उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर 2:30 के प्रमुख मुख्य खबरें…09.02.2023

2.30 बजे की बड़ी खबरें……………….

➡️लखनऊ- शहीद पथ से एयरपोर्ट को जोड़ने वाली लिंक फ्लाईओवर,लिंक फ्लाईओवर का आज लोकार्पण करेंगे CM योगी,लक्ष्मण जी की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे मुख्यमंत्री ,एयरपोर्ट परिसर में होगा कार्यक्रम का आयोजन,लोकार्पण स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे,जितिन प्रसाद, राजेश्वर सिंह समेत कई MLA मौजूद रहेंगे.

➡️लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बयान,मैंने बहराइच,गाजीपुर का नाम बदलने की मांग की,मैंने फिर से एक पत्र सीएम योगी को लिखा- राजभर,मुझे यकीन है कि दोनों नाम बदला जाएगा- राजभर,‘स्वामी प्रसाद BJP में बेटी के लिए टिकट मांग रहे थे’,लखनऊ का नाम बदलने का समर्थन करता हूं- राजभर,अखिलेश किसी मुसलमान को CM क्यों नहीं बनाते- राजभर.

➡️लखनऊ- GIS-2023, G-20 समिट को लेकर सुरक्षा कड़ी,आने-जाने वाले रास्तों पर CCTV से निगरानी,एंट्री ड्रोन सिस्टम के साथ यूपी एटीएस के कमांडो,यूपी ATS के कमांडो चप्पे-चप्पे पर होंगे तैनात,24 IPS, 68 पीपीएस की लगाई गई है ड्यूटी,5415 राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की तैनाती,13 कंपनी PAC और 3 कंपनी CAPF भी तैनात.

➡️लखनऊ- 20 लाख की खरीदी गई तौलिया-बाल्टी का हिसाब नहीं,नगर निगम ने 2010-11 में खरीदी थी तौलिया-बाल्टी,राजनीतिक रैलियों के लिए खरीदी गई थी बाल्टी,तौलिया,20 लाख की तौलिया-बाल्टी नगर निगम स्टोर नहीं पहुंची,नगर आयुक्त ने 5 अधिकारियों की जांच कमेटी बनाई थी,जल्द जांच पूरी कर सौंपी जाएगी शासन में रिपोर्ट.

➡️लखनऊ- इंवेस्टर समिट के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू,पिरामल ग्रुप के अध्यक्ष अजय पिरामल 1.20 बजे पहुंचेंगे,2.50 बजे नीदरलैंड के ब्रांड एंबेसडर एयरपोर्ट पहुंचेंगे,हेमाटिन वांडेनबर्ग लगभग 2.50 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 4 बजे पहुंचेंगे लखनऊ एयरपोर्ट.

➡️लखनऊ- CM से मुलाकात करने के लिए पहुंच रहे डेलिगेट्स,5 कालिदास मार्ग पर बड़ी संख्या में डेलिगेट्स पहुंचे,रात में मुख्यमंत्री तमाम मेहमानों के साथ डिनर करेंगे,5 कालिदास मार्ग पर सभी मेहमानों को बुलाया गया.

➡️लखनऊ- पीएम मोदी, सीएम योगी की फ्लीट का प्री रिहर्सल, GIS-2023 के आयोजन स्थल पर प्री रिहर्सल हुआ, इस मौके पर तमाम पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे , कल जीआईएस-2023 का पीएम करेंगे उद्घाटन.

➡️लखनऊ- राजाजीपुरम में लाइव मौत का वीडियो,लाइव मौत का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ,बाइक और स्कूटी की टक्कर में एक की मौत,हादसे में एक व्यक्ति घायल,अस्पताल में भर्ती.

➡️लखनऊ- बड़े इमामबाड़े के आसपास तैयारियां पूरी , रूमी गेट पर भी काम लगातार जारी, GIS-2023, G-20 के मेहमान यहां आएंगे, 2 दिन पर्यटकों के लिए बंद रहेगा इमामबड़ा.

➡️लखनऊ- लखनऊ में जगह-जगह स्थापित होंगी बुद्ध प्रतिमा,पुराने लखनऊ में डिवाइडर पर तांगे, घोड़े की प्रतिमा,हजरतगंज से लेकर पुराने लखनऊ की वॉल पेंट किया.

➡️लखनऊ- बीच सड़क पर मौत को दावत देता गहरा गड्ढा,न्यू हैदरगंज में पुलिया के पास 3 फीट गहरा गड्ढा,किसी भी समय हो सकता है कोई बड़ा हादसा.

➡️अलीगढ़- स्टाफ नर्सिंग एग्जाम देने आए परीक्षार्थियों का हंगामा,सेंटर में परीक्षार्थियों को नहीं मिली व्यवस्थाएं,परीक्षार्थियों का हंगामा देख स्टाफ हुआ फरार,10 बजे की शिफ्ट वाला एग्जाम नहीं दे सके परीक्षार्थी,2 शिफ्ट में होने हैं सैकड़ों परीक्षार्थियों के एग्जाम,कई थानों का पुलिस फोर्स और एसडीएम पहुंचे,बन्नादेवी द्रोणा इंटरनेशनल स्कूल का मामला.

➡️आगरा – पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने का मामला, 3 कश्मीरी छात्रों का केस सहारनपुर स्थानांतरित, जश्न मनाने पर तीन छात्र गए थे जेल,हाईकोर्ट के आदेश पर ट्रांसफर हुआ केस, आरोपित छात्रों ने हाईकोर्ट में दिया था प्रार्थना पत्र,मामले में राजद्रोह की धारा भी बढ़ाई गई थी,जगदीशपुरा के आरबीएस बिचपुरी कैंपस का मामला.  

➡️कानपुर- तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को रौंदा,नशे में धुत चालक ने मामा-भांजे समेत 3 को रौंदा,तीनों को टक्कर मारते हुए घर में जा घुसी कार,सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना,गंभीर हालत में 2 लोग अस्पताल में भर्ती,पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया,चकेरी थाना के श्याम नगर इलाके की घटना.

➡️मेरठ- तहसीलदार कोर्ट में बाबू की दारूबाजी का वीडियो,तहसीलदार का दारूबाज क्लर्क बना चपरासी मनोज,कोर्ट में ही चालू की दारू, मुर्गे की पार्टी,6 साल से तहसीलदार के फैसले लिख रहा चपरासी,बिना किसी आदेश के चपरासी बना लिपिक,मवाना तहसीलदार का कोर्ट बना दारू का अड्डा.

➡️बुलंदशहर- संदिग्ध परिस्थितियों में मकान में लगी आग,मकान की छतें फटीं, हुए कई धमाके,गांव में अफरा-तफरी का माहौल,पुलिस को लापता मिला मकान स्वामी,धमाकों से मकान हुआ धराशायी,विस्फोटक सामग्री से धमाके की आशंका,खुर्जा के गांव मुंडाखेड़ा की है घटना.

➡️मुजफ्फरनगर – हर्ष फायरिंग में गोली लगने का मामला,पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार,हर्ष फायरिंग में महिला को लगी थी गोली,आरोपियों से 4 तमंचे, 4 कारतूस भी बरामद,पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को भेजा जेल,रतनपुरी थाने के भूपखेड़ी गांव का था मामला.

➡️आगरा- विवाहिता ने घर के अंदर लगाई फांसी,हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती,2 दिन पहले पति ने भी लगाई थी फांसी,आपसी विवाद के चलते दोनों लगा चुके फांसी,पति को उपचार के बाद मिल चुकी है अस्पताल से छुट्टी,बाह थाने के जरार गांव का मामला.

➡️मेरठ- दारोगा ने सरकारी आवास में खुद को मारी गोली,सरकारी असलहे से गोली मारकर किया सुसाइड,सहारनपुर में तैनात था दारोगा इंद्रजीत सिंह,SP सिटी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे,मेरठ पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास की घटना.

➡️एटा- पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब का मामला,कोर्ट के आदेश के बाद नष्ट की गई अवैध शराब,सीओ,एसडीएम के नेतृत्व में नष्ट की गई शराब,जेसीबी से गड्ढा खोदकर शराब को किया गया नष्ट,15 लाख 52 हजार की बताई जा रही है शराब.

➡️आगरा- G-20 मेहमानों के स्वागत में लगा वर्टिकल गार्डन गिरा,आयोजन से पहले गार्डन गिरा, मरम्मत में जुटा प्रशासन ,सजावट के कार्यों की गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल,ताजमहल के पास बने सेल्फी प्वाइंट पर वर्टिकल गार्डन.

➡️बलिया- व्यापारी आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार,मुख्य आरोपी शैलेंद्र सिंह पप्पू और हनुमान गिरफ्तार,’मृतक की रजिस्ट्री जमीन की कैंसिलेशन की होगी कार्रवाई’,अन्य फरार सूदखोरों की जल्द होगी गिरफ्तारी -SP.

➡️ललितपुर- पेट्रोल माचिस लेकर धरने पर बैठी महिला, दबंगों द्वारा जमीन पर अबैध कब्जे से परेशान महिला, घंटाघर पर धरना दे रही महिला को कोतवाली ले गई पुलिस,ललितपुर के थाना मड़ावरा के रनगांव का मामला.

➡️हापुड़- किसान की हत्या से गांव में हड़कंप, किसान की गला दबाकर हत्या की गई,किसान के शरीर पर हैं कई चोट के निशान,पुरानी रंजिश में हत्या किए जाने की आशंका,कपूरपुर थाना के गांव इकलैंडी की घटना.

➡️मुजफ्फरनगर- हिस्ट्रीशीटर अपराधी नरेश गिरफ्तार,बदमाश से तमंचा, दो कारतूस बरामद,गैंगस्टर चोरी लूट के 30 मुकदमे दर्ज,ट्यूबवेल चोरी में वांछित था हिस्ट्रीशीटर,चरथावल थाना पुलिस ने की कार्रवाई.

➡️वाराणसी – काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र ने किया सुसाइड, जहरीला पदार्थ खाकर छात्र ने किया सुसाइड, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखा,लंका थाना क्षेत्र के डालमिया हॉस्टल का मामला.

➡️सहारनपुर- डंपर की चपेट में आने से महिला की मौत,महिला की मौत से ग्रामीणों में भारी आक्रोश,पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे,दिल्ली रोड स्थित जंधेडा समसपुर के पास की घटना.

➡️एटा- भारत समाचार की खबर का असर,इंडियन बैंक में फर्जीवाडे का मामला,संविदाकर्मी रवि के खिलाफ FIR दर्ज थी,बैंक मैनेजर अश्वनी गुप्ता ने कराई थी FIR,अभी भी बैंक में जांच लगातार जारी.

➡️रायबरेली- डॉ एमपी सिंह पर 200 रुपए का जुर्माना,जिला अस्पताल के डॉक्टर पर लगा जुर्माना,अस्पताल में सिगरेट पीते वीडियो वायरल हुआ था,CMS डॉ महेंद्र मौर्य ने 200 रुपए जुर्माना लगाया.

➡️हाथरस- कार के अंदर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव,जंगल में खड़ी कार में शव मिलने से हड़कंप,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सासनी के कन्या गुरुकुल के पीछे जंगल की घटना.

➡️बस्ती- अज्ञात व्यक्ति का खून से लथपथ मिला शव,पुलिस अभी तक नहीं कर पाई शिनाख्त,मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान,पुरानी बस्ती के हड़िया चौकी के पास की घटना.

➡️हमीरपुर – जिला प्रभारी मंत्री ने किया अस्पताल का निरीक्षण , जिला प्रभारी मंत्री हैं मन्नू लाल कोरी , डॉक्टर सहित तीमारदारों से की बातचीत, व्यवस्था से संतुष्ट दिखे प्रभारी मंत्री.

➡️अम्बेडकरनगर- 2 पक्षों में जमकर मारपीट, चले लाठी-डंडे,रास्ते के विवाद को लेकर हुई मारपीट,मारपीट का वीडियो हुआ वायरल,हंसवर के सैदपुर गांव का मामला.

➡️कन्नौज- बजट संगोष्ठी में पहुंची शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी,बजट को लेकर कार्यकर्ताओं से हुईं रूबरू,महिलाओं के लिए चलाई गई बचत योजना- रजनी.

➡️कानपुर- शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में महिला की मौत,पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज की FIR,नर्वल के जय नरायण मैरिज लॉन का मामला.

➡️प्रयागराज- सड़क किनारे लतपथ मिला दुकानदार का शव, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, नैनी के ADA  कॉलोनी का मामला.

➡️सोनभद्र- पानी में डूबने से किशोर की मौत,पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया,पिपरी थाना के डोगीया नाले की घटना.

➡️देहरादून- स्कूलों पर चलेगा ट्रैफिक पुलिस का विशेष अभियान , एसपी ट्रैफिक अक्षय कोण्डे शुरु किया अभियान, स्कूलों की छुट्टी होने पर चरमरा जाती है ट्रैफिक व्यवस्था

➡️श्रीनगर- पुलिस अधीक्षक ने चारधाम यात्रा किया दौरा,चारधाम यात्रा का मुख्य पड़ाव रहेगा श्रीनगर,यात्रियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा,सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया हुई शुरू.

➡️देहरादून- पत्नी के रिश्तेदार का कत्ल कर पति फरार,कुल्हाड़ी से मारकर युवक को उतारा मौत के घाट,कातिल युवक की तलाश में जुटी देहरादून पुलिस,देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र का मामला.

➡️देहरादून- पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा पर साधा निशाना, हरीश रावत ने भर्ती घोटालों पर उठाए सवाल,कांग्रेस को सड़कों पर उतरना चाहिए- रावत,सरकार को मजबूत स्ट्रक्चर बनाना होगा- रावत .

➡️देहरादून- मेयर सुनील उनियाल गामा का बयान, नदियों का पानी साल दर साल हो रहा प्रदूषित- मेयर, नदियों का पानी 17% से ज्यादा हुआ जहरीला- मेयर, मेयर ने नदियों की साफ-सफाई का दिया निर्देश.

➡️हरिद्वार- कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का बयान,सर्वे रिपोर्ट के बाद सतपाल ने दिया बयान,सीएम को काला टीका,नजर उतारी जाए- सतपाल,सीएम धामी हैंडसम मुख्यमंत्री चुने गए हैं -सतपाल,देवभूमि में रहने वाले लोग देव समान होते हैं- सतपाल

➡️देहरादून- गांधी पार्क में बढ़ गया बवाल,बेरोजगार युवाओं ने VIP रोड राजपुर किया जाम,धरना दे रहे युवक को पुलिस ने जबरन उठाया था,आक्रोशित तमाम युवा पहुंचे गांधी पार्क,तमाम परीक्षाओं को लेकर बेरोजगार उठा रहे सवाल,दुकानें बंद, रोड जाम, युवा कर रहे हैं प्रदर्शन.

➡️दिल्ली- आप सांसद संजय सिंह ने नोटिस दिया, राज्यसभा में 2 मुद्दों के लिए नोटिस दिया, राज्यसभा में सांसद संजय सिंह ने दिया नोटिस.

➡️दिल्ली- महिला कांग्रेस की सदस्यों का धरना-प्रदर्शन,बेरोजगारी, महंगाई और अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन,केंद्र सरकार के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दिया.

➡️दिल्ली- केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला का बयान,इस देश में गाय की पूजा परंपरा है – रुपाला,14 फरवरी का दिन प्रेम का दिन है- रुपाला,‘खुशी की बात है कि लोग गाय को गले लगाएं.’

➡️दिल्ली- भारत में भी ट्विटर पर ब्लू टिक का लगेगा चार्ज, मोबाइल पर चलाने के लिए हर महीने 900 रुपए चार्ज, ट्विटर ने भारत में सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू कर दी,l सर्विस के लिए 650 रुपए प्रति महीने से कीमत शुरू.

➡️दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की सिफारिश, 4 हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की सिफारिश , पटना, हिमाचल प्रदेश, गुवाहाटी, त्रिपुरा HC के लिए सिफारिश, जस्टिस सबीना,जस्टिस विनोद चंद्रन के नाम की सिफारिश.

➡️दिल्ली- बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर का बयान,यूपी में कानून व्यवस्था बहुत मजबूत – चाहर,योगी जी ने निवेश का माहौल तैयार किया- चाहर,प्रधानमंत्री ने दुनिया में भारत का नाम बढ़ाया- चाहर,निवेशक यूपी में आकर निवेश कर रहे हैं – चाहर

➡️दिल्ली, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को Z कैटेगरी सुरक्षा, गजेन्द्र सिंह शेखावत को मिलेगी Z कैटेगरी की सुरक्षा, खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद सरकार का फैसला, पिछले दिनों जयपुर के महारानी कॉलेज में बवाल हुआ था, इस दौरान मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी वहां मौजूद थे.

➡️दिल्ली- दिल्ली दंगा मामले में आरोपी शाहरुख पठान मामला,जेल में अधिकारियों द्वारा पिटाई का आरोप मामला,HC ने शाहरुख को निचली अदालत जाने की इजाजत दी,हाईकोर्ट ने शाहरुख की याचिका को खारिज किया,जल्द सुनवाई की मांग को लेकर निचली कोर्ट जाएं- HC,शाहरुख पठान ने हाईकोर्ट से अपनी अर्जी वापस ली.

➡️दिल्ली- यूपी के मुख्य सचिव,ACS वित्त को तलब करने का मामला,इलाहाबाद HC के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती,अवमानना मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तलब किया था,SC यूपी सरकार की याचिका पर सुनवाई को तैयार,सुप्रीम कोर्ट 13 फरवरी को मामले की सुनवाई करेगा,यूपी सरकार ने SC से जल्द सुनवाई की मांग की थी,इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने की मांग,SC ने फिलहाल आदेश पर रोक लगाने से इंकार किया,इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश को सरकार ने चुनौती दी.

Related Articles

Back to top button