https://www.shekharnews.com
20.05.2023
➡️दिल्ली- देशभर की आज की सबसे बड़ी खबर,RBI अब 2000 के नोट को वापस लेगा,2000 हजार के नए नोट अब नहीं छपेंगे-RBI,आरबीआई का 2000 के नोट को वापस लेने का फैसला,फिलहाल जो 2 हजार के नोट है वो वैध रहेंगे,RBI ने बैंकों को 2 हजार के नोट रोकने को कहा, 2000 के नोट के सर्कुलेशन पर रोक लगी, सिर्फ 30 सितंबर तक 2000 के नोट वैध-RBI,30 सितंबर के बाद 2000 के नोट वैध नहीं रहेंगे-RBI,4 महीने बाद बंद हो जाएंगे 2000 के नोट,मंगलवार से बैंक में नोट जमा कर सकते हैं,30 सितंबर तक बैंक में नोट वापस कर सकते हैं,एक्सचेंज के लिए एक बार में 20 हजार की सीमा,30 सितंबर तक बैंक अकाउंट में जमा होंगे नोट.
➡️लखनऊ- RLD व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष रोहित अग्रवाल का बयान, 2000 के नोट बंद होने पर सरकार पर हुए हमलावर, जनता के साथ यह अत्याचार है- रोहित अग्रवाल , फिर जनता को लाइन में खड़ा करने की साजिश-रोहित, पहले से परेशान व्यापारियों के लिए नई समस्या-रोहित, नए निर्णय से व्यापारियों के सामने नई परेशानियां-रोहित.
➡️लखनऊ- 2 हजार के नोट बंद करने पर अमीक जामई का बयान, क्या आतंकवाद भ्रष्टाचार पर लगाम लग गई ?-जामई, नोटबंदी की क्रूरता में हजारों जाने गई थी-अमीक जामई, बीजेपी सरकार आर्थिक मोर्चे पर पूरी तरह फेल- जामई, बीजेपी सरकार ने भारतीयों को जोकर समझा है-जामई, अब 2024 में जनता इन्हें सत्ता से बेदखल करेगी-जामई.
➡️लखनऊ- 2 हजार के नोट बंद होने पर स्वामी प्रसाद मौर्य का ट्वीट, भ्रष्टाचार, कालेधन पर अंकुश के नाम पर नोटबंदी- स्वामी, केंद्र और तमाम प्रदेशों में भाजपा की ही सरकार है-स्वामी, इतना बड़ा भ्रष्टाचार,कालाधन संभव कैसे हुआ ? -स्वामी, इसे BJP सरकार का भ्रष्टाचार कहें- स्वामी प्रसाद मौर्य, या इसे करेंसी नीति की असफलता कहे-स्वामी प्रसाद.
➡️लखनऊ- यूपी काग्रेस की समीक्षा बैठक 22 मई को होगी, शहर अध्यक्ष,प्रदेश कमेटी पदाधिकारी रहेंगे मौजूद , सभी प्रांतीय अध्यक्ष,प्रदेश अध्यक्ष भी रहेंगे मौजूद.
➡️लखनऊ- युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मोहनलालगंज के दौलतखेड़ा का मामला.
लखनऊ- बेखौफ दबंगों ने युवक को जमकर पीटा, बाइक सवारों ने युवक को मारी टक्कर, टक्कर के बाद दबंगों ने युवक को पीटा, नक्खास पुलिस चौकी के सामने की पिटाई, युवक की पिटाई का वीडियो हो रहा वायरल.
➡️लखनऊ- यूथ कांग्रेस की यंग इंडिया प्रतियोगिता कल होगी, 2 महीने पहले ऑनलाइन हुआ था ऑडिशन , 3 सीजन के प्रतियोगिता का कल होगा आगाज , प्रदेश कार्यालय में 12 बजे से शुरु होगी प्रतियोगिता.
➡️लखनऊ- लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास मामला, चौकीदार ने पति के साथ आत्मदाह का प्रयास किया, चौकीदार का पुलिस ने शांतिभंग में चालान किया,निगोहां पुलिस ने चौकीदार को भेजा जेल.
➡️लखनऊ- 7 साल की मासूम को बेरहमी से पीटा गया, पिटाई से 7 साल की मासूम बच्ची सदमें में, स्कूल प्रशासन पर बच्ची की पिटाई का आरोपm दहशत से बच्ची ने बोलना तक छोड़ाm परिजनों ने कृष्णा नगर पुलिस को दी तहरीर, पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर झाड़ा पल्ला,आलमबाग के सिंध कॉन्वेंट स्कूल की घटना.
➡️आगरा- होटल संचालक से जमकर मारपीट की गई, खाने के पैसे मांगने पर संचालक को पीटा, होटल के अंदर घुसकर संचालक की पिटाई की, पिटाई से होटल संचालक गंभीर रुप से घायल, 2 नामजद और 3 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज, थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के टेडी बगिया का मामला.
➡️मेरठ- 15 लाख की बड़ी लूट की वारदात से इलाके में हड़कंप, ATM के कैशियर एजेंट से बदमाशों ने लूटे 15 लाख रुपये, ATM मशीनों में पैसे डालने जा रहा था कैशियर एजेंड, बाइक सवार 2 बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूटे रुपये, इंडिया 1 कंपनी के कैशियर एजेंट से हुई लूट की वारदात, लूटकर बाइक सवार बदमाश मौके से हुए फरार, CCTV खंगाल पुलिस, बदमाशों की तलाश में जुटी, थाना मवाना क्षेत्र के मवाना का मामला.
➡️गाजीपुर- 2000 के नोटों को चलन से बाहर करने का फैसला, वॉइस ऑफ बैंकिंग के संस्थापक अश्विनी राणा का बयान, ऐतिहासिक बताते हुए देश के लिए फायदेमंद बताया, ‘नोटों का इस्तेमाल नोटों को स्टॉक करने में किया गया’, ‘किसी प्रकार की पैनिक करने की आवश्यकता नहीं हैं’, ‘किसी प्रकार से भयभीत होने की कोई जरूरत नहीं है’, सरकार ने पर्याप्त समय दिया है- अश्विनी राणा,‘कमाई जायज है तो आपको डरने की जरूरत नहीं’.
➡️कानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों मिला महिला का शव, महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, महिला के शरीर पर चोटे के निशान मिले, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, एसीपी कल्याणपुर फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद, कल्यानपुर थाना क्षेत्र के जवाहर पुरम का मामला.
➡️लखीमपुर- हत्या के मामले में बड़ी सज़ा का एलान, मामले में 3 आरोपियों को उम्रकैद की सज़ा , कोर्ट ने 3 आरोपियों को उम्रकैद की सज़ा सुनाई, आरोपियों को 15 हज़ार का जुर्माना भरने का आदेश, पसगवां इलाके में हुई हत्या पर एडीजे कोर्ट का फैसला.
➡️हाथरस- 2 रंग कारोबारियों के यहां इनकम टैक्स की रेड जारी, 58 घंटों से आधा दर्जन ठिकानों पर चल रही छापेमारी, 17 मई सुबह 7 बजे से जारी है इनकम टैक्स छापेमारी, कारोबारियों के परिजनों से लगातार हो रही है पूछताछ.
➡️हमीरपुर- व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप , परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, सूदखोर लगातार पीड़ित को परेशान कर रहा था, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , थाना बिवार इलाके के अतरार गांव का मामला.
➡️हरदोई- रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, ट्रेन से गिरकर मौत की आशंका, रमपुरवा सांक फाटक की घटना.
➡️जालौन- तेज रफ्तार लोडर ने युवक को मारी टक्कर, हादसे में युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, रोड क्रॉस कर रहे युवक को लोडर ने मारी टक्कर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , घटना के बाद लोडर चालक मौके से फरार , आटा थाना के चमारी स्टैंड का मामला.
➡️बुलंदशहर – पिस्टल के साथ युवक का वीडियो हुआ वायरल,इंस्टाग्राम रील में युवक के हाथ मे दिख रहा पिस्टल, खुर्जा नगर के बड़ा मुहल्ला निवासी बताया जा रहा युवक.
➡️सहारनपुर- PMGSY के तहत बनी सड़क का वीडियो वायरल, घटिया सामग्री लगाने पर टूट रही सड़क , दतौली मुगल में PMGSY से बनाई जा रही सड़क, वायरल वीडियो में ग्रामीणों को धमका रहा ठेकेदार , वीडियो वायरल करने वाले ग्रामीणों को धमका रहा , ग्रामीणों को FIR कराने की धमकी दे रहा है ठेकेदार , करोड़ों रुपए की बंदरबांट करके लगाया जा रहा चूना,ग्रामीणों ने पीएम,सीएम से लिखित शिकायत की, सहारनपुर के दतौली मुगल में हो रहा सड़क निर्माण.
➡️हापुड़- हापुड़ में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, टकराने के बाद नहर की रेलिंग पर लटकी कार,हादसे में 1 की मौत, 2 महिला,बच्चा सहित 5 घायल, पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, कार सवार सभी लोग गंगा स्नान करके लौट रहे थे , गढ़ कोतवाली के अठसैनी फ्लाईओवर की घटना.
➡️उन्नाव- SDM ने 3 गेहूं क्रय केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर लगाई फटकार, केंद्र प्रभारियों को किसानों से मिलने के दिए निर्देश, 3 केंद्रों के प्रभारियों पर एसडीएम ने जताई नाराज़गी, पासाखेड़ा, तुसरौर,दरहेटा क्रय केंद्र का किया निरीक्षण.
➡️शाहजहांपुर- वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना आज शाहजहांपुर पहुंचे, मंत्री सुरेश कुमार खन्ना निजी कार्यक्रम में शामिल हुए, वित्त मंत्री ने मुरादाबाद में हुए 1980 के दंगे पर दिया बयान, दंगे की रिपोर्ट देर से पेश हुई- वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, रिपोर्ट पहले ही आ जानी चाहिए थी- मंत्री सुरेश कुमार खन्ना,‘रिपोर्ट आ गई थी लेकिन तत्कालीन सरकार ने पेश नहीं किया’.
➡️दिल्ली- 2000 के नोट वापसी पर चिदंबरम का ट्वीट, 2016 में ही 2000 के नोट बंद करने की मांग की-चिदंबरम, 1000 की नोट फिर वापस आए तो आश्चर्य नहीं-चिदंबरम,नोटबंदी का दौर आ गया है- चिदंबरम.
➡️दिल्ली- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट,पहले बोले 2000 का नोट लाने से भ्रष्टाचार बंद होगा-केजरीवाल,अब 2000 का नोट बंद करने से भ्रष्टाचार ख़त्म होगा-केजरीवाल, इसीलिए हम कहते हैं, PM पढ़ा लिखा होना चाहिए- केजरीवाल, एक अनपढ़ पीएम को कोई कुछ भी बोल जाता है-केजरीवाल, उसे समझ आता नहीं है,भुगतना जनता को पड़ता है-केजरीवाल
https://www.shekharnews.com/
बने रहिये दिन दिन भर शेखर न्यूज़ के साथ जो रखे आपको घर पर अपडेट