां,पर्यवेक्षक कर रहे हैं मूल्यांकन केंद्रों का पर्यवेक्षण.
➡️प्रतापगढ़- कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पहुंचे ढकवा बाजार,निषाद पार्टी का विजन गरीब के हाथ में हो पावर-संजय,पहले सरकारों ने गरीब के नाम पर सिर्फ वोट लिए-संजय,मछुआ समाज को अछूत समझती थी पूर्व सरकारें-संजय,मछुआ समाज के लिए 6 हजार करोड़ का बजट-संजय,भाजपा सरकार ने निषाद समाज का बढ़ाया मान,मंत्री संजय निषाद ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां.
➡️दिल्ली- दिल्ली के रामलीला में किसानों का आना शुरु हुआ,किसान दिल्ली के रामलीला मैदान में आना शुरु हुए,संयुक्त किसान मोर्चा दिल्ली में आज महापंचायत करेगा, महापंचायत सुबह 10 बजे से रामलीला मैदान में होगी,किसान केंद्र सरकार के खिलाफ करेंगे महापंचायत,कल सुबह 10 से शाम 3.30 बजे तक महापंचायत,MSP की मांग पर रामलीला मैदान में महापंचायत.
➡️प्रयागराज- अतीक के गुर्गों के अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर,विधिक प्रक्रिया के बाद PDA आज से शुरू करेगा एक्शन,PDA की टीम अतीक के गुर्गों का अवैध निर्माण ढहाएगी,धूमनगंज और तेलियरगंज इलाके में होगा ध्वस्तीकरण,हत्याकांड में शामिल शूटरों के अवैध निर्माण होंगे ध्वस्त,बगैर पीडीए से नक्शा पास कराए किया गया है निर्माण.
➡️बलिया- बेहोश मिली युवती को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया,सादे कागज पर SI ने पीड़िता की मां से कराए हस्ताक्षर,कवरेज कर रहे पत्रकार से SI धर्मेन्द्रदत्त ने की बदसलूकी,कैमरे पर हाथ मारकर कवरेज रोकने की कोशिश की,पत्रकार का कैमरा भी टूटा,CO उस्मान भी थे मौजूद,जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी रेवती पुलिस.
➡️कानपुर देहात – पूर्व सांसद अनिल शुक्ला का ऑडियो हुआ वायरल,राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति हैं अनिल शुक्ला,अनिल शुक्ला का गाली गलौच करते ऑडियो वायरल,सोसाइटी समिति चुनाव में वोटिंग के लिए धमका रहे,अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए धमका रहे,मैथा सचिव राकेश मिश्रा से बातचीत का है ऑडियो.
➡️मिर्जापुर- विंध्य महोत्सव में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन,कैबिनेट मंत्री द्वारा किया जायेगा कार्यक्रम का उद्घाटन,नवरात्र मेले में आयोजित होता है विंध्य महोत्सव,जनपद के सभी जन प्रतिनिधि भी रहेंगे मौजूद,लोकगायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी देंगी प्रस्तुती,श्रद्धालुओं को कराया जाएगा झांकी दर्शन.
➡️महोबा- हिट एंड रन का मामले का सीसीटीवी आय़ा सामने,अनियंत्रित कार ने 4 युवकों को बेरहमी से रौंदा,गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती,DM-SP समेत आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे,शहर कोतवाली के जिला अस्पताल के सामने की घटना.
➡️आगरा- अंतर्राज्यीय शराब तस्करी का हुआ खुलासा,शराब का जखीरा पुलिस ने किया बरामद,25 लाख से ज्यादा की 341 पेटी शराब बरामद,कैंटर से हो रही थी शराब की तस्करी,हरियाणा से बिहार जा रही थी शराब की खेप,आगरा की लोहामंडी पुलिस ने किया खुलासा.
➡️मिर्जापुर- जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव की मां का निधन पर भारत समाचार के संपादक ब्रजेश मिश्रा ने स्वतंत्र देव सिंह के घर पर जाकर श्रद्धांजलि दी,स्वतंत्रदेव सिंह के आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि दी,डेन काशी के निदेशक धर्मेंद्र सिंह दीनू भी मौजूद रहे,प्रमुख व्यवसायी मोहित पांडे ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.
➡️गाजीपुर- आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार का बयान,राहुल गांधी ने देश का अपमान किया है-इंद्रेश,लोकतंत्र,संस्कृति का अपमान कर रहे है-इंद्रेश,देश को गुलाम बनाने की साजिश कर रहे-इंद्रेश,देश की स्वतंत्रता पर दाग लगाने की कोशिश-इंद्रेश
➡️सोनभद्र- बदले मौसम के मिजाज से आफत में किसान,ओलावृष्टि का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,भारी पैमाने पर फसल नुकसान का अनुमान,बीते दो दिनों से रुक रुक कर हो रही है बारिश,राबर्ट्सगंज ब्लाक के तेंदू ग्राम पंचायत का मामला.
➡️कौशाम्बी- संदिग्ध हालत में ऑटो चालक की मौत मामला,परिजनों की मौजूदगी में कब्र से शव निकाला गया,एक महीने पहले ऑटो चालक की हुई थी मौत,मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया,पिपरी थाना क्षेत्र के पेरई गांव का था मामला.
➡️सोनभद्र- संदिग्ध हालत में अज्ञात व्यक्ति का मिला शव,शव को देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप,मौजूद लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना,पुलिस शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी,सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र का मामला.
➡️मुजफ्फरनगर- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल,1 अरेस्ट,1 गाड़ी, 3 तमंचे व 4 कारतूस बरामद,शातिर बदमाशों के खिलाफ 48 केस दर्ज,नगर कोतवाली के सुजडू जंगलों में मुठभेड़.
➡️कन्नौज – तेज रफ्तार ट्रक पुलिस जीप पर पलटा,जीप सवार सिपाही की मौके पर मौत,एक दरोगा और 2 सिपाही हुए घायल,सभी को मेडिकल में कराया गया भर्ती,ठठिया थाने के आलू मंडी के पास हादसा.
➡️सम्भल- बाइक सवार ने स्कूटी सवार 2 लोगों को रौंदा,1 की हालत गंभीर,हायर सेंटर किया गया रेफर,हादसे के बाद बाइक सवार मौके से हुआ फरार,बहजोई कोतवाली क्षेत्र के कस्बा का मामला.
➡️हापुड़- बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी,चोर ने 50 हजार कैश,लाखों की ज्वैलरी पार की,रिश्तेदारी में गया हुआ था पीड़ित परिवार,गढ़ कोतवाली क्षेत्र के ब्रजघाट की घटना.
➡️बुलंदशहर- गंग नहर में मिला युवक का शव,नहर में नहाते वक्त डूबने की आशंका,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना पहासू इलाके में पलरा झाल का मामला.
➡️मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर पुलिस का ऑपरेशन क्लीन,12 घंटे में पुलिस की तीसरी मुठभेड़,तीनों मुठभेड़ में 5 घायल, 4 अरेस्ट,तितावी, रामराज, नगर थाने में मुठभेड़.
➡️प्रयागराज- आप पार्टी का विशाल नगरीय कार्यकर्ता सम्मेलन,सांसद संजय सिंह कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल,मजबूती से नगर निकाय चुनाव लड़ेगी आप-संजय.
➡️दिल्ली- एसकेएम की रामलीला मैदान में महापंचायत , आज लाखों किसानों से जुटने का किया गया आह्वाहन,SKM के नेताओं ने एक महत्वपूर्ण बैठक की,बैठक में कई महत्वपूर्ण बातों पर विस्तार से चर्चा,कृषि में बढ़ती लागत से किसान परेशान है-SKM,फसल के लिए लाभकारी मूल्य नहीं मिल रहा-SKM,80% से अधिक किसान कर्ज में डूब चुके हैं-SKM,किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हैं-SKM