
➡️लखनऊ- खबर का बड़ा असर, वजीरगंज थाने में भाजपा नेता के धरने का मामला, पुलिस अफसरों ने खबर का लिया संज्ञान, फटकार के बाद पुलिस ने पीड़ित की FIR दर्ज की, बीजेपी नेता शफात हुसैन के नाम पर हो रहा था फर्जीवाड़ा, 7 महीने पहले दी गई तहरीर पर नहीं हुई कार्रवाई, नाराज बीजेपी नेता वाज़ीरगंज थाने में धरने पर बैठे थे, आनन-फानन में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, अवध क्षेत्र के विभाग संयोजक धर्मेंद्र सिंह ने दिया था धरना, भाजपा नेता ने साथियों के साथ धरने पर बैठे थे.
➡️लखनऊ- हज यात्रा के लिए पहली फ्लाइट कल होगी रवाना, हज हाउस से यात्रियों का पहला जत्था होगा रवाना, हज हाउस से एयरपोर्ट के लिए निकलेगा पहला जत्था, यात्रियों को हरी झंडी दिखाएंगे मंत्री दानिश अंसारी, मंत्री के साथ मुस्लिम धर्मगुरु भी साथ मौजूद रहेंगे , यूपी में इस बार 26,786 हज यात्री करेंगे यात्रा, लखनऊ एयरपोर्ट से 13000 हज यात्री करेंगे यात्रा, कल 12 बजे हज यात्रियों की पहली फ्लाइट होगी रवाना, लखनऊ हज हाउस में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.
➡️लखनऊ- अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विवि लखनऊ से जुड़ी खबर, विश्वविद्यालय से संबद्ध नर्सिंग कॉलेजों की परीक्षा स्थगित, 23 मई से 25 मई तक होने वाली परीक्षा स्थगित की गई, सत्र 2021-22 बीएससी नर्सिंग फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित, बीएससी नर्सिंग फर्स्ट सेमेस्टर की पूरक परीक्षा स्थगित हुई, सत्र 2022-23 बीएससी नर्सिंग फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित, बीएससी नर्सिंग फर्स्ट सेमेस्टर की नियमित परीक्षा स्थगित हुई.
➡️लखनऊ- मंत्री एके शर्मा ने ‘ना थ्रो ना थ्रो’ अभियान की शुरुआत की, नगर विकास मंत्री एके शर्मा में अभियान की शुरुआत की, आयोजित कार्यक्रम “मेरी लाइफ मेरा शहर” में शामिल हुए, दया निधान पार्क में RRR सेंटर का उद्घाटन भी किया.
➡️शाहजहांपुर – वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना आज शाहजहांपुर पहुंचे, वित्त मंत्री महापौर पार्षद गढ़ के अभिनंदन समारोह में शामिल हुए, वित्त मंत्री ने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा, राहुल गांधी के कर्नाटक में दिए गए बयान पर कहा , कांग्रेस ने वादाखिलाफी की है तभी अमेठी चुनाव हारे राहुल, अब 50 सालों की सत्ता उनके नेतृत्व में डूबी है- वित मंत्री, नोटबंदी आम जनता पर असर नहीं पड़ेगा-वित्त मंत्री, तिजोरी में पैसा जमा करते हैं उन्हीं पर असर पड़ेगा-वित्त मंत्री.
➡️सुल्तानपुर- सपा विधायक ताहिर खान के करीबियों पर FIR, बिना रिन्युवल के चला रहे थे पशु बाजार, रखरखाव का भी नहीं रखा गया था कोई ख्याल, मुखबिर की सूचना पर हुई छापेमारी में खुलासा, तीन पिकप और 33 भेड़ बकरियां हुई बरामद, कोरोना काल में रोक के बावजूद चला रहे थे पशु बाजार, रोक के बावजूद विधायक ताहिर खान चला रहे थे बाजार, छापेमारी के बाद निरस्त हो गया था पशु बाजार का लाइसेंस, अब करीबी लोगों के नाम पर चल रहा पशु बाजार, नगर के पांचोपीरन स्थित बेचूं खां का पुरवा का मामला.
➡️बांदा- खेल रही मासूम बच्ची पर सांड ने किया हमला, घर के बाहर सांड के हमले से बच्ची की मौत, जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, हमीरपुर जनपद से बांदा जिला अस्पताल लाए थे, हमीरपुर के सुमेरपुर क्षेत्र के भौंरा गांव की घटना.
➡️ग्रेटर नोएडा- ग्रेटर नोएडा में शारदा अस्पताल की लापरवाही, युवक का दो बार लिया ब्लड सैंपल HIV संक्रमित दिखाया, जांच में दोनों बार युवक को दिखाया एचआईवी संक्रमित, घबराहट में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, निजी रिपोर्ट में युवक को स्वस्थ्य बताया गया, रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के खेरली भाव गांव का मामला.
➡️चित्रकूट- एसपी के निर्देशन पर चलाया गया चेकिंग अभियान, यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई, चेकिंग अभियान में 90 वाहनों का किया गया ई-चालान, कर्वी शहर मुख्यालय में चलाया गया चेकिंग अभियान.
➡️फर्रुखाबाद – पूर्व सभासद ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सांसद प्रतिनिधि ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पूर्व सभासद की जेब में मिला सुसाइड नोट, परिजनों से ही परेशान होकर की आत्महत्या, नवाबगंज क्षेत्र के राधा स्वामी गली का मामला.
➡️आगरा- लकड़ी के गुमटी में अचानक लगी आग, गुमटी में आग लगने से मची अफरा-तफरी, लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, आधा दर्जन से अधिक गुमटियां जलकर खाक, ट्रांस यमुना क्षेत्र के फाउंड्री नगर डिपो की घटना.
➡️फिरोजाबाद- महबूब अजीत के निधन के बाद परिजनों से मिले आजम खान, रुखसाना बेगम के पति महबूब अजीत का हुआ था निधन, बसपा के टिकट से मेयर का चुनाव लड़ी थीं रुखसाना बेगम , मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे सपा नेता आजम खान.
➡️एटा- स्कूटी सवार ने पैदल जा रहे व्यक्ति को मारी टक्कर, स्कूटी सवार पिता-पुत्र रोड पर गिरे ट्रैक्टर की चपेट में आए, पिता की मौत,बेटा समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल , घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, मलावन थाना क्षेत्र के अयार के समीप की घटना.
➡️नोएडा- डिलीवरी बॉय के साथ युवक ने की मारपीट, डंडे से कोरियर देने आए युवक को जमकर पीटा, OTP देने को लेकर हुआ था दोनों का विवाद, बीच सड़क पर युवक ने डिलीवरी बॉय को पीटा,पुलिस ने वीडियो वायरल होने पर दर्ज की FIR, सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 99 की घटना.
➡️बदायूं- रोडवेज बस और ट्रक में भीषण टक्कर, हादसे के बाद यात्रियों में मची चीख पुकार, स्थानीय लोगों ने बस यात्रियों को बाहर निकाला, सिविल लाइन क्षेत्र के पटेल चौक पर हादसा.
➡️हरदोई- ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत, पुलिस ने शिनाख्त न होने पर शव मोर्चरी भेजा, संडीला कस्बे की बरौनी क्रासिंग का मामला.
➡️चित्रकूट- लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ बीएसए ने की कार्रवाई, स्कूल में अनुपस्थित 50 शिक्षकों का वेतन रोका, बीएसए के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले थे शिक्षक, मऊ पहाड़ी और मानिकपुर ब्लॉक क्षेत्र का मामला.
➡️बाराबंकी- तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर, टक्कर लगने से महिला गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत, फतेहपुर के ग्राम खपुरवा खानपुर की घटना.
➡️अयोध्या- अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने दिखाई फिल्म, वेद प्रकाश गुप्ता ने बेटियों को दिखाई द केरला स्टोरी फिल्म, पैराडाइज सिनेमा हॉल में द केरला स्टोरी फिल्म दिखाई.
➡️बरेली- खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या, खेत में खून से लथपथ 60 वर्षीय किसान का शव मिला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सिरौली थाना क्षेत्र के लिलौर गांव की घटना.
➡️बांदा- जज ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, न्यायमूर्ति शमीम अहमद ने मरीजों को देखा, वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत कर जाना हाल-चाल, निरीक्षण के दौरान जनपद के तमाम अधिकारी रहे मौजूद.
➡️बाराबंकी- युवक का शव साड़ी के फंदे से लटकता मिला, निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, घुंघटेर थाना क्षेत्र के खुज्जी गांव की घटना.
➡️आगरा – दो सहेलियों के लापता होने का मामला, दोनों सहेलियो को रामपुर से किया बरामद , 10 दिन पूर्व कोचिंग आते समय हुईं थीं लापता, आगरा के बाह कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡️हल्द्वानी – हल्द्वानी के कैंप ऑफिस में कमिश्नर का जनता दरबार, कुमाऊं कमिश्नर ने जनता दरबार लगाकर सुनीं समस्याएं, बड़ी संख्या में आए फरियादियों की सुनीं जन समस्याओं, जमीनी विवाद के मामले में कुछ गिरावट जरूर आई-कमिश्नर, जितने मामले आते हैं, उसका निस्तारण करने की कोशिश होती है.
➡️पौड़ी- नगर पालिका अध्यक्ष ने बेटी की शादी का कार्यक्रम किया रद्द, यशपाल बेनाम ने अपनी बेटी के विवाह समारोह को रद्द किया, मुस्लिम युवक से शादी करने को लेकर हुआ था विरोध प्रदर्शन, कार्ड वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने बनाया था दबाव, हिंदूवादी संगठन, बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने किया था विरोध, पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष हैं यशपाल बेनाम.
➡️रुड़की- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का जोरदार स्वागत किया गया, रुड़की के ढढेरा में पहुंचे हरीश रावत का जोरदार स्वागत किया , कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत का जोरदार स्वागत किय, हरीश रावत ने कांग्रेस से जुड़ो अभियान पद यात्रा भी निकाली , इस दौरान कई कार्यकर्ता भी इस पद यात्रा में शामिल हुए.
➡️रूड़की – ढोल नगाड़े लेकर अपराधियों के साथ पहुंची पुलिस, अपराधियों को सहारनपुर बार्डर से किया गया बाहर, 15-15 दिन के लिए जिले से बाहर रहने की चेतावनी , रुड़की के झबरेडा थाना इलाके का मामला.
➡️कोटद्वार- तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक खाई में जा गिरा, ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ, घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती, NH-534 के दुगड्डा-फतेहपुर के बीच की घटना.
➡️दिल्ली- भारतीय वायुसेना का बड़ा फैसला, MIG-21 की उड़ान पर लगाई रोक, MIG-21 के पूरे बेड़े की उड़ान पर लगाई रोक, लगातार हादसाग्रस्त होने के चलते लगी रोक, यह रोक स्थायी तौर पर नहीं लगाई गई है, बीते दिनों राजस्थान में क्रैश हुआ था MIG-21, विमान क्रैश में तीन लोगों की मौत हो गई थी.
➡️दिल्ली- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की दिल्ली में सभा, बीजेपी की जन चेतना सभा को किया संबोधित, बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में सभा संबोधित की, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी साथ रहे मौजूद.