शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:00 बजे की प्रमुख मुख्य खबरें… 23.02.2023

10 बजे की बड़ी खबरें……………….
➡लखनऊ- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी का बयान, विधानसभा में पेश बजट पूरी तरह निराशावादी-खाबरी, प्रदेश की जनता के साथ छलावा है-बृजलाल खाबरी, किसान, युवा,महिलाओं के हितों के विपरीत- खाबरी, बजट पूरी तरह जन विरोधी,विकास के विपरीत-खाबरी, योगी सरकार का बजट मात्र कागजी बजट है-खाबरी.
➡लखनऊ- विद्या सागर सोनकर विधान परिषद के उप नेता बने, विद्या सागर सोनकर लोकसभा के भी सदस्य रहे है, वर्तमान में विद्या सागर भाजपा के एमएलसी हैं.
➡लखनऊ- कुर्सी रोड पर फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, सीतापुर के ग्राम अलाईपुर का रहने वाला था मृतक, इटौंजा से कुर्सी मार्ग के महोना रोड पर हादसा.
➡नोएडा- अशोक चतुर्वेदी पर इनकम टैक्स का शिकंजा कसा, इनकम टैक्स के छापे में 10 और ठिकाने बढ़े, अशोक चतुर्वेदी के 71 ठिकानों पर छापेमारी, छापेमारी में 10 से ज्यादा सेल कंपनियां मिली, सेल कंपनियों में करोड़ों रुपए का निवेश किया गया, कई राज्यों में छूट लेने के मकसद से सेल कंपनी बनाई, चतुर्वेदी और उनसे जुड़े लोगों के 15 लॉकर सीज, नोएडा की इनवेस्टीगेशन टीम कर रही छापे का नेतृत्व, जम्मू की फैक्ट्री में 100 करोड़ के संदिग्ध लेनदेन, अशोक चतुर्वेदी और यूफ्लेक्स पर छापे का दूसरा दिन.
➡नोएडा- जेवर एयारपोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, सेकड़ों लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, कॉल सेंटर खोल कर ठगी करने वाले दो लोग गिरफ्तार, 13 कंप्यूटर, लेपटॉप, 31 मोबाइल, 11 डेबिट कार्ड बरामद, एयरपोर्ट में नौकरी लगाने,लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, सेक्टर 63 पुलिस ने चन्दन,योगेश को किया गिरफ्तार.
➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर, हुक्का बार चलाने वालों को मिलेगा लाइसेंस, कोविड काल में हुक्काबार चलाने पर था प्रतिबंध, फूड एन्ड सेफ्टी स्टैंडर्ड एक्ट 2006 में लाइसेंस, संचालक अब लाइसेंस के लिए करेंगे अप्लाई, एक माह में नियमानुसार लाइसेंस होंगे निर्गत.
➡बलिया- यूपी बोर्ड के 10वीं, 12वीं के एग्जाम का मामला, 4 मुन्ना भाई औऱ 5 छात्र नकल करते पकड़े गए, सभी 9 छात्रों पर परीक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई, अलग अलग परीक्षा केंद्रों से पकड़े गए, केन्द्र व्यवस्थापक ने सभी को पकड़ा गया, DIOS बलिया रमेश सिंह ने दी जानकारी.
➡नोएडा- WASME ने वेतनाम के साथ करी बैठक, वेतनाम के राजदूत बैठक में हुए शामिल, बैठक में FTA और ट्रेड को लेकर हुई वार्ता, दोनों देशों के बीच बिजनेस पर हुई चर्चा, वेतनाम के राजदूत हाई तहान नगुयेन शामिल, फिल्म सिटी WASME के दफ्तर में हुई बैठक.
➡उन्नाव- स्लॉटर हाउस में टैंक साफ करते समय हादसा, सफाई कर रहे दो मजदूरों की टैंक में मौत, बिना सेफ्टी उपकरणों के दोनों को उतारा टैंक में, परिजन फैक्ट्री के बाहर कर रहे हंगामा, परिजनों ने प्रबंधन पर लापरवाही का लगा आरोप, दही थानाक्षेत्र के रुस्तम स्लॉटर हाउस का मामला.
➡वाराणसी- काशी विश्वनाथ मंदिर का बढ़ेगा आरती के टिकट का मूल्य, 350 रुपए के बढ़ाकर 500 रुपए होगा टिकट का मूल्य, भोग आरती 180 रुपए से बढ़ा कर 300 करने का प्रस्ताव, 1 मार्च से विश्वनाथ मंदिर में लागू होगी बढ़ी हुई दरें, काशी विश्वनाथ न्यास परिषद की बैठक में हुआ फैसला.
➡अमेठी- तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, जायस कोतवाली के पूरे हकीम पानी की टंकी का मामला.
➡प्रतापगढ़- सई नदी में मिली बुजुर्ग की लाश, हाथ पैर में रस्सी बंधी मिली, 5 दिन पहले हुआ था गायब, पुलिस ने शव को पीएम हाउस भेजा, रायपुर तियाई का रहने वाला था मृतक, लालगंज के बरीबोझ के पास नदी में मिला.
➡अमरोहा- तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर मौत, गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार, पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लिया, रजबपुर के अतरासी-हसनपुर मार्ग की घटना.
➡कन्नौज- पूर्व चेयरमैन हाजी रईस के बेटे की हुई मौत, 25 जनवरी को डेग फटने से हुआ था घायल, दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, हादसे में अब तक हो चुकी हैं तीन मौतें.
➡बलिया- खेत में व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप, मृतक के गले पर हल्की चोट के निशान, फेफना थाने के रुतु चौक गांव का मामला.
➡दिल्ली- CM केजरीवाल के ट्वीट का एलजी ने दिया जवाब, मुख्यमंत्री जी को जान कर खुशी होगी- एलजी, मैं हर सप्ताह कानून व्यवस्था की समीक्षा करता हूं-एलजी, चुनौतियों के बावजूद पुलिस सराहनीय कार्य कर रही-एलजी, पुलिस की प्रशंसा व निंदा मेरी कार्यशैली का हिस्सा हैं-LG.