WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
पंचांगलाइफस्टाइल
Trending

आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल…17.08.22

पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~🌞

⛅दिनांक – 17 अगस्त 2022
⛅दिन – बुधवार
⛅विक्रम संवत् – 2079
⛅शक संवत् – 1944
⛅कलि सम्वत – 5124
⛅ऋतु – वर्षा
⛅मास – भाद्रपद
⛅पक्ष – कृष्ण
⛅तिथि – षष्ठी
⛅नक्षत्र – अश्विनी 21.57 तक, पश्चात भरणी
⛅योग – गण्ड 20.55 तक तत्पश्चात वृद्धि
⛅ राहु काल – मध्याह्न 12:23 से 14:01 तक
⛅सूर्योदय – 05:48 पर
⛅सूर्यास्त – 18:57 पर
⛅चंद्रोदय – 22:27 पर
⛅ चंद्रास्त – 18 जुलाई प्रातः 11:01 पर
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय चंद्रोदय, चंद्रास्त समय में अंतर सम्भव है…..
⛅दिशा शूल – उत्तर दिशा में
⛅व्रत पर्व विवरण – विष्णुपदी संक्रांति / सिंह संक्रांति
⛅ विशेष – षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🔹 विष्णुपदी संक्रांति 17 अगस्त 2022🔹

🌹 पुण्यकाल : सुर्योदय 07:24 से दोपहर 01:48 तक

🌹 विष्णुपदी संक्रांति में किये गये जप-ध्यान व पुण्यकर्म का फल लाख गुना होता है । (पद्म पुराण)

🌹 श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : 19 अगस्त 2022 🌹

🔹 जन्माष्टमी व्रत की महिमा🔹

👉🏻 ब्रह्माजी सरस्वती को कहते हैं और भगवान श्रीकृष्ण अपने भक्त उद्धव को कहते हैं कि ʹʹजो जन्माष्टमी का व्रत रखता है, उसे करोड़ों एकादशी व्रत करने का पुण्य प्राप्त होता है और उसके रोग, शोक, दूर हो जाते हैं ।”

👉🏻 धर्मराज सावित्रीदेवी को कहते हैं कि “जन्माष्टमी का व्रत सौ जन्मों के पापों से मुक्ति दिलानेवाला है ।”

🔹 अकाल मृत्यु व गर्भपात से करे रक्षा

👉🏻 ʹभविष्य पुराणʹ में लिखा है कि ‘जन्माष्टमी’ का व्रत अकाल मृत्यु नहीं होने देता है । जो जन्माष्टमी का व्रत करते हैं, उनके घर में गर्भपात नहीं होता । बच्चा ठीक से पेट में रह सकता है और ठीक समय पर बालक का जन्म होता है ।ʹ

👉🏻 धर्मराज सावित्री देवी को कहते हैं किः “जन्माष्टमी का व्रत सौ जन्मों के पापों से मुक्ति दिलाने वाला है ।”

👉🏻 ʹभविष्य पुराणʹ में लिखा है कि ‘जन्माष्टमी’ का व्रत अकाल मृत्यु नहीं होने देता है । जो जन्माष्टमी का व्रत करते हैं, उनके घर में गर्भपात नहीं होता । बच्चा ठीक से पेट में रह सकता है और ठीक समय पर बालक का जन्म होता है ।ʹ

🌹 अत्यंत महत्वपूर्ण एवं जीवन पर्यंत अमलकारक लाभदायक बातें 🌹

🌹वर्षा ऋतु में सूर्य का मघा नक्षत्र में भ्रमण बहुत ही लाभदायक है । मघा नक्षत्र के बारे में कहा जाता है कि “मघा के बरसे, माता के परसे”
अर्थात, जैसे बालक का पेट माता द्वारा भोजन कराने से ही भरता है, वैसे ही मघा नक्षत्र की वर्षा ही धरती माता की प्यास बुझाती है जिससे फसल भी अच्छी होती है ।

🌹 मघा नक्षत्र में वर्षा हो तो उस वर्षा का जल गुणों में ‘सोने’ के समान व पवित्रता में ‘गंगाजल’ के समान माना जाता है ।

🌹इस जल को किसी बर्तन में भर कर पूरे वर्ष रखे जाने पर भी यह किसी प्रकार से खराब नहीं होता, इसमें कीड़े नही पड़ते ।

🔹 इस जल का उपयोग किसलिए किया जा सकता है ?

👉🏻 परमात्मा के दिव्य-अभिषेक के लिए उत्तम जल ।

👉🏻 आँखों के किसी भी रोग में दो-दो बूंद आँखों में डाल सकते हैं ।

👉🏻 किसी भी प्रकार के पेट दर्द में इस जल का सेवन बहुत फायदेमंद है ।

👉🏻 यह जल बच्चों को पिलाने से, उनके पेट में कृमि हो तो निकल जाती है ।

👉🏻 यदि आप कोई आयुर्वेदिक दवा ले रहे हैं तो इस जल के साथ लेने से उसके लाभ बढ़ जाते हैं ।

👉🏻 इस जल में भोजन बनाना भी बहुत स्वादवर्धक और स्वास्थकारक है ।

🔹इन 13 दिनों में जब भी बारिश हो, जितना हो सके बारिश का पानी इकट्ठा कर लें । इन 13 दिनों में खुले मैदान में ताँबा, पीतल, काँसा या स्टील के पात्र इस प्रकार रखें कि वर्षा का जल सीधे आपके द्वारा रखे गए पात्रों में भर जाए ।
*🌞🚩🚩 *” ll हिंदू पंचांग ll “* 🚩🚩🌞

सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…

लग्न – कर्क नक्षत्र – अश्लेशा

  1. सूर्य , कर्क अश्लेशा
  2. चंद्र , मेष अश्विनी
  3. मंगल , वृषभ कृत्तिका
  4. गुरु , मीन उ भाद्रपद
  5. बुध , सिंह पू फाल्गुनी
  6. शनि , मकर धनिष्ठा
  7. राहु , मेष भरणी
  8. केतु , तुला विशाखा
  9. शुक्र , कर्क पुष्य
  10. अरुण , मेष भरणी
  11. वरुण , मीन पू भाद्रपद
  12. यम , मकर उ आषाढ़

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 अगस्त 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹

14 अगस्त . रविवार – कज्जली तृतीया व्रत….भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि यानी 14 अगस्त 2022 रविवार को कजरी तीज का त्योहार मनाया जाएगी. ये त्योहार सुहागन महिलाओं के लिए प्रमुख माना जाता है. विवाहित महिलाएं इस दिन पति की लंबी आयु और वैवाहिक जीवन की सुख प्राप्ति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं.

15 अगस्त . सोमवार – संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत…. भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का व्रत किया जाता है। इस बार यह शुभ तिथि 15 अगस्त को है। इस तिथि का संबंध भगवान गणेश के जन्म से है इसलिए इस दिन विधि पूर्वक भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करनी चाहिए…. भारत का स्वतंत्रता दिवस…

16 अगस्त . मंगलवार – बृहद् गौरी व्रत…

17 अगस्त . बुधवार – हलषष्ठी व्रत…

18 अगस्त . गुरूवार – श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत स्मार्त…गृहस्थ जीवन व्यतीत करने वाले अर्थात स्मार्त 18 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व मनाएंगे।

19 अगस्त . शुक्रवार – श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत वैष्णव….वैष्णव समुदाय हमेशा भगवान कृष्ण का प्राकट्योत्सव मनाता है। हर साल भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा। कृष्ण जन्माष्टमी को जन्माष्टमी या गोकुलाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है… विश्व फोटोग्राफी दिवस

20 अगस्त . शनिवार – गोगा नवमी… सद्भावना दिवस

23 अगस्त . मंगलवार – जया एकादशी व्रत सबका… एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है। इस दिन चक्र, गदाधारी भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना और उपवार करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं… अंतर्राष्ट्रीय दिवस दास व्यापार और उसका उन्मूलन दिवस

25 अगस्त . गुरूवार – मास शिवरात्रि व्रत।

26 अगस्त . शुक्रवार – पिठौरी अमावस्या । कुशोत्पाटिनी अमावस्या।

27 अगस्त . शनिवार – स्नान – दान – श्राद्धादि की शनिवारवारी अमावस्या… भाद्रपद मास की अमावस्या तिथि को कुशग्रहणी या पिठोरी अमावस्या कहते हैं। इस दिन सुहागिन महिलाएं भगवान शिव और मां दुर्गी की पूजा-अर्चना करती है। इस दिन पितरों की तृप्चि, पिंडदान आदि भी किया जाता है। पिठोरी अमावस्या की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। अमावस्या तिथि शनिवार के दिन है, इसलिए इस तिथि को शनैश्चरी अमावस्या के नाम से भी जाना जाएगा।

28 अगस्त . रविवार – भाद्रपद शुक्ल पक्षारम्भ।

29 अगस्त . सोमवार – राष्ट्रीय खेल दिवस

30 अगस्त . मंगलवार – हरितालिका तीज व्रत…भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरितालिका तीज व्रत का अनुष्ठान किया जाता है. यह व्रत सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं. इस व्रत में भी कजरी तीज की तरह भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ को अपने पति के रूप में पाने के लिए माता पार्वती ने हरितालिका तीज व्रत रखा था.

30 अगस्त . मंगलवार – भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को चंद्रमा का देखा अशुभ माना जाता है। इस चतुर्थी तिथि को कलंक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। इस बार यह तिथि 30 अगस्त को है। इस दिन चंद्रमा को देखने की वजह से अपमान और मिथ्या कलंक का दोष लगता है। मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा के देखने से भगवान कृष्ण को भी शाप झेलना पड़ा था… लघु उद्योग दिवस

31 अगस्त . बुधवार – वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत…. भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि सिद्धि विनायक व्रत किया जाएगा। इस दिन गणेशजी का जन्म दोपहर के समय हुआ था इसलिए इस तिथि को गणेशोत्सव या गणेश जन्मोत्सव के रूप में भी मनाते हैं। शास्त्रों के अनुसार भगवान गणेश को मोदक के लड्डू का भोग लगाना चाहिए और दूर्वा घास अर्पित करनी चाहिए। साथ ही इस दिन घर पर गणेशजी को आमंत्रित किया जाएगा और मूर्ति स्थापना की जाएगी।

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 पंचक, अगस्त 2022 🌹🕉️

पंचक आरम्भ
अगस्त 12, 2022, शुक्रवार को 02:49 पी एम बजे

पंचक अंत
अगस्त 16, 2022, मंगलवार को 09:07 पी एम बजे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 गण्ड मूल तिथियाँ, अगस्त 2022 🌹🕉️

गण्ड मूल आरम्भ
अगस्त 15, 2022, सोमवार को 09:07 पी एम बजे

गण्ड मूल अन्त
अगस्त 17, 2022, बुधवार को 09:57 पी एम बजे

गण्ड मूल आरम्भ
अगस्त 25, 2022, बृहस्पतिवार को 04:16 पी एम बजे

गण्ड मूल अन्त
अगस्त 27, 2022, शनिवार को 08:26 पी एम बजे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ , अगस्त 2022 🌹🕉️

भद्रा आरम्भ
अगस्त 14, 2022, रविवार को 11:39 ए एम बजे

भद्रा अंत
अगस्त 14, 2022, रविवार को 10:35 पी एम बजे

भद्रा आरम्भ
अगस्त 17, 2022, बुधवार को 08:24 पी एम बजे

भद्रा अंत
अगस्त 18, 2022, बृहस्पतिवार को 08:46 ए एम बजे

भद्रा आरम्भ
अगस्त 21, 2022, रविवार को 02:20 पी एम बजे

भद्रा अंत
अगस्त 22, 2022, सोमवार को 03:35 ए एम बजे

भद्रा आरम्भ
अगस्त 25, 2022, बृहस्पतिवार को 10:37 ए एम बजे

भद्रा अंत
अगस्त 25, 2022, बृहस्पतिवार को 11:33 पी एम बजे

भद्रा आरम्भ
अगस्त 31, 2022, बुधवार को 03:30 ए एम बजे

भद्रा अंत
अगस्त 31, 2022, बुधवार को 03:22 पी एम बजे

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 अमृत सिद्धि योग, अगस्त 2022 🌹🕉️

अगस्त 16, 2022, मंगलवार
09:07 पी एम से 05:49 ए एम, अगस्त 17

अगस्त 20, 2022, शनिवार
05:50 ए एम से 04:40 ए एम, अगस्त 21

अगस्त 22, 2022, सोमवार
05:52 ए एम से 07:41 ए एम

अगस्त 25, 2022, बृहस्पतिवार
05:53 ए एम से 04:16 पी एम

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹

अगस्त 14, 2022, रविवार
09:56 पी एम से 05:48 ए एम, अगस्त 15

अगस्त 16, 2022, मंगलवार
09:07 पी एम से 05:49 ए एम, अगस्त 17

अगस्त 20, 2022, शनिवार
05:50 ए एम से 04:40 ए एम, अगस्त 21

अगस्त 22, 2022, सोमवार
05:52 ए एम से 07:41 ए एम

अगस्त 25, 2022, बृहस्पतिवार
05:53 ए एम से 04:16 पी एम

अगस्त 28, 2022, रविवार
09:56 पी एम से 05:55 ए एम, अगस्त 29

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🕉️ त्रिपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹

अगस्त 13, 2022, शनिवार
11:28 पी एम से 12:53 ए एम, अगस्त 14

अगस्त 23, 2022, मंगलवार
10:44 ए एम से 05:53 ए एम, अगस्त 24

अगस्त 28, 2022, रविवार
09:56 पी एम से 05:55 ए एम, अगस्त 29

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🕉️ गुरु पुष्य योग के दिन 🕉️🌹

अगस्त 25, 2022, बृहस्पतिवार
05:53 ए एम से 04:16 पी एम

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹

अगस्त 16, 2022, मंगलवार
09:07 पी एम से 05:49 ए एम, अगस्त 17

अगस्त 17, 2022, बुधवार
05:49 ए एम से 07:37 ए एम

अगस्त 17, 2022, बुधवार
09:57 पी एम से 05:49 ए एम, अगस्त 18

अगस्त 18, 2022, बृहस्पतिवार
05:49 ए एम से 11:35 पी एम

अगस्त 29, 2022, सोमवार
11:04 पी एम से 05:56 ए एम, अगस्त 30

अगस्त 30, 2022, मंगलवार
05:56 ए एम से 11:50 पी एम

अगस्त 31, 2022, बुधवार
03:31 ए एम से 05:56 ए एम

अगस्त 31, 2022, बुधवार
05:56 ए एम से 12:12 ए एम, सितम्बर 01

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

💥 आज दिनांक 17 अगस्त, 2022 का पवित्र राशिफल…. 💥

मेष 🔥
दिन शुभ रहेगा. सब कुछ अपनी सामान्य गति से काम करेगा. नौकरीपेशा जातकों के लिए नवीन अवसर प्राप्ति के लिए अच्छा समय है. नए परिचित अथवा नवीन सौदे चिंता का कारण बन सकते हैं. कोई आपके लिए आर्थिक रूप से समस्या खड़ी कर सकता है. मातृ संबंध आपको कुछ अप्रत्याशित तरीके से अत्यधिक लाभ दिला सकते हैं. अनैतिक संबंधो के कारण आपकी छवि धूमिल हो सकती है. आध्यात्मिक खोज आपको अपना खोया हुआ आत्मविश्वास वापस पाने में मदद कर सकती है.
आज लव लाइफ में पार्टनर से वादा करने वाले हैं. जीवनसाथी के साथ भरपूर आनंद का अनुभव करेंगे. प्रेमिका का सच्चा प्यार आपको खुश रहेगा. रिश्ते में मजबूती आएगी.

वृष 🔥
आज घर में नए मेहमान के आने की संभावना है, जिससे परिवार का माहौल खुशनुमा बन जायेगा. जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बना रहेगा. किसी मित्र के साथ मूवी देखने की प्लानिंग करेंगे. लवमेट के लिए आज का दिन बढ़िया है. आपको कोई बड़ा ऑफर मिलने से धन लाभ हो सकता है. आज आप कामकाज में बहुत बिजी हो सकते हैं. किसी खास काम के लिए परिवार के लोगों को आपसे उम्मीद होगी. आप उन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.
प्रेमी से बिना बात के झगड़ा हो सकता है. संगीतमय वातावरण में मुलाकात हो सकती है. पति -पत्नी में विश्वास बढ़ेगा. साथी के आकर्षण से मन पुलकित रहेगा.

मिथुन 🔥
पैसों की योजना बनाने में किसी की मदद आज आपको मिल सकती है. आज यात्रा करने से बचें क्योंकि इसके चलते आप थकान और तनाव महसूस करेंगे. प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा. गृहस्थों को सुख और संतोष की भावना आज दिनभर मन में रहेगी. कार्यक्षेत्र में कोई नया डिसीजन न लें. दिनभर की दौड़-भाग सेबदन और सिर दर्द हो सकता है. लव लाइफ में तनाव आ सकता है.
आज लव लाइफ में प्यार और उत्साह बरकरार रखने की जरूरत है. कार्यस्थल पर किसी से प्यार हो सकता है. जीवनसाथी को किसी बात की चिंता रहने वाली है. अगर अपने साथ के साथ रिश्ता कायम रखना चाहते हैं तो उनके साथ मधुरता से पेश आएं.

कर्क 🔥
आपके लिए दिन अच्छा नहीं बीतेगा. पारिवारिक जीवन में भाई बहनों से विवाद के कारण अस्थिरता हो सकती है. प्रेम सम्बन्ध यथावत रहेंगे. समर्पित परिश्रम से यदि आप वरिष्ठों को संतुष्ट कर सकते हैं. यदि आप अपना दृष्टिकोण बदल सकते हैं और ईमानदारी से काम कर सकते हैं तो आपकी रैंक, पारिश्रमिक और लोकप्रियता बढ़ जाएगी. आपको आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो सकता है. आपको मनोगत और रहस्यवादी विषयों के अध्ययन के प्रति शौक विकसित कर सकते हैं.
प्रेमी का प्यार जीवन में उमंग भरेगा. कुछ जातकों की मुलाकात पुराने लवर से भी हो सकती है. स्कूल या कॉलेज के पुराने प्रेमी से मुलाकात, जज्बात और यादों को ताजा कर देगी. साथी का आकर्षण आपको प्रभावित करेगा.

सिंह 🔥
आज आप कोई जरूरी काम निपटाने में सफल रहेंगे. प्रेम-संबंध मधुरता से भरपूर रहेगा. दोस्तों के साथ आउटिंग पर जाने से आपको ख़ुशी मिलेगी. धन से जुड़ी चिंताएं दूर हो जाएगी. साथ ही रुके हुए धन की प्राप्ति भी होगी. कार्यक्षमता के बल पर आपको आगे बढ़ने के कई मौके मिलेंगे. नींद पूरी होने के कारण आप बेहतर महसूस करेंगे. इस राशि के इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर्स के लिए आज का दिन फायदेमंद है. काम में सफलता सुनिश्चित होगी.
लव पार्टनर से मिलने के बाद मन प्रसन्न हो सकता है. जीवनसाथी के साथ मार्केटिंग के लिए जाएंगे जिस कारण उनका मन खुश रहेगा. किसी नए साथी से प्यार का इजहार कर सकते हैं.

कन्या 🔥
आज संतान के विषय में आपको चिंता हो सकती है. शेयर-सट्टे में संभलकर चलें. पारिवारिक मोर्चे पर चीज़ें अच्छी रहेंगी और अपनी योजनाओं के लिए आप पूरे सहयोग की उम्मीद कर सकते हैं. प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है. कामकाज में एकाग्रता न होने से परेशान रहेंगे. दुश्मन आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे. नौकरी में बदलाव के योग बन रहे हैं. आपको सलाह दी जाती है कि किसी अजनबी को अपने घर में ना घुसने दें.
कार्यवश ट्रांस्फर लवर से दूर ले जा सकता है. खबर सुन कर मन उदास होगा. जीवनसाथी अपनी मेहनत के बूते पर लक्ष्य की प्राप्ति करेंगे. जीवनसाथी के ऊपर खर्चा होगा.

तुला 🔥
दिन काफी विवादास्पद साबित हो सकता है. आपको अपने वरिष्ठों की उपेक्षा का सामना करना पड़ेगा और आपके सहयोगी आपकी कमजोरियों को भुनाने और खेल बिगाड़ने का काम करेंगे. इसलिए, इस चरण में आपको अपने सहकर्मियों के साथ अपनी योजनाओं या अपनी महत्वाकांक्षा का खुलासा या चर्चा नहीं करनी चाहिए. जहां तक संभव हो अपना समय किताबों की कंपनी में बिताएं. पारिवारिक जीवन और स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.
लव पार्टनर के साथ घूमने जाने का प्लान पक्का होगा. किसी शांत वातावरण में पार्टनर के साथ बातचीत कर सकते हैं. जीवनसाथी के साथ कोई नया विवाद हो सकता है. आपसी विवाद में न पड़कर संबंध में मधुरता लाएं.

वृश्चिक 🔥
आज आपको मित्रों से कुछ बेहतर सलाह मिलेगी. आपकी सेहत में उतार- चढ़ाव बना रहेगा, जिससे काम में मन कम ही लग सकता है. आज आपको किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से बचना चाहिए. आप जरूरतमंद लोगों की तरफ मदद का हाथ बढ़ा सकते हैं. इस राशि के जो छात्र फैशन डिजायनिंग का कोर्स कर रहे हैं, उन्हें आज कुछ नया डिजाइन करना पड़ेगा. उनकी मेहनत रंग लायेगी. दाम्पत्य संबंधों में मधुरता बढ़ेगी.
आज की स्पेशल कोई खुशखबरी मिलेगी. अचानक लव पार्टनर की नौकरी का ऑफर आ सकता है. अपने लवर के साथ डेट प्लान करेंगे. डेटिंग साइट्स पर समय गुजर सकता है.

धनु 🔥
आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो. आज किए गए निवेश काफी फायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको भागीदारों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है. अपनी इच्छा के विपरित कार्य होने से क्रोध की अधिकता रहेगी. कामकाज से घबराएं नहीं. पार्टनर से प्यार और सुख मिलने के योग बनेंगे. आज अपनी बोरियत से बाहर निकल कर ऐसा कुछ करें जिसकी कभी किसी ने आपसे अपेक्षा भी नहीं की थी.
लव पार्टनर से रोमांचक संदेश पाकर खुश रहेंगे. जीवनसाथी के साथ किसी रिश्तेदार के घर जा सकते हैं. शादी योग्य लोगों को विवाह का प्रस्ताव आएगा. हालांकि इस समय प्रस्ताव स्वीकार करना ठीक नहीं रहेगा.

मकर 🔥
आपकी नौकरी के हालात में सुधार संभव है. किन्तु स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां रह सकती हैं. कार्यस्थल में आपका विरोध हो सकता है. व्यापारिक एव व्यावसायिक सन्दर्भ में विरोधी प्रतिष्ठा बिगाड़ने की चेष्टा कर सकते हैं. सावधान रहें. आपको अपने भाई बहनों से सहायता मिलेगी. पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है. छोटी यात्राओं से अच्छा फल मिलेगा.
लव पार्टनर को गिफ्ट देकर खुश रखेंगे. प्रेमी से किसी पर बहस हो सकती है. आपका कोई व्यवहार जीवनसाथी को ठेस पहुंचा सकता है. पत्नी के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा कर सकते हैं.

कुंभ 🔥
आज आपके अंदर आत्मविश्वास की अधिकता रहेगी. साथ ही आपको तरक्की के कई अवसर भी मिलेंगे. आज परिवार के साथ धार्मिक यात्रा की योजना बना सकते हैं. आपको व्यापार में मुनाफा होने की उम्मीद है. स्वास्थ्य पहले की अपेक्षा बेहतर रहेगा. कोई नया काम करने के लिए सोच सकते हैं. दाम्पत्य जीवन में आज सलाह-मशविरा से आगे बढ़ेंगे . परिवार में अंडरस्टैन्डिंग बढ़ेगी. इस राशि के कॉमर्स स्टूडेंट्स को अपने सब्जेक्ट में आ रही प्रॉब्लम्स का हल आज मिल जायेगा.
लव लाइफ की उदासीनता दूर होगी. किसी महिला साथी से अनबन होगा. जीवनसाथी भरपूर प्यार देगा. प्रेमिका के साथ रोमांटिक जगह पर घूमने जा सकते हैं.

मीन 🔥
आज कार्यक्षेत्र में हालात आपके पक्ष में रुख़ करते मालूम होंगे. जोखिम के कार्यों को न करें. आज आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा. क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी खुशी की वजह साबित होगा. घर में गंभीर विषयों पर बातचीत हो सकती है. किसी कार्य के संपन्न होने से आपके प्रभाव तथा वर्चस्व में वृद्धि होगी. आज दफ्तर में उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. परिवर्तन के योग हैं. जॉब में सफलता और उन्नति की संभावना रहेगी.
साथी के साथ बिताए रोमांटिक को याद कर व्यस्त रहने वाले हैं. आज लव पार्टनर की तलाश पूरी होगी. जीवनसाथी के साथ व्यस्त रहने वाले हैं. ऑफिस में कोई नया साथी बनेगा.

विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।

नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Related Articles

Back to top button