02.06.2023. शेखर न्यूज़ मुख्यालय समाचार
➡लखनऊ- युवक ने दारोगा पर रिश्वत मांगने का लगाया आरोप, मौलवीगंज चौकी पर तैनात दारोगा पर लगाया आरोप, दारोगा के खिलाफ जेसीपी एलओ को दी शिकायत, अमीनाबाद थाना के मौलवीगंज चौकी का मामला, अमीनाबाद क्षेत्र के मौलवीगंज चौकी का मामला.
➡लखनऊ- आज लखनऊ में मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित , उन्नाव की 5 ग्राम पंचायतें की जाएंगी पुरस्कृत , पंचायत पुरस्कार योजना के तहत चयनित, आज लखनऊ में मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित, प्रथम पुरस्कार पाने वाली पंचायतों को 11 लाख पुरस्कार, दूसरा पुरस्कार पाने वाली पंचायत को 9 लाख का पुरस्कार.
➡लखनऊ- यूपी के सभी जिलों से दिल्ली के लिए 93 बसें चलेंगी, सीएम योगी आज बसों को हरी झंडी दिखाएंगे, दिल्ली से कम दूरी वाले जिलों से 1-1 बस चलेगी, दिल्ली से दूर वाले सभी जिलों में दो-दो बसें चलेंगी, राजधानी एक्सप्रेस का किराया 10 फीसदी अधिक होगा.
➡लखनऊ- अलीगंज में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान, कपूरथला चौराहे पर भी की गई वाहनों की चेकिंग, अलीगंज,कपूरथला पुलिस ने की वाहनों की चेकिंग, चार पहिया,बाइक सवारों को रोक कर किया चेक.
➡लखनऊ- हज़रतगंज में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान, अटल चौक चौराहा पर की गई वाहनों की चेकिंग, चार पहिया, बाइक सवारों को रोक कर किया चेक, बिना हेलमेट चलने वालों पर की गई कार्रवाई, ड्रिंक कर गाड़ी चलाने वालों को किया गया चेक.
➡अयोध्या- अनियंत्रित ट्रक ने स्कॉर्पियो को मारी टक्कर, बीजेपी के गोरखपुर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष घायल , क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठ्ठेलाल निगम समेत 3 घायल, सभी को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, मुख्यमंत्री के कार्यशाला से लौटकर जा रहे थे देवरिया, रुद्रपुर चेयरमैन सुधा निगम हादसे में बाल-बाल बचीं, रुद्रपुर चेयरमैन सुधा निगम भी कार में थीं सवार, रौनाही थाना क्षेत्र के सत्तीचौरा का मामला.
➡संभल- ट्रैफिक सिपाही से कार चालक ने की अभद्रता, चेकिंग के दौरान कार चालक ने की अभद्रता, कार चालक ने बीच चौराहे पर जमकर की नोकझोंक , गाली गलौज करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सम्भल कोतवाली के चंदोसी चौराहे का मामला.
➡कन्नौज- डायर 112 पुलिस पर मारपीट करने का आरोप, युवक ने लगाया मारपीट करने का आरोप, मारपीट की सूचना पर पहुंची थी डायल 112 पुलिस, जमीनी बंटवारे को लेकर दो पक्षों में हुई थी मारपीट , पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर, तिर्वा क्षेत्र के कलुआपुर गांव का मामला.
➡वाराणसी- वाराणसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को मिली सफलता , शारजाह से वाराणसी पहुंचे यात्री के पास से सोना बरामद , एयर इंडिया की फ्लाइट से वाराणसी पहुंचा था यात्री, यात्री के पास से 16 सोने के बिस्कुट बरामद, सोने की कीमत लगभग 1.25 करोड़ बताई जा रही.
➡सोनभद्र- पत्नी के दाह संस्कार में आए युवक पर हमला, अज्ञात हमलावर ने युवक पर चाकू किया हमला, अज्ञात युवक ने किया हमला चाकू से गला काटा, गंभीर हालत में युवक को पहुंचाया गया अस्पताल, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार , ओबरा क्षेत्र के राखी पुलिया के पास की घटना.
➡रायबरेली- अवैध असलहे के साथ युवक का वीडियो वायरल, गाड़ी के अंदर युवक ने बनाई रील,किया वायरल, असलहे के साथ वीडियो वायरल होने से हड़कंप, पुलिस वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी, मिलएरिया का रहने वाला बताया जा रहा युवक.
➡वाराणसी- मुख्तार अंसारी के सबसे करीबी शूटर के घर कुर्की, शूटर अंगद राय के वाराणसी के घर में कुर्की की गई, गाजीपुर और वाराणसी पुलिस की टीम मौजूद, शूटर अंगद राय पर 22 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं, हत्या, रंगदारी, शराब की तस्करी, मारपीट शामिल हैं.
➡अयोध्या- चुनावी रंजिश में दो पक्षों में जमकर मारपीट , मारपीट में 3 लोग घायल,पुलिस मौके पर पहुंची, दोनों गुटों के लोगों को पुलिस लेकर आई थाने, थाने में भी दोनों गुटों में शुरू हुई नोकझोंक , पूराकलंदर क्षेत्र के मदरसा कस्बे का मामला.
➡कानपुर- जय कांत वाजपेयी को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, विकास दुबे के सहयोगी था जय कांत वाजपेयी, बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे का सहयोगी है, HC ने जय कांत वाजपेयी की जमानत अर्जी की खारिज, इलाहाबाद HC ने जमानत पर रिहा करने से किया इंकार, हत्या,डकैती जैसे 14 आपराधिक घटनाओं का आरोप है.
➡हरदोई- रिलीफ हॉस्पिटल में महिला की मौत, कोतवाली पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, अस्पताल स्टॉफ की बड़ी लापरवाही, शाहाबाद के निजी अस्पताल का मामला.
➡ललितपुर- पति ने पत्नी को जिंदा जलाने का मामला, इलाज के दौरान जिंदा जली महिला की मौत, मछली बनाने से मना करने पर जलाया था, मड़ावरा थाना क्षेत्र के रनगांव का मामला.
➡हल्द्वानी- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हल्द्वानी दौरा आज, आज एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे सीएम धामी, आज 1 बजे चम्पावत के रीठासाहिब हैलीपेड पहुंचेंगे, दोपहर 1.15 बजे गौलापार स्टेडियम पहुंचेंगे धामी, 1.30 बजे सर्किट हाउस काठगोदाम में बैठक करेंगे, अधिकारियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श करेंगे, 3.15 बजे एफटीआई हैलीपैड से रवाना होंगे सीएम धामी, बनबसा जनपद चम्पावत को रवाना होंगे सीएम धामी.
➡उत्तरकाशी- तपोवन में फंसे ट्रैकरों को SDRF ने किया रेस्क्यू , 7 सदस्यीय ट्रैकिंग दल तपोवन में फंस गये थे, SDRF टीम 24 किमी पैदल चलकर खोज निकाला, ट्रैकिंग दल में 1 गाइड, 3 ट्रैकर,3 पोर्टर शामिल थे, अचानक मौसम खराब होने पर फंसे थे ट्रैकर, ट्रैकिंग दल को रेस्क्यू कर सुरक्षित गंगोत्री लाया गया.
➡दिल्ली- आज तमिलनाडु के CM स्टालिन से मिलेंगे केजरीवाल, आज झारखंड के CM हेमंत सोरेन से मिलेंगे केजरीवाल, केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगेंगे केजरीवाल, अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी नेताओं से मिल रहे केजरीवाल.
➡दिल्ली- एयर कमोडोर संजय चोपड़ा ने संभाली कमान, संजय ने हिंडन वायु सेना स्टेशन की कमान संभाली, एयर कमोडोर विनय प्रताप सिंह से कमान संभाली, एक प्रभावशाली परेड का आयोजन किया गया.