उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 12:30 बजे की प्रमुख मुख्य खबरें

04.08.2023

➡️लखनऊ- ट्रैफिक व्यवस्था पर DGP विजय कुमार ने बैठक की, ट्रैफिक, यूपीडा, NHAI, डायल-112 के अफसर रहे मौजूद, सड़क सुरक्षा प्रबंधन को बेहतर करने के निर्देश दिए हैं, लखनऊ में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी मंथन किया, पुलिस अफसरों ने DGP के सामने प्रजेंटेशन भी दिया, राजधानी में सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने के निर्देश मिले, जाम को लेकर SHO,चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी तय होगी.

➡️लखनऊ- थप्पड़ कांड वाले अफसर को मलाईदार जोन की कमान, LDA ओएसडी डीके सिंह को प्रवर्तन जोन-6 की जिम्मेदारी, DK सिंह ने फरियादी बुजुर्ग मुकेश को थप्पड़ मारा था, पीड़ित बुजुर्ग को अब तक मामले में न्याय नहीं मिला, LDA ने जोन 6 के जोनल प्रवर्तन अधिकारी को हटा दिया, जोनल प्रवर्तन अधिकारी राम शंकर को हटा दिया गया , प्रवर्तन जोन 2 के देवांश त्रिवेदी को जोन 4 की कमान.

➡️लखनऊ- दारोगा की कैप लगाकर रील वीडियो बनाने का मामला, आरोपी शिवा चौरसिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ, हजरतगंज कोतवाली में युवक पर मुकदमा दर्ज हुआ, पुलिस चौकी में बर्थडे पार्टी का फोटो भी हुआ वायरल, एसीपी हजरतगंज कर रहे पूरे मामले की जांच पड़ताल, एसीपी मामले की जांच कर डीसीपी को सौंपेंगे रिपोर्ट, दोषी पुलिस कर्मियों,चौकी इंचार्ज पर भी होगी कार्रवाई, हजरतगंज के सुल्तानगंज पुलिस चौकी का मामला.

➡️लखनऊ- डेविड मारियो के कर्मचारी के घर से मिली कॉपियां, घर से हाइजिया के बी फार्मा कॉलेज की कॉपियां मिली, ईडी की जांच में मामले में हुआ एक नया खुलासा,मारियो का हाइजिया से लिंक तलाशना शुरू किया, कर्मचारी के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान खुलासा, आगरा विवि की मेडिकल परीक्षा की कॉपियां बदली गई, बी फार्मा कॉलेज से संबंधित संवेदनशील दस्तावेज बरामद.

➡️प्रयागराज- दुष्कर्म के आरोपी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत, HC ने याची के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द किया, कोर्ट ने शिकायतकर्ता पर लगाया 10 हजार का जुर्माना, मामूली विवाद में दर्ज कराए जा रहे रेप के झूठे केस- कोर्ट, ऐसे मामलों में अधिकारी गहनता से करें जांच – हाईकोर्ट, प्रयागराज निवासी शिवम के खिलाफ दर्ज हुआ था मामला, शिकायतकर्ता ने बाद में याची से सुलह कर शादी कर ली, CP को शिकायतकर्ता ने पत्र लिखकर FIR को झूठा बताया, शिकायतकर्ता के पत्र के आधार पर याची पहुंचा था हाईकोर्ट.

➡️वाराणसी- ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे का काम जारी, 41 सदस्यीय ASI की टीम कर रही हैं सर्वे,ASI की टीम में लखनऊ,दिल्ली के एक्सपर्ट,प्रयागराज और आगरा के भी एक्सपर्ट शामिल,महिला वादी और हिंदू पक्ष के वकील भी मौजूद,ज्ञानवापी के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, मुस्लिम पक्ष ने सर्वे को लेकर किया बहिष्कार, मुस्लिम पक्ष ने SC में याचिका दायर की है, हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, मुस्लिम पक्ष की याचिका पर SC में आज सुनवाई,याचिका में ASI सर्वे पर रोक लगाने की मांग की, आज दोपहर तक होगा ज्ञानवापी में सर्वे का काम.

➡️नोएडा – नोएडा प्राधिकरण के नए CEO लोकेश एम का बयान, प्राधिकरण में फैले भ्रष्टाचार-कमीशनखोरी पर बोले CEO, टेंडर और बिलिंग व्यवस्था के लिए बनाई समिति-CEO, कमीशनखोरी की तो तत्काल होगी कार्रवाई- सीईओ, सर्वे करके ही यू टर्न और सड़को का होगा निर्माण-CEO, ‘नई सड़कें टूटी तो इंजीनियरों की ज़िम्मेदारी होगी तय’, ‘कमज़ोर नए ऑफिस का IIT दिल्ली से कराया जाएगा निरीक्षण’, 200 करोड़ की FD केस में जांच के बाद करेंगे कार्रवाई-CEO, भंगेल एलिवेटेड रोड का काम जल्द होगा शुरू- सीईओ, भ्रष्ट और दागी अफसरों को किया जा रहा चिन्हित-CEO.

➡️मिर्जापुर- मेडिकल कॉलेज में परीक्षा के नाम पर अवैध वसूली, संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में अवैध वसूली, प्रायोगिक परीक्षा के नाम पर अवैध वसूली का आरोप, 40 हजार रुपए प्रति छात्र वसूली का करने का आरोप, छात्रों की शिकायत पर निकाला बाहर, छात्र हुए लामबंद, पंडरी थाने में छात्रों ने प्रवंधन के खिलाफ दी तहरीर, अवैध वसूली और घटिया खाने के खिलाफ दी तहरीर, पंडरी के संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का मामला.

➡️फर्रुखाबाद – स्कूल टीचर की प्रताड़ना से छात्र ने पिया जहरीला पदार्थ , छात्र ने जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या का किया प्रयास , युवक की हालत गंभीर,निजी नर्सिंग होम में कराया भर्ती , छात्र ने प्रधानाध्यापक टीचर एक अन्य पर लगाया आरोप, छात्र ने कमरे में बंद कर मारपीट करने का लगाया आरोप , शिकायत करने पर स्कूल से निकालने करने की दी थी धमकी, छात्र के परिजनों ने तीनों टीचरों खिलाफ थाने में दी तहरीर, कायमगंज कोतवाली के सीपी विद्या निकेतन का मामला.

➡️गोंडा- नवाबगंज मांझा इलाके में नाराज ग्रामीणों का प्रदर्शन, ढेमवाघाट रोड पर नाव-स्ट्रीमर न चलने पर प्रदर्शन, प्रशासन ने बाढ़ के चलते नाव-स्ट्रीमर को किया बैन, नाव-स्ट्रीमर बैन होने से लोगों का हुक्का पानी बंद, साल भर नहीं हुआ ढ़ेमवा घाट रोड का कोई काम, जिन तीन जगहों पर कुआं वहां बह रही घाघरा, घाघरा नदी के बढ़ते जलस्तर से लोग बेचैन, खतरे के निशान से महज 20 सेमी नीचे घाघरा.

➡️नोएडा – लिफ्ट में फंसकर महिला की मौत का मामला, रात भर सोसायटी में लोगों ने किया हंगामा, पुलिस की गाड़ियों के आगे भी लेट गए लोग, भीड़ हटाने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज, लिफ्ट कम्पनी और AOA पर FIR दर्ज करने की मांग, टावर 24 में लिफ्ट में फंसने से महिला की हुई थी मौत, सेक्टर 142 स्थित पारस टेरिया सोसायटी की घटना.

➡️मथुरा – एसओजी और बरसाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़,मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ बदमाश साहुन , 2013 में कांस्टेबल की साहुन ने गोली मारकर की थी हत्या, एक तमंचा,5 कारतूस,एक बाइक बदमाश से हुई बरामद.

➡️हापुड़- पबजी गेम खेलने के दौरान दो समुदायों में झड़प,दोनों पक्षो में जमकर हुई मारपीट, झगड़े के दौरान जमकर हुई पत्थरबाजी,पुलिस ने मौके पर पहुंच सभी को खदेड़ा,पुलिस ने मौके से 6 लोगों को पकड़ा गया,गढ़ कोतवाली क्षेत्र स्थित कस्बे का मामला.

➡️हापुड़- गौतम बुध नगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर के आरोपी की कोठी को किया कुर्क, 2 करोड़ रुपए की कोठी को किया गया कुर्क, गौतम बुध नगर पुलिस ने कोठी को कुर्क की, सुदेश उर्फ टिल्लू के खिलाफ कई केस दर्ज है, बिसरख पुलिस ने कोठी को कुर्क कर लगाई सील.

➡️सहारनपुर- जीएसटी टीम का 10 बोगस फर्मों पर छापा, 3.55 करोड़ रुपए की राजस्व चोरी की गई, GST की एसआईबी टीम ने की सख्त कार्रवाई, 10 बोगस कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई , 3.55 करोड़ रुपए की राजस्व की चोरी की गई, जांच में फर्मों से 5 लाख रुपये जमा कराए गए , एक ही मोबाइल नंबर पर 16 जीएसटी पंजीकरण, 10 फर्मों में से 7 अपने पते पर संचालित नहीं है.

➡️बाराबंकी- जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट, एक पक्ष द्वारा थाने में की गई शिकायत, जमीन विवाद को लेकर मारपीट का आरोप, पति,सास,ससुर,ननद को पीटने का आरोप, जैदपुर थाना क्षेत्र के भकोसा का मामला.

➡️रायबरेली- पुलिस कर्मियों की संवेदनहीनता आई सामने, इंसान की जान से ज्यादा जरूरी हैं औपचारिकता, सड़क किनारे घायल कराह रहा था नहीं पसीजा दिल, बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गए थे बाइक सवार, घण्टो सड़क के किनारे कराहते रहे घायल युवक, कागजी कार्रवाई में व्यस्त रहे पुलिस कर्मी, डलमऊ कोतवाली के बहेरिया के पास की घटना.

➡️मुरादाबाद- RSD एकेडमी के डायरेक्टर विनोद कुमार पर मुकदमा दर्ज, 3 अन्य साथी भू-माफियाओं के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज, फर्जी तरीके से गरीब की जमीन बैनामा कराने का आरोप, गरीब किसान की 9 बीघा जमीन का कराया था बैनामा, किसान की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, कई कॉलेजो का संचालन करता है आरोपी विनोद कुमार, सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.

➡️आगरा- सालों पुरानी हवेली गिरने से हुआ हादसा, हवेली का मलबा बगल के मकान पर गिरा, मकान के मलबे में 5 लोग दबे, 2 की मौत, एक बच्ची और युवक की मलबे में दबकर मौत, 3 गंभीर घायलों को हायर सेंटर किया रेफर, जेसीबी की मदद से रेस्क्यू कार्य किया गया, लगातार बारिश से हवेली में आ गई थी सीलन, बासौनी थाने के उमरैठा गांव का मामला.

➡️वाराणसी- ज्ञानवापी में सर्वे पर सूत्रों के हवाले से खबर, ASI टीम को 4 भांगो में बाटा गया है- सूत्र, सभी 4 टीम अलग अलग हिस्से में जांच करेगी, सर्वे की प्रकिया में पहले डस्टिंग का कार्य होगा, फिर फोटो और डॉक्यूमेंटेशन किया जाएगा, और फिर GPR की सहायता से सर्वे किया जाएगा.

➡️आगरा- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, बाइक पर भाग रहे थे दोनों बदमाश, दोनों तरफ से कई राउंड चली गोलियां, एक बदमाश गोली लगने से हुआ घायल, पुलिस ने 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार, घायल रवि और धम्मू को किया गिरफ्तार, ज्वैलरी, एटीएम,हजारों की नकदी बरामद, दो तमंचे,कई कारतूस,खोखा,बाइक भी बरामद, सैया थाने के कटी पुल के पास हुई मुठभेड़.

➡️अम्बेडकरनगर – तेज रफ्तार कार का कहर, हादसे में 2 लोगों की मौत,एक घायल, कार ने साइकिल सवार और महिला को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत,एक घायल को हॉस्पिटल भेजा, कार ड्राइवर भी घायल,अस्पताल में कराया भर्ती , अलीगंज थाना क्षेत्र के तलवापार की घटना.

➡️वाराणसी- ज्ञानवापी सर्वे के लिए 61 सदस्यों की टीम, लखनऊ, पटना, दिल्ली, आगरा वाराणसी से आई टीम, 61 सदस्यीय टीम में से अभी 24 लोग नहीं आए हैं, ASI के 37 अधिकारी और कर्मचारी अंदर मौजूद हैं, 2 हिंदू पक्षकार और 2 उनके वकील अंदर मौजूद हैं, हिंदू पक्षकार रेखा पाठक, सीता साहू अंदर मौजूद हैं, वकील सुभाष नंदन, वकील सुधीर त्रिपाठी अंदर मौजूद, गुंबद, पश्चिमी दीवार, उत्तर-दक्षिण दिशा में पिलर्स का सर्वे.

➡️प्रयागराज – गंगा गोमती एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना होने से बची , लालगोपालगंज स्टेशन से पहले पटरी टूटी मिली, पिलर नंबर 26/6 के पास रेल पटरी टूटी मिली, स्थानीय किसान की सतर्कता से ट्रेन को रोका, लाल गमछे को दिखा कर किसान ने ट्रेन रोकी , लाल गमछा दिखने पर लोको पायलट ने रोक दी ट्रेन.

➡️प्रयागराज- आपसी विवाद में बेटे ने पिता की हत्या की, बेटे ने पिता की गला रेतकर निर्मम हत्या की, धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई, पिता की हत्या कर बेटा फरार, पुलिस पहुंची, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, आरोपी बेटे की तलाश में जुटी पुलिस, प्रयागराज के अतरसुइया इलाके का मामला.

➡️लखीमपुर- प्राथमिक विद्यालय में आवारा पशुओं को बंद करने का मामला, पशु चिकित्सा अधिकारी की तहरीर पर दर्ज किया गया मुकदमा, ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक पर मुकदमा दर्ज किया गया, 8 नामजद,एक अज्ञात समेत 9 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा, मैगलगंज थाने में दर्ज किया गया मुकदमा.

➡️अलीगढ़- लापता युवक का शव मिलने से सनसनी, मानसिक विक्षिप्त युवक का मिला शव, गला दबाकर ईंट से कूचकर की गई हत्या, प्रॉपर्टी विवाद में हत्या की आशंका जताई, फॉरेंसिक टीम,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, रोरावर इलाके के महफूज नगर की घटना.

➡️कन्नौज – प्रोविजन स्टोर में सेंधमारी करके लाखों की चोरी, दुकान में रखा लाखों कीमत का पान मसाला, सिगरेट और अन्य सामान चोरों ने किया पार, एक लाख कीमत की नकदी भी ले उड़े चोर, सरायमीरा के हरिशरणम गेस्ट हाउस के सामने का मामला.

➡️बदायूं – शराब की ओवररेटिंग करने पर मुकदमा दर्ज, गोपनीय तरीके से टेस्ट परचेज कराने पर खुलासा, 140 रुपए वाली बीयर 150 में बेची जा रही थी , पुराने प्रिंट रेट पर स्लिप लगाकर भी ओवररेट बिक्री, बीयर शराब दुकान के विक्रेता पर एफआईआर दर्ज, बिल्सी थाना क्षेत्र के बिल्सी बाईपास का मामला.

➡️वाराणसी – ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे का मामला, सर्वे का समय बढ़ाने की गुहार लगाएगी ASI, जिला जज के अदालत में प्रार्थना पत्र देगी ASI-सूत्र, सर्वेक्षण के लिए और समय बढ़ाने की मांग होगी, कोर्ट ने 4 अगस्त तक सर्वेक्षण की रिपोर्ट मांगी थी, पूरा सर्वेक्षण करने के लिए समय की मांग- सूत्र.

➡️फर्रुखाबाद- संदिग्ध परिस्थिति में युवक ने की आत्महत्या, लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर की आत्महत्या, रिटायर फौजी के बेटे ने गोली मारकर किया सुसाइड, युवक का आर्मी में हुआ था सिलेक्शन,आज थी ज्वाइनिंग, सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची , फतेहगढ़ कोतवाली के दुर्गा कॉलोनी का मामला.

➡️सहारनपुर- घर के बाहर बंधी गाय को दिया जहर, गाय को जहर देकर फरार हुए दो युवक, जहर से गाय की मौत,घटना CCTV में कैद, मवेशी मालिक ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, सहारनपुर के थाना नकुड़ क्षेत्र का मामला.

➡️शाहजहांपुर- आपसी विवाद में पति ने पत्नी का काटा गला, पत्नी पर हमले के बाद पति ने अपना भी गला काटा, पति-पत्नी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, मायके जाने की जिद कर रही थी पत्नी, थाना निगोही के चेनारुरिया गांव की घटना.

➡️बदायूं – 7 महीने की मासूम बच्ची की संदिग्ध मौत, भाई ने भाई पर लगाया हत्या का आरोप, दोनों भाइयों में चल रहा है जमीनी विवाद, बच्ची के पिता ने अपने भाई पर लगाया आरोप, पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मूसाझाग के कंडेला गांव का पूरा मामला.

➡️सम्भल – भारी बारिश के चलते कच्चे मकान की छत गिरी, मलबे में महिला और 3 बच्चे दबे,गंभीर घायल, चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने निकाला बाहर, सभी घायलों को कराया सरकारी अस्पताल में भर्ती, बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव पंवासा का मामला.

➡️सहारनपुर- पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया, 3 तमंचा और 3 कारतूस किया बरामद, गंगोह पुलिस ने बदमाशों को अरेस्ट किया, दोस्तों के दिखाने के लिए रखते थे तमंचा.

➡️गाजियाबाद- युवक का शव मिलने से सनसनी, साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के पास मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेजा, साहिबाबाद थाना क्षेत्र के रेलवे रोड की घटना.

➡️आगरा- खाद बीज की दुकान में लगी आग, शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में लगी आग, सूचना पर पहुंची दमकल और स्थानीय पुलिस, ग्रामीणों की मदद से पाया गया आग पर काबू, आगरा में बाह के धोबई गांव का मामला.

➡️सहारनपुर- तहसील बेहट में अधिवक्ता के चेंबर में चोरी, अधिवक्ता के चेंबर से बैट्री,इन्वर्टर,प्रिंटर चोरी, बेहट में अधिवक्ता के चेंबर का ताला तोड़कर चोरी, थाना बेहट कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡️हापुड़ – चोरों ने एक दुकान को बनाया निशाना, दुकान से 13 लाख की नगदी लेकर फरार, पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच करने में जुटी, थाना सिंभावली के हरोडा मोड़ की घटना.

➡️देहरादून- राज्य के 3 रेलवे स्टेशनों पर होगी जनसभा, पीएम मोदी 6 अगस्त को वर्चुअली संबोधित करेंगे, 6 अगस्त को हरिद्वार, रुड़की और लालकुआं में जनसभा, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों का चयन, इन रेलवे स्टेशनों पर कई तरह के निर्माण कार्य होंगे, योजना के तहत हरिद्वार रेलवे स्टेशन को 30 करोड़, रुड़की स्टेशन को 29 करोड़, लालकुआं स्टेशन को 23 करोड़.

➡️रुद्रप्रयाग- रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के चलते हादसा, रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में पहाड़ी से चट्टान टूटी, पहाड़ी से मलबा गिरने से बड़ा हादसा हुआ, पहाड़ी से मलबा गिरने से 2 दुकानें ढह गईं, चपेट में 8 से 10 लोगों के आने की सूचना, हादसे में करीब 13 लोग लापता बताए जा रहे, इनमें नेपाली और स्थानीय लोग शामिल हैं, मौके पर राहत टीम पहुंची,रेस्क्यू कार्य जारी, बारिश से मंदाकिनी नदी उफान पर आ गई हैं.

➡️देहरादून- मसूरी को तहसील बनाने की मुराद सरकार ने की पूरी, सामाजिक-राजनीतिक संगठनों ने फैसले का किया स्वागत, संगठनों से जुड़े लोगों ने सरकार के फैसले का किया स्वागत, लंबे अर्से से मसूरी को तहसील बनाने की मांग हो रही थी, कैबिनेट ने मसूरी को तहसील बनाने के प्रस्ताव पर लगाई थी मुहर.

➡️दिल्ली- मोदी सरनेम मानहानि मामले में आज सुनवाई, राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, राहुल ने गुजरात HC के फैसले को चुनौती दी है, राहुल गांधी ने फैसले पर रोक लगाने की मांग की, केस में दोषसिद्धि के आदेश पर रोक लगाने की मांग , निचली अदालत और हाईकोर्ट से नहीं मिली थी राहत.

➡️दिल्ली- शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की जमानत मामला, मनीष सिसोदिया ने ED, CBI केस में जमानत की मांग की, दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, हाईकोर्ट ने मनीष को जमानत देने से इनकार किया था.

➡️दिल्ली- कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने नोटिस दिया, हुसैन ने सस्पेंशन ऑफ बिजनेस का दिया नोटिस , राज्यसभा में मणिपुर पर चर्चा के लिए दिया नोटिस.

➡️दिल्ली- सोमवार को राज्यसभा में पेश होगा दिल्ली सर्विस बिल, राज्यसभा में होगी विपक्षी एकता की अग्निपरीक्षा, TDP और BJD ने केंद्र को समर्थन का एलान किया.

Related Articles

Back to top button