WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेश

संगरूर उपचुनाव में SAD-A के सिमरनजीत सिंह मान जीते, AAP को लगा झटका 

पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों का ऐलान हो गया. शुरुआती रुझान से ही आगे चल रहे शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान ने सीट पर जीत दर्ज की है. उपचुनावों के नतीजे राज्य के मुखिया भगवान मान के लिए बुरे संकेत के तौर पर देखे जा रहे हैं.  क्योंकि इससे पहले  मान ने साल 2014 और 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में इस सीट पर जीत दर्ज की थी. आज उन्हीं के गढ़ में उनकी पार्टी पिछड़ गई. बताते चलें कि फरवरी में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में भगवंत मान के विधायक चुने जाने और लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा देने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी थी. उपचुनाव ऐसे समय में हुआ है, जब आप’ राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति और गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर विपक्षी दलों के हमलों का सामना कर रही है. उपचुनाव में आप’ ने संगरूर जिला इकाई के प्रभारी गुरमैल सिंह को चुनाव मैदान में उतारा था. जो दूसरे नंबर पर काबिज रहे वहीं, राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने धूरी के पूर्व विधायक दलवीर सिंह गोल्डी को टिकट दिया था, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बरनाला के पूर्व विधायक केवल ढिल्लों पर भरोसा जताया था. ढिल्लों बीते चार जून को BJP में शामिल हुए थे.

शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी बलवंत सिंह राजोआना की बहन कमलदीप कौर को अपना उम्मीदवार बनाया था. सभी को पछाड़ते हुए शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान ने जीत दर्ज की.

Related Articles

Back to top button