उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर 12:30 बजे की प्रमुख मुख्य खबरें….

23.06.2023

➡️लखनऊ- डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि आज,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया माल्यार्पण,सिविल अस्पताल में लगी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया,पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी साथ मौजूद रहे,MLA राजेश्वर सिंह, मेयर सुषमा खर्कवाल रहीं मौजूद,श्यामा जी का आजादी की लड़ाई में योगदान- CM,डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना PM ने साकार किया- CM,डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जनकल्याण की बात करते थे- CM,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान,डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन करता हूं – ब्रजेश पाठक,डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश के लिए सपने देखे थे- पाठक,पीएम मोदी ने उनके सपनों को साकार किया- ब्रजेश पाठक,कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया – ब्रजेश पाठक,जनकल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चल रहीं- ब्रजेश पाठक,सपा ने गुंडई, अराजकता का साथ दिया – ब्रजेश पाठक,सपा ने प्रदेश को दंगों की आग में झोक दिया था- ब्रजेश पाठक,निहत्थे रामभक्तों पर सपा सरकार में गोली चली थी- पाठक.

➡️लखनऊ- बीजेपी ने सांसदों,विधायकों को सौंपी जिम्मेदारी,सांसद,विधायकों को हर लोकसभा क्षेत्र में जाना होगा,सभी को 1 हज़ार प्रमुख लोगों से करना होगा संपर्क,लोक सभा चुनाव के पहले बीजेपी लगा रही जिम्मेदारी,यहां सम्पर्क अभियान 30 जून तक चलाया जाएगा ,मेरा बूथ सबसे मज़बूत अभियान का शुभारंभ 27 को ,पीएम मेरा बूथ सबसे मज़बूत अभियान का करेंगे शुभारंभ ,भोपाल में पीएम मोदी के कार्यक्रम में कार्यकर्ता जुटेंगे,देश भर से 3 हज़ार ज़्यादा प्रशिक्षित कार्यकर्ता जुटेंगे,इस कार्यक्रम में 500 कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश से भेजे जाएंगे,कार्यक्रम मंडल,बूथ स्तर पर किया जाएगा आयोजित,मंडल बूथ के निवासी सभी पार्टी पदाधिकारी भी जुड़ेंगे,वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे पदाधिकारी,सभी जिला प्रभारी अपने प्रभार वाले ज़िलों में करेंगे प्रवास.

➡️लखनऊ- 39 जिला सहकारी बैंकों में चुनाव आज,BJP ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के लिए झोंकी ताकत,अधिकांश जिलों में BJP ने अपने प्रत्याशी घोषित किए,अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव निदेशक मंडल के सदस्य करेंगे,निदेशक मंडल में अधिकांश जगह BJP के सदस्य जीते हैं,मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर,बिजनौर, रामपुर में चुनाव,मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा में आज चुनाव,अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज में आज चुनाव होगा,आगरा, मैनपुरी, मथुरा, बदायूं, बरेली, पीलीभीत में चुनाव,शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, बांदा, हमीरपुर में आज चुनाव,जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा,कानपुर नगर में चुनाव,इलाहाबाद, कौशांबी, सुल्तानपुर, अमेठी, मिर्जापुर में चुनाव,गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, कुशीनगर में चुनाव,लखनऊ से वीरेंद्र प्रताप सिंह BJP की तरफ से प्रत्याशी हैं.

➡️लखनऊ- एयरपोर्ट पर यूजर डेवलपमेंट फीस बढ़ाने को मंजूरी,एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ने दी मंजूरी,UDF में वृद्धि से बढ़ जाएंगे विमानों के टिकट के दाम,लखनऊ से जाने वाले विमानों का किराया एक जुलाई से महंगा,यह फीस 3 साल तक चरणबद्ध तरीके से बढ़ाई जाएगी,इस साल घरेलू उड़ानों के टिकट के दाम में 750 रुपए वृद्धि,इस साल अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों के टिकट 1350 रुपए बढ़ेंगे,अगले साल घरेलू उड़ानों के टिकट के दाम 850 रुपए बढ़ेंगे,अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों के टिकट 1400 रुपए महंगे हो जाएंगे,2025 में घरेलू उड़ानों के टिकट के दाम 950 रुपए होंगे महंगे,अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटों के टिकट के दाम 1480 रुपए महंगे होंगे,एयरपोर्ट विकास के लिए फंड जुटाने के मद्देनजर बढ़ा यूडीएफ,यूडीएफ बढ़ने से एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं में होगा इजाफा.

➡️लखनऊ- लखनऊ के गोमती नगर में 2 ट्रांसफार्मर दगे,लखनऊ में आधे से ज्यादा गोमती नगर की बिजली गुल,मेंटिनेंस के अभाव में 2 बड़े ट्रांसफार्मर दगे,ट्रांसफार्मर के दगने की आवाज दूर तक सुनी गई,गोमती नगर के बड़े हिस्से की बिजली ठप,लेसा और माध्यांचल की भारी लापरवाही आई सामने,गर्मी सीजन में ट्रांसफार्मर की मरम्मत नहीं कराई गई,गोमती नगर में बिजली ठप होने से हाहाकार मचा.

➡️लखनऊ- फिल्म आदिपुरुष पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए याचिका दाखिल,लखनऊ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल, 26 जून को सुनवाई,मनोज मुंतशिर को याचिका में पक्षकार बनाने की भी मांग,श्रीराम कथा को बदलकर निम्नस्तरीय दिखाने का आरोप है,इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में 2 याचिका दाखिल,कुलदीप तिवारी ने याचिका दाखिल की.

➡️लखनऊ- नगर निगम ने पकड़े IAS, PCS अफसरों के कुत्ते,जिन अफसरों के पास डॉग लाइसेंस नहीं वहां हुई कार्रवाई,11 कुत्ते पकड़े गए, 46 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया,कल से नगर निगम चला रहा 3 दिवसीय विशेष अभियान,पहले दिन बिना लाइसेंस वाले 11 पालतू कुत्ते पकड़े गए,बिना लाइसेंस कुत्ता टहलाने वालों से जुर्माना वसूला गया,लखनऊ नगर निगम टीम से कई जगहों पर हुआ विवाद.

➡️लखनऊ- रोडवेज बस की चेकिंग में ग्रुप बन रहा दिक्कत,विभागीय चेकिंग की पहले हो जाती है सूचना,रोडवेज रेवेन्यू के लिए सूचना बनी बाधक,विभागीय चेकिंग के दौरान बड़ा बदलाव होगा,चेकिंग में ड्राइवर,कंडक्टर के मोबाइल चेक होंगे,रोडवेज कर्मी निजता का हवाला देकर जता रहे विरोध.

➡️लखनऊ- 12 जुलाई को होगा सचिवालय संघ का चुनाव,11 साल बाद होगा सचिवालय संघ का चुनाव,सचिवालय संघ के चुनाव को लेकर आचार संहिता तय,विधानसभा के विशेष सचिव ने तय की आचार संहिता,निर्वाचन अधिकारी ने भी आचार संहिता की तय,चुनाव प्रक्रिया 27 जून से 14 जुलाई तक चलेगी,सचिवालय संघ का चुनाव वर्ष 2012 में हुआ था.

➡️लखनऊ- ज्वैलर्स,बुलियन पर आयकर विभाग की छापेमारी मामला,300 IT अफसर और कर्मचारी ऑपरेशन में रहे शामिल,जेवर खरीद में 2 हजार के नोट के बदले 15% अधिक कीमत ली,करोड़ों का लेनदेन कैश में करके कारोबारियों ने हेराफेरी की,लखनऊ से कानपुर तक 17 जगहों पर आईटी ने छापा मारा,अमित अग्रवाल, ऋषि खन्ना, राधामोहन पुरुषोत्तम के यहां छापा.

➡️लखनऊ- यूपी की जीत का मंत्र दलित वोट के संग,BJP, सपा, बसपा, कांग्रेस की नजर दलित वोट बैंक पर,UP में जीत के मूलमंत्र का आधार होगा दलित वोट बैंक,बसपा के सामने अपने वोट बैंक को जोड़कर रखने की चुनौती,उत्तर प्रदेश में 21 से 22% दलित वोट बैंक.

➡️लखनऊ- जिला पुलिस की परफॉरमेंस से नाराज DGP मुख्यालय,माफियाओं पर कार्रवाई में आई सुस्ती को लेकर नाराज,डीजीपी मुख्यालय बार-बार जिलों को दे रहा है निर्देश,जिलों में कुख्यात माफियाओं पर कार्रवाई के निर्देश हैं,11 माफियाओं पर एक्शन के लिए भेजा जा रहा पत्र.

➡️लखनऊ- पावर कारपोरेशन एमडी पंकज कुमार से जवाब तलब,1912 पर की गई शिकायतों पर जवाब मांगा गया,नियामक आयोग ने याचिका पर 7 दिन में जवाब मांगा,उपभोक्ता परिषद की याचिका पर 7 दिन में जवाब मांगा.

➡️नोएडा- मुख्यमंत्री योगी का 25 जून को नोएडा दौरा,जिला प्रशासन और प्राधिकरण तैयारियों में जुटा,सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी ग्रेटर नोएडा पहुंचे,एडवर्ड बोटवर्स कंपनी के सभागार पहुंचे अवनीश अवस्थी,मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा,जिले के अधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक,DM मनीष वर्मा,CP लक्ष्मी सिंह बैठक में रहे मौजूद,अवनीश अवस्थी ने हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया.

➡️नोएडा- APJ स्कूल के स्विमिंग पूल में डूबकर CA की मौत,निजी कम्पनी की देखरेख में चल रहा था स्विमिंग पूल,निजी कम्पनी चल रहा था स्कूल का स्विमिंग पूल,मृतक CA ने ली हुई थी स्विमिंग पूल की सदस्यता,जिला खेल विभाग भी करेगा मामले की जांच,ACP को सौंपी गई स्विमिंग पूल में मौत की जांच,सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के 16A APJ स्कूल की घटना.

➡️आगरा- सुपर स्पेशलिटी सेंटर में बनेगी कैथ लैब,एसएन मेडिकल कॉलेज में बनेगी कैथ लैब,4 ऑपरेशन थिएटरकैथ लैब का होगा निर्माण,200 करोड़ की लागत से बन रहा है सेंटर,परिवार स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय से मिली मंजूरी,अत्याधुनिक मशीनों से लैस होगी लैब,गंभीर ह्रदय रोगियों को मिल सकेगा इलाज,अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा कैथ लैब का काम.

➡️बाराबंकी- किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला गिरफ्तार,पुलिस मुठभेड़ के दौरान सोनू को गिरफ्तार किया गया,SP के आदेश पर युवक के खिलाफ दर्ज हुआ था केस,आज सुबह होना था पीड़िता का न्यायालय में बयान,उससे पहले ही युवती ने घर में फांसी लगा लगी,केस दर्ज होने के बाद से ही आरोपी धमकी दे रहा था,आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था,पीड़िता और उसके परिवार को लगातार दे रहा था धमकी,हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव का मामला.

➡️हापुड़- डीएम ने चीनी मिल अधिकारियों के साथ की बैठक,किसानों का बकाया गन्ना भुगतान न होने पर नाराज,मिल के अफसरों के वादाखिलाफी पर डीएम नाराज,दो शुगर मिल के अधिकारियों के साथ बैठक की,सिंभावली,बृजनाथपुर शुगर मिल की बुलाई थी बैठक,अधिकारियों को बैठक से ही पुलिस हिरासत में थाने भेजा,कई घंटे थाने में बन्द रहे चीनी मिल के अफसर,डीएम के आदेश पर सभी को थाने ले गई पुलिस,मिल के सीजीएम,जीएम को थाने में बैठाया गया,वित्त अधिकारी समेत 4 अधिकारियों को थाने में बैठाया,डीएम की कार्रवाई से मिल के अफसरों में हड़कंप,सिंभावली चीनी मिल पर 307 करोड़ रुपये का बकाया,बृजनाथपुर चीनी मिल पर 105 करोड़ रुपये का बकाया.

➡️मेरठ- बीजेपी नेत्री के कथित वीडियो वायरल का मामला,BJP पार्षद को दूसरे मामले में भी अंतरिम जमानत,केस का दूसरा आरोपी बीजेपी नेता रविन्द्र नागर फरार,रविन्द्र नागर के पुलिस,जज के साथ फोटो वायरल,बीजेपी नेताओं पर पार्टी संगठन से भी नहीं हुई कार्रवाई,आरोपी नेताओं की बेशर्मी, अपराध पर चुप्पी साधे है पार्टी,बीजेपी नेत्री का अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप,कथित अश्लील वीडियो में पूर्वांचल के युवक के साथ महिला,भावनपुर पुलिस रविन्द्र नागर को गिरफ्तार करने में नाकाम.

➡️बरेली- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया बैंड बाजा,करंट लगने से 3 किशोरों की दर्दनाक मौत,करंट लगने से 4 लोग झुलसे,अस्पताल रेफर,बारात गुजरते समय हाईटेंशन लाइन से टकराए,घटना के बाद से बारात में मची भगदड़,बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र की घटना.

➡️आगरा- अर्जुन नगर गेट पर सुरक्षा जांच के बाद एयरपोर्ट में एंट्री,मौजूदा सिविल एंकलेव पर ही बढ़ेंगी यात्री सुविधा,अधिक संख्या में चार्टेड फ्लाइट आने की उम्मीद,एयरपोर्ट डायरेक्टर ने मामले की दी जानकारी,सिविल सोसाइटी के सदस्यों से मिलकर दी जानकारी,बहुत जल्द प्रीपेड टैक्सी, रेंटल कार चलाने की भी कवायद.

➡️मेरठ- PNB का चीफ मैनेजर ऑनलाइन ठगी का शिकार,ठगों ने ATM कार्ड बदलकर 1.7 लाख रुपये निकाले,बातों में फंसाकर ठगों ने बदल दिया एटीएम कार्ड,मंगल पांडे नगर में पीएनबी में चीफ मैनेजर हैं,पीड़ित ने मेडिकल थाने में कराया मुकदमा दर्ज.

➡️हापुड़- गांव के दबंगों ने व्यक्ति के साथ की मारपीट,पति को बचाने आई गर्भवती महिला को भी पीटा,दबंगों ने गर्भवती महिला के पेट में मारी लात,लात लगने से गर्भवती महिला की हालत बिगड़ी,महिला के गर्भ में पल रहे शिशु की मौत,पुलिस ने 4 आरोपों के खिलाफ केस दर्ज किया,बहादुरगढ़ क्षेत्र के पलवाड़ा गांव का मामला.

➡️बिजनौर- होटल से फ्री में खाना खाने वाले सिपाही बेनकाब,बिना पैसे दिये होटल से खाना लाते थे 5 सिपाही,होटल मालिकों पर रौब दिखाकर मुफ्त खा रहे थे खाना,होटल मालिक ने सिपाहियों की एसपी से शिकायत,एसपी ने 5 पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर,मामले में एसपी ने सीओ को सौंपी जांच,बिजनौर के नूरपुर थाने में 5 सिपाही थे नियुक्त.

➡️बागपत- पुलिस ने लापता हिंदू युवती को किया बरामद,पुलिस ने मुस्लिम युवक को भी किया गिरफ्तार,जयपुर से बरामद हुई लापता युवती और आरोपी,आरोपी युवक अपनी बेटी को भी ले गया था साथ,पुलिस ने बच्ची को आरोपी युवक की पत्नी को सौंपी,हिंदू युवती को बहला फुसलाकर ले गया था युवक,छपरौली थाना पुलिस ने की युवती की बरामदगी.

➡️बांदा- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का आगमन आज,10.30 बजे कृषि विश्वविद्यालय हेलीपैड पहुंचेंगे,सर्किट हाउस में कृषि मंत्री का मुलाकात कार्यक्रम,जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों से करेंगे मुलाकात,कृषि मंत्री 11 बजे खरीफ गोष्ठी में होंगे शामिल,कृषि विश्वविद्यालय सभागार में खरीफ गोष्ठी ,3 बजे कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास,कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही करेंगे शिलान्यास,कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही 4.30 बजे होंगे रवाना,कृषि विश्वविद्यालय हेलीपैड से लखनऊ होंगे रवाना.

➡️बागपत- ढिकौली गांव से लापता छात्र हुआ बरामद,पुलिस ने सिलाना से किया छात्र को बरामद,10 माई को पांची मदरसे से छात्र हुआ था लापता,किसान के घर नौकरी कर रहा था लापता छात्र,पुलिस ने छात्र को बरामद कर परिजनों को सौंपा,चांदीनगर थाना पुलिस ने छात्र को किया बरामद.

➡️हापुड़- मामूली विवाद में युवक की जमकर पिटाई,दबंगों ने लाठी डंडों,तमंचे की बट से पीटा,सिर में हमला कर युवक को किया लहूलुहान,गंभीर हालत में युवक अस्पताल में भर्ती,नगर कोतवाली के त्रिलोकीपुरम की घटना.

➡️हापुड़- दबंगों ने घर में घुसकर की तोड़फोड़,लाठी डंडों से बुजुर्ग व्यक्ति को जमकर पीटा,बचाने आये बेटे से भी की मारपीट,मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में कैद,नगर क्षेत्र के सिकंदर गेट क्षेत्र का मामला.

➡️बुलंदशहर- किसान की गोली मारकर हत्या से हड़कंप,हमलावर गोली मारकर मौके से हुए फरार,घर के बाहर सो रहे किसान को मारी गोली,पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची,खानपुर क्षेत्र के मिर्ज़ापुर नगली की घटना .

➡️पटना- आज 15 मुख्य विपक्षी दलों की पटना में बैठक,विपक्षी पार्टियों के बड़े नेता बैठक में शामिल होंगे,सुबह 11 बजे से पटना में विपक्ष की बड़ी बैठक,अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, केजरीवाल होंगे शामिल,भगवंत मान, स्टालिन समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल,कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे होंगे शामिल,बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बुलाई विपक्ष की बैठक,तेजस्वी यादव विपक्ष की बैठक में होंगे शामिल,2024 में विपक्षी गठबंधन को लेकर बैठक में होगी चर्चा,आप सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा बैठक

Related Articles

Back to top button