पंचांगलाइफस्टाइल
Trending

आज का पवित्र पंचांग एवं राशिफल…..11.09.22

पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल

पं उमाशंकर पान्डेय अयोध्या धाम मोबाइल – 9450779170 ~🌞

⛅दिनांक – 11 सितम्बर 2022
⛅दिन – रविवार
⛅विक्रम संवत् – 2079
⛅शक संवत् – 1944
⛅कलि सम्वत – 5124
⛅ऋतु – शरद
⛅मास – आश्विन
⛅पक्ष – कृष्ण
⛅तिथि – प्रतिपदा मध्याह्न 13.16 तक तत्पश्चात द्वितीया
⛅ नक्षत्र – पूर्वाभाद्रपद प्रातः 08:02 तक, पश्चात उत्तराभाद्रपद
⛅योग – शूल प्रातः 11:59 तक तत्पश्चात गण्ड
⛅ राहु काल – 16:56 से 18:29 तक
⛅सूर्योदय – 06:01 पर
⛅सूर्यास्त – 18:29 पर
⛅चंद्रोदय – 19:21 पर
⛅ चंद्रास्त – 12 सितम्बर प्रातः 06:41 पर
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय चंद्रोदय, चंद्रास्त समय में अंतर सम्भव है…..
⛅दिशा शूल – पश्चिम दिशा में
⛅व्रत पर्व विवरण – आश्विन प्रतिपदा एवं द्वितीया का श्राद्ध
⛅ विशेष – प्रतिपदा को कूष्माण्ड (कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है । द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है ।
(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🔹श्राद्धयोग्य तिथियाँ 🔹

🔹 ऊँचे में ऊँचा, सबसे बढ़िया श्राद्ध श्राद्धपक्ष की तिथियों में होता है । हमारे पूर्वज जिस तिथि में इस संसार से गये हैं, श्राद्धपक्ष में उसी तिथि को किया जाने वाला श्राद्ध सर्वश्रेष्ठ होता है ।

🔹 जिनके दिवंगत होने की तिथि याद न हो, उनके श्राद्ध के लिए अमावस्या की तिथि उपयुक्त मानी गयी है । बाकी तो जिनकी जो तिथि हो, श्राद्धपक्ष में उसी तिथि पर बुद्धिमानों को श्राद्ध करना चाहिए ।

🔹 जो पूर्णमासी के दिन श्राद्धादि करता है उसकी बुद्धि, पुष्टि, स्मरणशक्ति, धारणाशक्ति, पुत्र-पौत्रादि एवं ऐश्वर्य की वृद्धि होती। वह पर्व का पूर्ण फल भोगता है ।

🔹 इसी प्रकार प्रतिपदा धन-सम्पत्ति के लिए होती है एवं श्राद्ध करनेवाले की प्राप्त वस्तु नष्ट नहीं होती ।

🔹 द्वितिया को श्राद्ध करने वाला व्यक्ति राजा होता है ।

🔹 उत्तम अर्थ की प्राप्ति के अभिलाषी को तृतिया विहित है। यही तृतिया शत्रुओं का नाश करने वाली और पाप नाशिनी है ।

🔹 जो चतुर्थी को श्राद्ध करता है वह शत्रुओं का छिद्र देखता है अर्थात उसे शत्रुओं की समस्त कूटचालों का ज्ञान हो जाता है ।

🔹 पंचमी तिथि को श्राद्ध करने वाला उत्तम लक्ष्मी की प्राप्ति करता है ।

🔹 जो षष्ठी तिथि को श्राद्धकर्म संपन्न करता है उसकी पूजा देवता लोग करते हैं ।

🔹 जो सप्तमी को श्राद्धादि करता है उसको महान यज्ञों के पुण्यफल प्राप्त होते हैं और वह गणों का स्वामी होता है ।

🔹 जो अष्टमी को श्राद्ध करता है वह सम्पूर्ण समृद्धियाँ प्राप्त करता है ।

🔹 नवमी तिथि को श्राद्ध करने वाला प्रचुर ऐश्वर्य एवं मन के अनुसार अनुकूल चलने वाली स्त्री को प्राप्त करता है ।

🔹 दशमी तिथि को श्राद्ध करने वाला मनुष्य ब्रह्मत्व की लक्ष्मी प्राप्त करता है ।

🔹 एकादशी का श्राद्ध सर्वश्रेष्ठ दान है । वह समस्त वेदों का ज्ञान प्राप्त कराता है । उसके सम्पूर्ण पापकर्मों का विनाश हो जाता है तथा उसे निरंतर ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है ।

🔹 द्वादशी तिथि के श्राद्ध से राष्ट्र का कल्याण तथा प्रचुर अन्न की प्राप्ति कही गयी है ।

🔹 त्रयोदशी के श्राद्ध से संतति, बुद्धि, धारणाशक्ति, स्वतंत्रता, उत्तम पुष्टि, दीर्घायु तथा ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है ।

🔹 चतुर्दशी का श्राद्ध जवान मृतकों के लिए किया जाता है तथा जो हथियारों द्वारा मारे गये हों उनके लिए भी चतुर्दशी को श्राद्ध करना चाहिए ।

🔹 अमावस्या का श्राद्ध समस्त विषम उत्पन्न होने वालों के लिए अर्थात तीन कन्याओं के बाद पुत्र या तीन पुत्रों के बाद कन्याएँ हों उनके लिए होता ह । जुड़वे उत्पन्न होने वालों के लिए भी इसी दिन श्राद्ध करना चाहिए ।

🔹 सधवा अथवा विधवा स्त्रियों का श्राद्ध आश्विन (गुजरात-महाराष्ट्र के मुताबिक भाद्रपद) कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि के दिन किया जाता है ।

🔹 बच्चों का श्राद्ध कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को किया जाता है ।

🔹 दुर्घटना में अथवा युद्ध में घायल होकर मरने वालों का श्राद्ध कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को किया जाता है ।

🔹 जो इस प्रकार श्राद्धादि कर्म संपन्न करते हैं वे समस्त मनोरथों को प्राप्त करते हैं और अनंत काल तक स्वर्ग का उपभोग करते हैं । मघा नक्षत्र पितरों को अभीष्ट सिद्धि देने वाला है । अतः उक्त नक्षत्र के दिनों में किया गया श्राद्ध अक्षय कहा गया है । पितृगण उसे सर्वदा अधिक पसंद करते हैं ।

🔹 जो व्यक्ति अष्टकाओं में पितरों की पूजा आदि नहीं करते उनका यह जो इन अवसरों पर श्राद्धादि का दान करते हैं वे देवताओं के समीप अर्थात् स्वर्गलोक को जाते हैं और जो नहीं करते वे तिर्यक्(पक्षी आदि अधम) योनियों में जाते हैं ।

🔶 रात्रि के समय श्राद्धकर्म निषिद्ध है ।
वायु पुराणः 78.3

*🌞🚩🚩 *” ll हिंदू पंचांग ll “* 🚩🚩🌞*

सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…

लग्न – कन्या नक्षत्र – हस्त

  1. सूर्य , कन्या हस्त
  2. चंद्र , मीन रेवती
  3. मंगल , मिथुन आर्द्रा
  4. गुरु , मेष अश्वनी
  5. बुध , तुला स्वाति
  6. शनि , कुम्भ शतभिषा
  7. राहु , वृषभ रोहिणी
  8. केतु , वृश्चिक अनुराधा
  9. शुक्र , कन्या उ फाल्गुनी
  10. अरुण , वृषभ रोहिणी
  11. वरुण , मीन रेवती
  12. यम , मकर घनिष्ठा

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 सितम्बर 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹

11 सितंबर : पितृपक्ष यानी 16 दिनों का श्राद्ध का पर्व प्रारंभ हो जाएगा….राष्ट्रीय वन शहीद दिवस 11 सितंबर को मनाया जाता है। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह दिन उन लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने पूरे भारत में जंगलों, जंगलों और वन्यजीवों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

13 सितंबर : अंगारकी चतुर्थी, संकष्टी गणेश चतुर्थी.

14 सितंबर : भरणी श्रद्धा.

15 सितंबर : भारत के बेहतरीन इंजीनियरों में से एक, मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की याद में हर साल 15 सितंबर को भारत में इंजीनियर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। एम विश्वेश्वरैया को सबसे अग्रणी राष्ट्र-निर्माताओं में से एक माना जाता है, जिन्होंने ऐसे चमत्कार किए, जिन पर आधुनिक भारत का निर्माण हुआ था।

16 सितंबर : ओजोन परत के क्षरण के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने और इसे संरक्षित करने के संभावित समाधान खोजने के लिए हर साल 16 सितंबर को विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है। ओजोन परत सूर्य की यूवी किरणों को अवशोषित करके पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करती है।

17 सितंबर : विश्वकर्मा जयंती, रोहिणी व्रत, सूर्य कन्या संक्रांति, कालाष्टमी, श्रीमहालक्ष्मी व्रत समाप्त… विश्व रोगी सुरक्षा दिवस रोगी सुरक्षा में सुधार के लिए सभी देशों और अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों द्वारा वैश्विक एकजुटता और ठोस कार्रवाई का आह्वान करता है। विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 2021 की थीम “सुरक्षित मातृ एवं नवजात देखभाल” है।

18 सितंबर : मध्य अष्टमी, जिऊतिया व्रत.

19 सितंबर : अविधवा नवमी, मातृ नवमी.

20 सितंबर : गुरु नानकदेव पुण्यतिथि.

21 सितंबर : इंदिरा एकादशी, एकादशी श्राद्ध…..अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस, जिसे आधिकारिक तौर पर विश्व शांति दिवस के रूप में भी जाना जाता है, एक संयुक्त राष्ट्र-स्वीकृत अवकाश है जिसे प्रतिवर्ष 21 सितंबर को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इसे 24 घंटे अहिंसा और संघर्ष विराम के माध्यम से शांति के आदर्शों को मजबूत करने के लिए समर्पित दिन के रूप में घोषित किया है।

22 सितंबर : संन्यासी श्राद्ध…..22 सितंबर को मनाया जाने वाला विश्व गुलाब दिवस दुनिया भर के कैंसर रोगियों के लिए आशा की किरण है, जो बड़े ‘सी’ का सामना कर रहे हैं। ‘ जो लोग कैंसर से लड़ना चुनते हैं उनके लिए एक कठिन और लंबा संघर्ष इंतजार कर रहा है। यह दिन कनाडा की 12 वर्षीय मेलिंडा रोज की याद में मनाया जाता है, जिन्हें रक्त कैंसर का एक दुर्लभ रूप, एस्किन ट्यूमर का पता चला था।

23 सितंबर : प्रदोष व्रत, माघ श्रद्धा.

24 सितंबर : मास शिवरात्रि, प्राणनाथ प्रकटन महोत्सव.

25 सितंबर : अमावस्या, महालय श्राद्घ पक्ष पूर्ण, पंडित दिनदयाल उपाध्याय जयंती.

26 सितंबर : अग्रसेन जयंती, शरद ऋतू, नवरात्री प्रारंभ, सोमवार व्रत, घट स्थापना.

27 सितंबर : सिंधारा दूज……विश्व पर्यटन दिवस 1980 से प्रत्येक वर्ष 27 सितंबर को आयोजित किया जाता है। “पर्यटन पर पुनर्विचार” की थीम के साथ, इस वर्ष पालन का अंतर्राष्ट्रीय दिवस आकार और प्रासंगिकता दोनों के संदर्भ में क्षेत्र के विकास की फिर से कल्पना करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।

28 सितंबर : विश्व रेबीज दिवस 28 सितंबर को मनाया जाता है। रेबीज के बारे में जागरूकता बढ़ाने और दुनिया भर में रोकथाम और नियंत्रण के प्रयासों को बढ़ाने के लिए भागीदारों को एक साथ लाने के लिए 2007 में एक वैश्विक स्वास्थ्य पालन शुरू किया गया था। 28 सितंबर लुई पाश्चर की मृत्यु की सालगिरह भी है, फ्रांसीसी रसायनज्ञ और सूक्ष्म जीवविज्ञानी, जिन्होंने पहली रेबीज टीका विकसित की थी।

29 सितंबर : वरद चतुर्थी, विनायक चतुर्थी व्रत……विश्व हृदय दिवस हर साल 29 सितंबर को मनाया जाता है। हृदय रोगों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए यह दिन मनाया जाता है। विश्व हृदय दिवस का उद्देश्य दुनिया भर के लोगों को यह सूचित करना है कि हृदय रोग दुनिया में मृत्यु का प्रमुख कारण है और रोकथाम और नियंत्रण के लिए किए जाने वाले कार्यों को उजागर करना है।

30 सितंबर : उपांग ललिता व्रत, ललित पंचमी……अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस हर साल 30 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिन भाषा पेशेवरों के काम को श्रद्धांजलि देने का अवसर प्रदान करता है। यह राष्ट्रों को एक साथ बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और विश्व शांति और सुरक्षा को मजबूत करता है।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 पंचक, सितम्बर 2022 🌹🕉️

पंचक आरम्भ
सितम्बर 9, 2022, शुक्रवार को 12:39 ए एम बजे

पंचक अंत
सितम्बर 13, 2022, मंगलवार को 06:36 ए एम बजे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 गण्ड मूल तिथियाँ, सितम्बर 2022 🌹🕉️

गण्ड मूल आरम्भ
सितम्बर 12, 2022, सोमवार को 06:59 ए एम बजे

गण्ड मूल अन्त
सितम्बर 14, 2022, बुधवार को 06:58 ए एम बजे

गण्ड मूल आरम्भ
सितम्बर 21, 2022, बुधवार को 11:47 पी एम बजे

गण्ड मूल अन्त
सितम्बर 24, 2022, शनिवार को 03:51 ए एम बजे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ , सितम्बर 2022 🌹🕉️

भद्रा आरम्भ
सितम्बर 12, 2022, सोमवार को 11:00 पी एम बजे

भद्रा अंत
सितम्बर 13, 2022, मंगलवार को 10:37 ए एम बजे

भद्रा आरम्भ
सितम्बर 16, 2022, शुक्रवार को 12:19 पी एम बजे

भद्रा अंत
सितम्बर 17, 2022, शनिवार को 01:12 ए एम बजे

भद्रा आरम्भ
सितम्बर 20, 2022, मंगलवार को 08:15 ए एम बजे

भद्रा अंत
सितम्बर 20, 2022, मंगलवार को 09:26 पी एम बजे

भद्रा आरम्भ
सितम्बर 24, 2022, शनिवार को 02:30 ए एम बजे

भद्रा अंत
सितम्बर 24, 2022, शनिवार को 02:55 पी एम बजे

भद्रा आरम्भ
सितम्बर 29, 2022, बृहस्पतिवार को 12:50 पी एम बजे

भद्रा अंत
सितम्बर 30, 2022, शुक्रवार को 12:08 ए एम बजे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 अमृत सिद्धि योग, सितम्बर 2022 🌹🕉️

सितम्बर 13, 2022, मंगलवार
06:36 ए एम से 06:03 ए एम, सितम्बर 14

सितम्बर 17, 2022, शनिवार
06:05 ए एम से 12:21 पी एम

सितम्बर 26, 2022, सोमवार
05:55 ए एम से 06:09 ए एम

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

सितम्बर 11, 2022, रविवार
08:02 ए एम से 06:02 ए एम, सितम्बर 12

सितम्बर 13, 2022, मंगलवार
06:36 ए एम से 06:03 ए एम, सितम्बर 14

सितम्बर 17, 2022, शनिवार
06:05 ए एम से 12:21 पी एम

सितम्बर 25, 2022, रविवार
06:09 ए एम से 06:09 ए एम, सितम्बर 26

सितम्बर 30, 2022, शुक्रवार
05:13 ए एम से 06:11 ए एम

सितम्बर 30, 2022, शुक्रवार
06:11 ए एम से 04:19 ए एम, अक्टूबर 01

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🕉️ त्रिपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹

सितम्बर 7, 2022, बुधवार
03:04 ए एम से 06:00 ए एम

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🕉️ द्विपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹

सितम्बर 17, 2022, शनिवार
12:21 पी एम से 02:14 पी एम

सितम्बर 27, 2022, मंगलवार
06:16 ए एम से 02:28 ए एम, सितम्बर 28

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹

सितम्बर 16, 2022, शुक्रवार
09:55 ए एम से 06:05 ए एम, सितम्बर 17

सितम्बर 17, 2022, शनिवार
06:05 ए एम से 12:21 पी एम

सितम्बर 29, 2022, बृहस्पतिवार
05:52 ए एम से 06:11 ए एम

सितम्बर 29, 2022, बृहस्पतिवार
06:11 ए एम से 05:13 ए एम, सितम्बर 30

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

💥 आज दिनांक 11 सितम्बर, 2022 का पवित्र राशिफल…. 💥

मेष 🔥
आपकी इच्छा-शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में क़ामयाब रहेंगे. भावुक फ़ैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें. सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है. पारिवारिक सदस्यों से मतभेद ख़त्म कर आप अपने उद्देश्यों की पूर्ति आसानी से कर सकते हैं. जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें. छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे. जीवनसाथी के साथ यह दिन और दिनों की अपेक्षा बेहतर गुज़रेगा.
अविश्वास के चलते विवाहित जोड़ों के बीच रिश्तों में दरार आ सकती है. बात-बात पर गुस्सा और गलत व्यवहार आपको तकलीफ पहुंचा सकता है. युवक-युवतियों के लिए रोमांटिक दिन है. रिलेशनशिप में नजदीकियां बढ़ेगी, लेकिन सावधान रहें. घूमने-फिरने का या फिर मूवी आदि देखने प्रोग्राम बन सकता है. डेट पर भी जा सकते हैं. साथी से फ्लर्ट कर सकते है.

वृष 🔥
आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा. किस्मत आप पर मेहरबान रहेगी. पूरे दिन आप नयी उर्जा से भरे रहेंगे. आपके कामों की ऑफिस में तारीफ होगी. किसी बड़ी कंपनी से जुड़ने या फिर पार्टनरशिप करने का मौका मिलेगा. आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. करियर में आगे बढ़ने के नए मौके मिलेंगे. किसी बच्चे को पेन गिफ्ट करें, आपका दिन शुभ रहेगा.
लव लाइफ में थोड़ी सी उठापटक हो सकती है. विवाहित जोड़ों के बीच कुछ मतभेद या तनाव पैदा हो सकता है. मन दु:खी रहेगा. अगर आपका ब्रेकअप हो चुका है, तो आज लव पार्टनर से फोन पर बात करने की कोशिश करें. शायद जीवन में आपका प्यार वापस आ जाए. विवाह की तारीख तय होने में देरी हो सकती है. प्रेम संबंध विवाह में बदल सकता है.

मिथुन 🔥
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा. मान-सम्मान और पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. परिवार के साथ यात्राएं हो सकती है. कामकाज में अच्छा धन लाभ होगा. भाग्य का साथ मिलेगा. मौसमी बीमारियां खत्म हो सकती हैं. सामाजिक रुप से मान-सम्मान में वृद्धि होगी. क्रोध की मात्रा अपेक्षाकृत अधिक रहेगी. आज आपका दिन उत्साह से भरा रहेगा. आज व्यापार में लाभ के संयोग हैं. अचानक धन लाभ हो सकता है.
रोमांस और रोमांच से भरा दिन अपने लव पार्टनर को प्रपोज करने के लिए उत्तम है. आज आपका मन मतवाला हो रहा है. आप अपने प्रियतम से मन की बात कह सकते हैं. आज वह आपकी हर बात मान सकता है. वैवाहिक दम्पति का दिन खुशियों भरा बीतेगा. विवाह का रिश्ता आ सकता है. दिन को हंसी—खुशी बिताएंगे.

कर्क 🔥
जो समस्याएँ आपको परेशान कर रही हैं, उन्हें हल करने के लिए होशियारी, चतुरता और कूटनीति के दाव-पेंचों की ज़रूरत है. आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ. जो लोग आपके क़रीब हैं, वे आपका ग़लत फ़ायदा उठा सकते हैं. ख़ुशमिज़ाज रहें और प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें. मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा. बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा.
अनैतिक सम्बन्ध और हर किसी के साथ फ्लर्ट करने की प्रवृति प्रेमियों के बीच दूरियां ला सकती है. आपको आज संभल कर रहना चाहिए. कुछ लोग आपकी बदनामी कर सकते हैं. आपोजिट सेक्स के प्रति आकर्षण बना रहेगा. विवाह का रिश्ता तय होते-होते रुक सकता है. घर के माहौल पर कंट्रोल रखें.

सिंह 🔥
आज आपका दिन ठीक-ठाक बना रहेगा. अनचाहे खर्चे बढ़ सकते हैं. रुपये पैसे के लेन-देन में सावधानी बरतने की जरुरत है. किसी पर तुरंत भरोसा करके उधार पैसे देने से बचें. आप छोटी-मोटी बातों में लोगों से उलझ सकते हैं. आज अपनी योजना किसी से शेयर न करें, तो ही अच्छा रहेगा. माता के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. जीवनसाथी आपकी किसी बात से नाराज हो सकते हैं. गणेश जी को हरा वस्त्र चढ़ाएं, आपकी माता के स्वास्थ्य में सुधार आयेगा.
प्यार के सम्बन्धों को ठोस बनाने की जरूरत है. आज आप थोड़ा अपसेट रहेंगे. लव लाइफ में आज थोड़ा तनाव रहेगा. आपका साथी आपसे रूठ सकता है. आपके द्वारा थोड़ी सी मेहनत दूरियां कम करेंगी. पिता की सलाह से रिश्तों में मधुरता आ सकती है. नौकरी के कारण बिना बात की बहस पति-पत्नी का झगड़ा बढ़ा सकता है.

कन्या 🔥
आज घर वालों व मित्रों के नकारात्मक स्वभाव को लेकर आपको थोड़ा सतर्क रहना चाहिए. आज जल्दबाजी में निर्णय से बचने का दिन है. सरकारी क्षेत्र में लाभ होगा तथा आर्थिक व्यवहार करने में सफलता प्राप्त होगी. बैंकिंग के लोगों को आज संघर्ष करना होगा. प्रतिस्पर्धियों के समक्ष विजय प्राप्त होगी. आवेश और उग्रता को स्वभाव में से दूर कर दीजिएगा और साथ में वाणी पर भी संयम रखिएगा. प्रेम में छोटी बातों को इग्नोर करना होगा.
परिवार की दिक्कतें आज आपके चेहरे पर दिखेगी. लव रिलेशन मैरिज रिलेशन में बदल सकता है. सिंगल युवक युवतियों को प्यार में मिंगल करने का दिन है. कुछ लोग आपका गलत फायदा उठा सकते है, लेकिन साथी का सहयोग आपका आत्मविश्वास बढ़ायेगा. नए मित्र नए प्यार के रास्ते में मुश्किलें पैदा करेंगे.

तुला 🔥
आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा. इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है. निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें. हो सकता है कि आप अपने परिवार के लोगों की सभी बातों से सहमत न हों, लेकिन आपको उनके तजुर्बे से सीखने की कोशिश करनी चाहिए. अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा- बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे जज़्बात से परिचित कराना चाहिए.
अतिरिक्त आय के लिए नये विचार और पार्टनरशिप से फायदा मिलेगा. लव पार्टनर बिजनेस पार्टनर बन सकता है. कुछ लोग आपका गलत फायदा उठा सकते है लेकिन साथी का सहयोग आपका आत्मविश्वास बढ़ायेगा.

वृश्चिक 🔥
आज आपका दिन अच्छा गुजरेगा. छोटी-छोटी बातों में खुशी तलाशने की कोशिश करेंगे. सेहत ठीक रहने से मन शांत रहेगा. इस राशि के जो लोग संगीत के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उन्हें किसी बड़ी जगह परफॉरमेंस करने का मौका मिल सकता है. लोगों के बीच आपकी अलग छवि बनेगी. आपका कोई नजदीकी रिश्तेदार आपकी भावनाओं को समझेगा और आपकी मदद भी करेगा. अपने मस्तक पर चंदन का तिलक लगाएं, सोचे हुए काम पूरे होंगे.
लव रिलेशन मैरिज रिलेशन में बदल सकता है. नये मित्र नये प्यार के रिश्ते बन सकते है. प्रेमी का फ्लर्ट करना आपको पसंद आयेगा. जीवनसाथी का रोमांटिक मूड आप इन्जॉय करेंगे.

धनु 🔥
राजकाज में सफलता मिलेगी. पारिवारिक सुख-संतोष बना रहेगा. किसी कार्य के संपन्न होने से मन प्रसन्न रहेगा. धन का आगमन हो सकता है. रिश्तेदारों से मेलजोल बढ़ेगा. परिवार में किसी धार्मिक कार्यक्रम की रूपरेखा बनेगी. आत्मविश्वास बना रहेगा. छात्र शिक्षा तथा प्रतियोगिता में उन्नति करेंगे. मनोरंजन के कार्यों में रुचि बढ़ेगी. आज अपनी वस्तुएं संभालकर रखें. मानसिक रुप से चिंता और व्यग्रता बनी रहेगी.
घर परिवर में सकून कम होगा. आपके अधिक लव रिलेशन साथी को पता चल सकते है. जिसके कारण मैरिड कपल के बीच तनातनी चल सकती है. ब्रेकअप हो सकता है. आफिस का कलिग या बॉस आपको पसन्द करते है आपको प्रपोज कर सकते है. लवर को खुश करने के लिये खर्च ज्यादा हो सकता है.

मकर 🔥
अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें. दिन को रोमांचक बनाने के लिए क़रीबी दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएँ. जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनन्द ले सकते हैं. आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुलवा देगा. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है. जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है. आप कुछ समय अपने व्यक्तित्व को निखारने में लगा सकते हैं, क्योंकि आकर्षक व्यक्तित्व का आत्म-निर्माण में अहम योगदान होता है.
कोर्ट में चल रहे तलाक केस निपट सकते है. आपका आत्मविश्वास प्रेमी को पसन्द आयेगा. जीवनसाथी की सेहत खराब हो सकती है. बिना बात के झगड़ों में मत पड़े. खर्च बढ़ेंगे संभल कर रहे.

कुंभ 🔥
आज आपकी कलात्मक क्षमता का विकास होगा. संतान सुख की प्राप्ति होगी. कुछ लोग आपसे मिलकर प्रभावित होंगे. किसी दोस्त से आर्थिक सहायता मिलेगी. पैसों के मामलों में मजबूत बनेगी. इस राशि की महिलाएँ नए कपड़ों की खरीदारी करने किसी मॉल में जाएंगी, वहां उन्हें अच्छे ऑफर मिल सकते हैं. कोई पीला फूल अपने साथ रखें, आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा.
मैरिड कपल के लिए खुशियाँ भरा दिन रहेगा. प्यार के बेहतरीन पल एक साथ बितायेंगे. सिंगल युवक युवतियों की जिंदगी में प्यार का दरवाजा खटखटा रहा है. मन का मीत मिल सकता है. शादी तय हो सकती है.

मीन 🔥
आज सामूहिक कार्यों में सब की सलाह से आगे बढ़ना लाभदायक रहेगा. आज व्यवसाय में निवेश की योजना बनेगी. संतान की सफलता से खुश रहेंगे. परिवार का वातावरण मनोनुकूल रहेगा. नवीन वा, आभूषण क्रय करने का मन बनेगा. गलत खानपान सेहत खराब कर सकता है. आज धन का व्यय हो सकता है. आज विवादों से बचने का प्रयास करें. आपको सलाह दी जाती है कि मुद्दों को जल्द से जल्द हल करें.
आपका आकर्षण और सुन्दरता सबका मन मोह लेगी. अतिरिक्त आय के साधन बन सकते है. वातावरण को अपनी प्यारी और मीठी बातों से खुशनुमा बनायें. बेकार की अफवाहों से दूर रहे.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Related Articles

Back to top button