उत्तरप्रदेशलखनऊ

शेखर न्यूज़ पर शाम 6:00 बजे की प्रमुख मुख्य खबरें

लखनऊ मुख्यालय

➡️लखनऊ- यूपी पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस,स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस,माफियाओं को मिटाने के लिए प्रतिबद्ध-प्रशांत,अपराधियों को मिटाने के लिए विशेष अभियान-प्रशांत,अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति-प्रशांत,असद और शूटर इस्लाम का एनकाउंटर-प्रशांत,वारंट B लेकर पुलिस साबरमती,बरेली गई थी-प्रशांत,अभियुक्तों से विदेशी हथियार बरामद हुए है-प्रशांत,दोनों अपराधियों को गोली चलाते सबने देखा-प्रशांत,एनकाउंटर में असद और इस्लाम ढेर हुए है-प्रशांत,असद के पास ब्रिटिश बुलडॉग रिवॉल्वर मिली-प्रशांत,अतीक,अशरफ के काफिले पर हमले का इनपुट था-प्रशांत,ये उन्हें अटैक कर छुड़ा सकते है,ऐसा इनपुट था-प्रशांत

➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट,अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पर सवाल उठाए,मुद्दों से भटकाना चाहती है बीजेपी-अखिलेश,झूठे एनकाउंटर करके भाजपा भटका रही है-अखिलेश,सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है-अखिलेश,भाजपाई कोर्ट में विश्वास ही नहीं करते हैं-अखिलेश,एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो-अखिलेश,’सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं.’

➡️लखनऊ- सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का बयान, अतीक के बेटे के एनकाउंटर को लेकर बयान, असद के एनकाउंटर को लेकर बोले नरेश उत्तम, ‘मुझे इसकी जानकारी नहीं है कि क्या हुआ है’, मैं इस पर कुछ भी बात नहीं करना चाहता-नरेश, प्रत्याशियों की घोषणा की जा रही है- नरेश, ‘जरूरत के हिसाब से टिकट भी बदले जा रहे’, हम लोग मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे- नरेश

➡️लखनऊ- समाजवादी पार्टी के नेता मनोज पांडे का बयान , अतीक के बेटे के एनकाउंटर को लेकर बयान, आप लोगों से जानकारी मिली है- मनोज पांडे, कि अतीक के बेटे का एनकाउंटर हुआ है-मनोज, ‘इस मामले पर कोई बयान नहीं देना चाहता हूं’, ‘टिकट बदलने का फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष का है’ , हम लोग मजबूती के साथ चुनाव में जा रहे- मनोज.

➡️लखनऊ- मंत्री संजय निषाद की पत्नी की तबीयत बिगड़ी,मंत्री की पत्नी के गले में फंसा गाजर का टुकड़ा,पत्नी को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे संजय निषाद,सांस की नली में फंसा गाजर का टुकड़ा,तबीयत खराब होते ही अस्पताल पहुंचे संजय निषाद.

➡️लखनऊ- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अध्यक्ष का देहांत,लंबे समय से मौलाना राबे हसनी नदवी की तबीयत थी खराब,रायबरेली से लखनऊ लाए गए थे पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष,डालीगंज के नदवा मदरसे में मौलाना ने ली आखिरी सांस.

➡️लखनऊ – एनकाउंटर पर सीएम योगी ने टीम की सराहना की, एनकाउंटर करने वाली टीम को सीएम ने सराहा, सीएम ने कानून व्यवस्था को लेकर बैठक बुलाई, सीएम की बैठक में बड़े अधिकारियों को बुलाया गया.

➡️लखनऊ- एनकाउंटर मामले पर स्वतंत्र देव सिंह का ट्वीट,जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने दी बधाई,एनकाउंटर पर एसटीएफ टीम को बधाई दी, मिट्टी में मिला दिया,STF टीम को बधाई- स्वतंत्र देव.

➡️लखनऊ- एनकाउंटर पर मंत्री जयवीर सिंह का बयान,जो कहा वो करके दिखाया- जयवीर सिंह,माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे!- जयवीर,एसटीएफ की जाबांज टीम को अभिनंदन-मंत्री

➡️लखनऊ- महिला ने पेड़ पर लटक कर दी जान,ग्राम प्रधान ने बीकेटी थाना पुलिस को दी सूचना,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बीकेटी थाना क्षेत्र के अस्ति गांव की घटना.

➡️झांसी- असद और गुलाम पुलिस मुठभेड़ में ढेर, अतीक के बेटा असद एनकाउंटर में मारा गया,शूटर गुलाम के भी एनकाउंटर में मारा गया, झांसी के पास पुलिस मुठभेड़ में असद-गुलाम ढेर, 5 लाख के इनामी असद का एनकाउंटर में ढेर, एसटीएफ टीम का नेतृत्व 2 डिप्टी एसपी कर रहे हैं, डिप्टी एसपी नावेंदु और डिप्टी एसपी विमल शामिल, असद के पास से कुछ विदेशी असलहे भी मिले हैं, माफिया अतीक का बेटा असल मुठभेड़ में ढेर, अतीक अहमद का बेटा असद मिट्टी में मिला, उमेश पाल को गोलियों से असद ने भूना था.

➡️बाराबंकी- बड़ेल चौकी इंचार्ज,सिपाही पर दर्ज हुआ केस, ब्रजेश कुमार सिंह,दिलीप हिरासत में लिए गए, सीओ सदर सुमित त्रिपाठी कर रहे विभागीय जांच , शहर कोतवाल संजय मौर्य की तहरीर पर केस दर्ज, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ, ब्रजेश कुमार सिंह,दिलीप का ऑडियो हुआ था वायरल, वसूली के बंटवारे को लेकर ऑडियो वायरल हुआ था, SP दिनेश कुमार सिंह ने दोनों को सस्पेंड किया था.

➡️आगरा- गाइड, शोरूम संचालकों की मिलीभगत से हो रही ठगी,थाइलैंड से आए पर्यटकों की टैक्सी को जबरन रोका,शोरूम संचालक ने टैक्सी स्वामी पर बकाया होने का लगाया आरोप,पर्यटकों को जबरन ऊंचे दामों में बेचा सामान,पुलिस तक बात पहुंचने पर किए पैसे वापस,पीड़ित टैक्सी चालक ने पर्यटन थाना में दर्ज कराई FIR,थाना ताजगंज स्थित यूनिवर्सल जेम्स शोरूम का मामला.

➡️सीतापुर- नायब तहसीलदार से प्रधान और उसके भाई ने की अभद्रता,गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे आलोक कुमार,गेहूं भरे संदिग्ध वाहन की जानकारी लेने पर भड़का प्रधान,मौके पर बुलाना पड़ा पुलिस फोर्स,प्रधान और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज,जानकारी देने से कतरा रहे इंस्पेक्टर पिसावां,महोली तहसील के बरगावां गांव का मामला.

➡️उन्नाव- डीएम निकाय चुनाव नामांकन व्यवस्था का किया निरीक्षण,अपूर्वा दुबे ने किया नामांकन व्यवस्था का निरीक्षण,नामांकन प्रक्रिया, व्यवस्थाओं का डीएम ने किया निरीक्षण,नामांकन कक्ष सहित कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण,आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के दिए सख्त निर्देश,बांगरमऊ नगर स्थित तहसील का मामला.

➡️उन्नाव- चकबंदी लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल,खतौनी बनाने के नाम पर लेखपाल 3000 रुपये लिए,रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,रिश्वत लेने वाली आरिफा चकबंदी विभाग की लेखपाल,काटा गुलजारपुर की खतौनी निकालने के लिए रिश्वत ली,उन्नाव  के बांगरमऊ तहसील क्षेत्र का मामला.

➡️एटा- बाइक चोरी करते सीसीटीवी में कैद हुए बाइक चोर,पीड़ित रोड पर बाइक खड़ी कर टीवी करा रहा था सही,उसी समय बाइक चोर बाइक चोरी कर हुए फरार,पीड़ित ने थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ कराई FIR,कोतवाली नगर के रेलवे रोड, शांति नगर मोड़ की घटना.

➡️कानपुर- इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी का फ्लैट कुर्क,रिजवान की पत्नी साइना सोलंकी के नाम पर था फ्लैट,जाजमऊ स्थित आशियाना कॉलोनी में था फ्लैट,गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है कार्रवाई,75 लाख रुपए बताई जा रही फ्लैट की कीमत.

➡️मऊ- किन्नर प्रमुख सुरेंद्र उर्फ श्वेता की गाड़ी सीज,आचार संहिता उल्लंघन के मामले में गाड़ी सीज,गाड़ी पर पोस्टर लगाकर कर रही थी प्रचार,सिटी मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह ने की कार्रवाई,नगर पालिका परिषद की चेयरमैन पद की संभावित प्रत्याशी हैं.

➡️सीतापुर- थानगांव सुंदर नगर में लगी भीषण आग,सूचना के बाद भी नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड,20 से ज्यादा घर आग की चपेट में आए,गैस सिलेंडर फटने की वजह से लगी गांव में आग,पुलिस की टीम मौके पर पहुंची
थाना थानगांव इलाके का मामला.

➡️बरेली- पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा लगाया गया रोजगार मेला,केंद्रीय ग्रह राज्य मंत्री ने सौंपे नियुक्ति पत्र,अजय मिश्रा ने नवनियुक्त कर्मियों को सौंपे पत्र,90 नवनियुक्त कर्मियों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र,वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीएम ने किया संबोधित.

➡️कौशाम्बी- कौशाम्बी में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत,तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कूटी पेड़ से टकराई,हादसे में 2 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत,हादसे में 1 युवक गंभीर रूप से हुआ घायल,करारी थाना क्षेत्र के पिंडरा चौराहा का मामला.

➡️एटा- सहकारी क्रय विक्रय समिति चुनाव में बीजेपी का दबदबा,धीरेन्द्र चौहान निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए,राजीव जैन निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए,सभी डायरेक्टर की सीट पर बीजेपी का कब्जा,कब्जे के बाद कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्साह.

➡️प्रयागराज- उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर,14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया अतीक,,14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया नैनी जेल,14 दिन की न्यायिक हिरासत में अतीक और अशरफ.

➡️बरेली- गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी भीषण आग,आग से घर में रखा सामान जलकर हुआ राख,घर में मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से बचाई जान,सीबीगंज थाना क्षेत्र के गोविंदापुर का मामला.

➡️प्रय़ागराज- असद के एनकाउंटर पर उमेश पाल की पत्नी का बयान, सीएम योगी का बहुत बहुत धन्यवाद- उमेश की पत्नी, पुलिस प्रशासन का भी बहुत बहुत धन्यवाद- जया पाल

➡️हरिद्वार- एंटी ड्रग देवभूमि के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी,नशे के पांच सौदागरों को गिरफ्तार किया  गया,रानीपुर पुलिस और सीआईयू टीम ने किया गिरफ्तार,आरोपियों के पास से 66 ग्राम स्मैक बरामद हुई है,स्मैक की बाजार कीमत करीब 7 लाख रुपए.

➡️हल्द्वानी- कुमाऊं कमिश्नर ने सड़कों में हो रहे गड्ढों का निरीक्षण किया, अधिकारियों के साथ नहर कवरिंग से लेकर गड्ढों का निरीक्षण, संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई,तत्काल सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए, गड्ढे होने के कारण पिछले दिनों 1 महिला की मौत हुई थी,कमिश्नर ने नहर कवरिंग के कार्य में तेजी लाने को कहा, कई जगह हो रहे लीकेज को लेकर कड़ी नाराजगी भी जताई, ऊंचापुल तक नहर कवरिंग कार्य का निरीक्षण किया

➡️दिल्ली- BBC की फिर बढ़ीं मुश्किलें,इनकम टैक्स सर्वे के बाद अब ED का एक्शन, FEMA के तहत केस किया गया दर्ज,कथित FDI  के उल्लंघन का आरोप- सूत्र

➡️दिल्ली- महाराष्ट्र सरकार ने मुआवजा राशि जारी की,फसल बर्बादी की सर्वे रिपोर्ट आने के बाद मुआवजा ,मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुआवजा राशि जारी की,177.80 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि जारी की.

➡️दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह आज समीक्षा बैठक करेंगे,जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति, विकास पहलुओं पर समीक्षा ,बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा रहेंगे,वरिष्ठ अधिकारियों सहित जम्मू-कश्मीर के अधिकारी भाग लेंगे.

Related Articles

Back to top button