
पवित्र पंचांग स्वयं भी पढ़ें एवं जनहितार्थ, अपने सभी शुभचिंतकों को भी प्रेषित कर पुण्य लाभ अर्जित करें।
🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग सहित पवित्र राशिफल ~🌞
⛅दिनांक – 02 सितम्बर 2022
⛅दिन – शुक्रवार
⛅विक्रम संवत् – 2079
⛅शक संवत् – 1944
⛅कलि सम्वत – 5124
⛅ऋतु -बर्षा
⛅मास – भाद्रपद
⛅पक्ष – शुक्ल
⛅तिथि – षष्ठी मध्याह्न 13:53 तक तत्पश्चात सप्तमी
⛅नक्षत्र – विशाखा, रात्री 23.47 तक, पश्चात अनुराधा
⛅योग – एन्द्र 19:15 तक तत्पश्चात वैधृति
⛅ राहु काल – प्रातः 10:53 से 12:18 तक
⛅सूर्योदय – 05:57 पर
⛅सूर्यास्त – 18:40 पर
⛅चंद्रोदय – प्रातः 11:28 पर
⛅ चंद्रास्त – 22:19 पर
स्थानीय समयानुसार राहुकाल सूर्यास्त सूर्योदय चंद्रोदय, चंद्रास्त समय में अंतर सम्भव है…..
⛅दिशा शूल – पश्चिम दिशा में
⛅व्रत पर्व विवरण –
⛅ विशेष – षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है । सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है ।
(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🔹लोकोपयोगी प्रयोग🔹
🔹 घर के मध्य में तुलसी का पौधा होने से घर में प्रेम के साथ-साथ सुख-समृद्धि की भी सदैव वृद्धि होती रहती है ।
🔹 किसी भी नयी मूल्यवान वस्तु का उपयोग शुरू करने से पहले हल्दी को गंगाजल में मिलाकर उस पर छींटें देने से वह वस्तु अधिक समय तक चलती है ।
🌹मोटापा से राहत पाने के लिए🌹
🔹क्या करें ? (✅)
🌹1.भोजन नियमित समय पर (सुबह 09:00 से 11:00 बजे तथा शाम को 05:00 से 07:00 के बीच) सीमित मात्रा में पचने में हल्का रुक्ष करें । सलाद व सब्जियों का उपोयोग अधिक करें । गेहूँ का उपयोग कम करें । जौ, ज्वार या बाजरे की रोटी लें ।
🌹2. प्राणायाम, आसन, तेजी से चलना, दौड़ना, तैरना आदि शारीरिक श्रम नियमित करें । सप्ताह में 1 दिन उपवास जरूर करें ।
🌹3. तखत पर पतला बिस्तर बिछाकर सोना, तिल या सरसों के तेल से मालिश करना सामान्यतया लम्बे-गहरे श्वास लेना लाभकारी है ।
🌹4. प्रात:काल गुनगुने पानी में शहद तथा नींबू का रस मिलाकर लें । गर्म-गर्म अन्न, गर्म पानी, चावल के माँड का सेवन करें ।
🌹5. शहद, आँवला चूर्ण, गोमूत्र अर्क, त्रिफला चूर्ण शुद्ध शिलाजीत तथा सोंठ अदि का सेवन हितकारी है ।
🔹क्या न करें ❎
🌹1. पचने में भारी मधुर व शीतल आहार का सेवन, अधिक मात्रा में भोजन व निद्रा तथा व्यायाम व परिश्रम का अभाव आदि कारणों से शरीर स्थूल होता है । अतः इनसे बचें ।
🌹2. दिन में सोना, लगातार बैठे रहना, देर रात को भोजन करना, भोजन में नमक का अधिक प्रयोग, गद्दों तथा ए.सी. या कूलर की हवा में सोना, आराम प्रियता आदि का त्याग करें ।
🌹3. कार्बोहाइड्रेट की अधिक मात्रा वाले पदार्थ जैसे चावल, शक्कर, गुड़, आलू, शकरकंद व इनसे बने हूए व्यंजन, स्निग्ध पदार्थ जैसे घी, तेल व इन से बने पदार्थ एवं दही, दूध से बने खोया, मिठाई आदि व्यंजन और सूखे मेवे व फास्ट फूड के सेवन से बचें ।
🌹4. अधिक तनाव भी अति स्थूलता का कारण हो सकता है, अतः इससे बचें । इसके लिए सत्संग, ध्यान, हरि का आश्रय लें ।
🌹5. बार-बार खाने तथा भोजन के बाद तुरंत नींद लेने या स्नान करने से बचें ।
*🌞🚩🚩 *” ll हिंदू पंचांग ll “* 🚩🚩🌞*
सूर्योदय समय आज का नवग्रह गोचर…
लग्न – सिंह नक्षत्र – पू फाल्गुनी
- सूर्य , सिंह पू फाल्गुनी
- चंद्र , तुला विशाखा
- मंगल , वृषभ रोहिणी
- गुरु , मीन उ भाद्रपद
- बुध , कन्या हस्त
- शनि , मकर धनिष्ठा
- राहु , मेष भरणी
- केतु , तुला विशाखा
- शुक्र , सिंह मघा
- अरुण , मेष भरणी
- वरुण , मीन पू भाद्रपद
- यम , मकर उ आषाढ़
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 सितम्बर 2022 व्रत, त्योहार एवं इवेंट्स 🕉️🌹
1 सितंबर : ऋषि पंचमी, गुरु ग्रंथ साहिब प्रकाश दिवस…..भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के तहत खाद्य और पोषण बोर्ड द्वारा प्रतिवर्ष 1 से 7 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह (NNW) मनाया जाता है।
2 सितंबर : संतान सातें, मोरबाई छठ, मुक्ताभरण सप्तमी….हर साल 2 सितंबर को विश्व नारियल दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्व नारियल दिवस 2021 का विषय “कोविड -19 महामारी और परे के बीच एक सुरक्षित समावेशी लचीला और सतत नारियल समुदाय का निर्माण” है। यह दुनिया में खाए जाने वाले सबसे लोकप्रिय फलों में से एक है।
3 सितंबर : महालक्ष्मी व्रत प्रारंभ, दुर्गष्टमी, राधा अष्टमी…..3 सितंबर को गगनचुंबी इमारतों के पहले मास्टर वास्तुकार, लुई सुलिवन को “आधुनिक गगनचुंबी इमारतों के पिता” के रूप में जाना जाता है, जो 3 सितंबर 1856 को बोस्टन में पैदा हुए थे, की स्मृति में स्काईस्क्रेपर दिवस के लिए चुना गया था।
4 सितंबर : दधीचि जयंती, श्रीचंद्र नवमी.
5 सितंबर : तेजा दशमी, हर साल ज्ञान के गुरु जो की पुरे देश-विदेश में 5 सितंबर को हम सभी शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं, अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस का कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन, यूनिसेफ और एजुकेशन इंटरनेशनल मिलकर करते हैं…भारत में, देश के पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को चिह्नित करने के लिए 1962 से 5 सितंबर को प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस मनाया जाता है, जिनका जन्म 1888 में इसी दिन हुआ था।
6 सितंबर : डोल ग्यारस, जलझूलन एकादशी, परिवर्तनी एकादशी, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को परिवर्तिनी एकादशी के नाम से जाना जाता हैं। और इस दिन भगवान विष्णु जी एवं माता पार्वती की पूजा करने से सदैव कृपा बनी रहती हैं.. विश्वकर्मा पूजा.
7 सितंबर : श्रवण द्वादशी, वामन द्वादशी.
8 सितंबर : शुक्ल पक्ष का प्रदोष, ओणम……1967 से, अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस (ILD) समारोह दुनिया भर में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है ताकि जनता को सम्मान और मानवाधिकारों के रूप में साक्षरता के महत्व की याद दिलाई जा सके और साक्षरता के एजेंडे को अधिक साक्षर और टिकाऊ समाज की ओर आगे बढ़ाया जा सके। विश्व साक्षरता दिवस 2021 का विषय “मानव-केंद्रित पुनर्प्राप्ति के लिए साक्षरता: डिजिटल विभाजन को कम करना” है…….विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस हर साल 8 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिन दुनिया भर के फिजियोथेरेपिस्टों के लिए लोगों को अच्छी तरह से, मोबाइल और स्वतंत्र रखने के लिए महत्वपूर्ण योगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने का अवसर है।
9 सितंबर : अनंत चतुर्दशी, गणेश मूर्ति विसर्जन.
10 सितंबर : भाद्र पूर्णिमा, गुर्जर रोट पूजन,….विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (डब्ल्यूएसपीडी) 2003 से दुनिया भर में विभिन्न गतिविधियों के साथ आत्महत्याओं को रोकने के लिए दुनिया भर में प्रतिबद्धता और कार्रवाई प्रदान करने के लिए हर साल 10 सितंबर को मनाया जाने वाला एक जागरूकता दिवस है। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 2021 का विषय “बनाना” है। कार्रवाई के माध्यम से आशा ”।
11 सितंबर : पितृपक्ष यानी 16 दिनों का श्राद्ध का पर्व प्रारंभ हो जाएगा….राष्ट्रीय वन शहीद दिवस 11 सितंबर को मनाया जाता है। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह दिन उन लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने पूरे भारत में जंगलों, जंगलों और वन्यजीवों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।
13 सितंबर : अंगारकी चतुर्थी, संकष्टी गणेश चतुर्थी.
14 सितंबर : भरणी श्रद्धा.
15 सितंबर : भारत के बेहतरीन इंजीनियरों में से एक, मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की याद में हर साल 15 सितंबर को भारत में इंजीनियर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। एम विश्वेश्वरैया को सबसे अग्रणी राष्ट्र-निर्माताओं में से एक माना जाता है, जिन्होंने ऐसे चमत्कार किए, जिन पर आधुनिक भारत का निर्माण हुआ था।
16 सितंबर : ओजोन परत के क्षरण के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने और इसे संरक्षित करने के संभावित समाधान खोजने के लिए हर साल 16 सितंबर को विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है। ओजोन परत सूर्य की यूवी किरणों को अवशोषित करके पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करती है।
17 सितंबर : विश्वकर्मा जयंती, रोहिणी व्रत, सूर्य कन्या संक्रांति, कालाष्टमी, श्रीमहालक्ष्मी व्रत समाप्त… विश्व रोगी सुरक्षा दिवस रोगी सुरक्षा में सुधार के लिए सभी देशों और अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों द्वारा वैश्विक एकजुटता और ठोस कार्रवाई का आह्वान करता है। विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 2021 की थीम “सुरक्षित मातृ एवं नवजात देखभाल” है।
18 सितंबर : मध्य अष्टमी, जिऊतिया व्रत.
19 सितंबर : अविधवा नवमी, मातृ नवमी.
20 सितंबर : गुरु नानकदेव पुण्यतिथि.
21 सितंबर : इंदिरा एकादशी, एकादशी श्राद्ध…..अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस, जिसे आधिकारिक तौर पर विश्व शांति दिवस के रूप में भी जाना जाता है, एक संयुक्त राष्ट्र-स्वीकृत अवकाश है जिसे प्रतिवर्ष 21 सितंबर को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इसे 24 घंटे अहिंसा और संघर्ष विराम के माध्यम से शांति के आदर्शों को मजबूत करने के लिए समर्पित दिन के रूप में घोषित किया है।
22 सितंबर : संन्यासी श्राद्ध…..22 सितंबर को मनाया जाने वाला विश्व गुलाब दिवस दुनिया भर के कैंसर रोगियों के लिए आशा की किरण है, जो बड़े ‘सी’ का सामना कर रहे हैं। ‘ जो लोग कैंसर से लड़ना चुनते हैं उनके लिए एक कठिन और लंबा संघर्ष इंतजार कर रहा है। यह दिन कनाडा की 12 वर्षीय मेलिंडा रोज की याद में मनाया जाता है, जिन्हें रक्त कैंसर का एक दुर्लभ रूप, एस्किन ट्यूमर का पता चला था।
23 सितंबर : प्रदोष व्रत, माघ श्रद्धा.
24 सितंबर : मास शिवरात्रि, प्राणनाथ प्रकटन महोत्सव.
25 सितंबर : अमावस्या, महालय श्राद्घ पक्ष पूर्ण, पंडित दिनदयाल उपाध्याय जयंती.
26 सितंबर : अग्रसेन जयंती, शरद ऋतू, नवरात्री प्रारंभ, सोमवार व्रत, घट स्थापना.
27 सितंबर : सिंधारा दूज……विश्व पर्यटन दिवस 1980 से प्रत्येक वर्ष 27 सितंबर को आयोजित किया जाता है। “पर्यटन पर पुनर्विचार” की थीम के साथ, इस वर्ष पालन का अंतर्राष्ट्रीय दिवस आकार और प्रासंगिकता दोनों के संदर्भ में क्षेत्र के विकास की फिर से कल्पना करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।
28 सितंबर : विश्व रेबीज दिवस 28 सितंबर को मनाया जाता है। रेबीज के बारे में जागरूकता बढ़ाने और दुनिया भर में रोकथाम और नियंत्रण के प्रयासों को बढ़ाने के लिए भागीदारों को एक साथ लाने के लिए 2007 में एक वैश्विक स्वास्थ्य पालन शुरू किया गया था। 28 सितंबर लुई पाश्चर की मृत्यु की सालगिरह भी है, फ्रांसीसी रसायनज्ञ और सूक्ष्म जीवविज्ञानी, जिन्होंने पहली रेबीज टीका विकसित की थी।
29 सितंबर : वरद चतुर्थी, विनायक चतुर्थी व्रत……विश्व हृदय दिवस हर साल 29 सितंबर को मनाया जाता है। हृदय रोगों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए यह दिन मनाया जाता है। विश्व हृदय दिवस का उद्देश्य दुनिया भर के लोगों को यह सूचित करना है कि हृदय रोग दुनिया में मृत्यु का प्रमुख कारण है और रोकथाम और नियंत्रण के लिए किए जाने वाले कार्यों को उजागर करना है।
30 सितंबर : उपांग ललिता व्रत, ललित पंचमी……अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस हर साल 30 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिन भाषा पेशेवरों के काम को श्रद्धांजलि देने का अवसर प्रदान करता है। यह राष्ट्रों को एक साथ बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और विश्व शांति और सुरक्षा को मजबूत करता है।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 पंचक, सितम्बर 2022 🌹🕉️
पंचक आरम्भ
सितम्बर 9, 2022, शुक्रवार को 12:39 ए एम बजे
पंचक अंत
सितम्बर 13, 2022, मंगलवार को 06:36 ए एम बजे
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 गण्ड मूल तिथियाँ, सितम्बर 2022 🌹🕉️
गण्ड मूल आरम्भ
सितम्बर 3, 2022, शनिवार को 10:57 पी एम बजे
गण्ड मूल अन्त
सितम्बर 5, 2022, सोमवार को 08:06 पी एम बजे
गण्ड मूल आरम्भ
सितम्बर 12, 2022, सोमवार को 06:59 ए एम बजे
गण्ड मूल अन्त
सितम्बर 14, 2022, बुधवार को 06:58 ए एम बजे
गण्ड मूल आरम्भ
सितम्बर 21, 2022, बुधवार को 11:47 पी एम बजे
गण्ड मूल अन्त
सितम्बर 24, 2022, शनिवार को 03:51 ए एम बजे
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 भद्रा तिथियाँ , सितम्बर 2022 🌹🕉️
भद्रा आरम्भ
सितम्बर 3, 2022, शनिवार को 12:28 पी एम बजे
भद्रा अंत
सितम्बर 3, 2022, शनिवार को 11:37 पी एम बजे
भद्रा आरम्भ
सितम्बर 6, 2022, मंगलवार को 04:31 पी एम बजे
भद्रा अंत
सितम्बर 7, 2022, बुधवार को 03:04 ए एम बजे
भद्रा आरम्भ
सितम्बर 9, 2022, शुक्रवार को 06:07 पी एम बजे
भद्रा अंत
सितम्बर 10, 2022, शनिवार को 04:45 ए एम बजे
भद्रा आरम्भ
सितम्बर 12, 2022, सोमवार को 11:00 पी एम बजे
भद्रा अंत
सितम्बर 13, 2022, मंगलवार को 10:37 ए एम बजे
भद्रा आरम्भ
सितम्बर 16, 2022, शुक्रवार को 12:19 पी एम बजे
भद्रा अंत
सितम्बर 17, 2022, शनिवार को 01:12 ए एम बजे
भद्रा आरम्भ
सितम्बर 20, 2022, मंगलवार को 08:15 ए एम बजे
भद्रा अंत
सितम्बर 20, 2022, मंगलवार को 09:26 पी एम बजे
भद्रा आरम्भ
सितम्बर 24, 2022, शनिवार को 02:30 ए एम बजे
भद्रा अंत
सितम्बर 24, 2022, शनिवार को 02:55 पी एम बजे
भद्रा आरम्भ
सितम्बर 29, 2022, बृहस्पतिवार को 12:50 पी एम बजे
भद्रा अंत
सितम्बर 30, 2022, शुक्रवार को 12:08 ए एम बजे
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 अमृत सिद्धि योग, सितम्बर 2022 🌹🕉️
सितम्बर 13, 2022, मंगलवार
06:36 ए एम से 06:03 ए एम, सितम्बर 14
सितम्बर 17, 2022, शनिवार
06:05 ए एम से 12:21 पी एम
सितम्बर 26, 2022, सोमवार
05:55 ए एम से 06:09 ए एम
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🕉️🌹 सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन 🕉️🌹
सितम्बर 2, 2022, शुक्रवार
11:47 पी एम से 05:58 ए एम, सितम्बर 03
सितम्बर 4, 2022, रविवार
09:43 पी एम से 05:59 ए एम, सितम्बर 05
सितम्बर 11, 2022, रविवार
08:02 ए एम से 06:02 ए एम, सितम्बर 12
सितम्बर 13, 2022, मंगलवार
06:36 ए एम से 06:03 ए एम, सितम्बर 14
सितम्बर 17, 2022, शनिवार
06:05 ए एम से 12:21 पी एम
सितम्बर 25, 2022, रविवार
06:09 ए एम से 06:09 ए एम, सितम्बर 26
सितम्बर 30, 2022, शुक्रवार
05:13 ए एम से 06:11 ए एम
सितम्बर 30, 2022, शुक्रवार
06:11 ए एम से 04:19 ए एम, अक्टूबर 01
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🕉️ त्रिपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹
सितम्बर 7, 2022, बुधवार
03:04 ए एम से 06:00 ए एम
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🕉️ द्विपुष्कर योग के दिन 🕉️🌹
सितम्बर 17, 2022, शनिवार
12:21 पी एम से 02:14 पी एम
सितम्बर 27, 2022, मंगलवार
06:16 ए एम से 02:28 ए एम, सितम्बर 28
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🕉️ रवि योग के दिन 🕉️🌹
सितम्बर 1, 2022, बृहस्पतिवार
12:12 ए एम से 05:57 ए एम, सितम्बर 02
सितम्बर 2, 2022, शुक्रवार
05:57 ए एम से 11:47 पी एम
सितम्बर 4, 2022, रविवार
09:43 पी एम से 05:59 ए एम, सितम्बर 05
सितम्बर 5, 2022, सोमवार
05:59 ए एम से 05:59 ए एम, सितम्बर 06
सितम्बर 6, 2022, मंगलवार
05:59 ए एम से 06:09 पी एम
सितम्बर 8, 2022, बृहस्पतिवार
01:46 पी एम से 06:01 ए एम, सितम्बर 09
सितम्बर 9, 2022, शुक्रवार
06:01 ए एम से 11:35 ए एम
सितम्बर 16, 2022, शुक्रवार
09:55 ए एम से 06:05 ए एम, सितम्बर 17
सितम्बर 17, 2022, शनिवार
06:05 ए एम से 12:21 पी एम
सितम्बर 29, 2022, बृहस्पतिवार
05:52 ए एम से 06:11 ए एम
सितम्बर 29, 2022, बृहस्पतिवार
06:11 ए एम से 05:13 ए एम, सितम्बर 30
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
💥 आज दिनांक 02 सितम्बर, 2022 का पवित्र राशिफल…. 💥
मेष 🔥
क़ानूनी मामलों की वजह से तनाव मुमकिन है. आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं. कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है. किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी. कुछ सहकर्मी कई अहम मुद्दों पर आपकी कार्यशैली से नाख़ुश होंगे, लेकिन यह वे आपको बताएंगे नहीं. अगर आपको लगता है कि परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं आ रहे हैं, तो अपनी योजनाओं का फिर से विश्लेषण कर उनमें सुधार लाना बेहतर रहेगा. आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे.
आज लव लाइफ में गर्माहट बनाने के लिए ढेरों एफ़र्ट्स करने पड़ सकते हैं. साथी स्पेशल फील करवाने के लिए किसी भी तरह की कंजूसी नहीं करेंगे. सिंगल किसी के करीब आएंगे.
वृष 🔥
आज आपका दिन फेबरेबल रहेगा. सोचे हुए सभी काम पूरे हो जायेंगे. बिजनेस में पैसा लगाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. इस राशि के छात्र आज ग्रुप स्टडी करेंगे, तो आपकी सब्जेक्ट में आ रही परेशानी सॉल्व हो जायेगी. बिल्डर्स के लिए आज का दिन बेहतरीन रहेगा. विवाहितों के लिये भी आज का दिन बढ़िया रहेगा. किसी कन्या को कपड़े दान करके उनका आशीर्वाद लें, आपको शुभ अवसर प्राप्त होंगे.
मन में रोमांस, दिमाग में रोमांस,प्रेमी से नजदीकियाँ बढ़ेंगी. रिलेशनशिप बढ़ेगी. फेसबुक पर चैट कर सकते हैं. अकेले युवक-युवतियों को प्रियतम मिल सकता है. कुछ लोगों के जीवनसाथी को अन्य संबंधों के बारे पता चल सकता है. हो सकता है,अपने प्रेम की कसौटी आपको जतलानी पड़े एहसास और विश्वास दिलाने की जरूरत पड़ सकती है.
मिथुन 🔥
आज मिथुन राशि वालों को सफलता पाने के लिए कठोर परिश्रम और सचेत रहना होगा. नौकरी के लिए भी आपको संघर्ष करना पड़ सकता है. अगर सफल होना है तो व्यर्थ के झगड़ों से बचें और अपना सारा ध्यान अपनी मेहनत पर दें. आकस्मिक धन खर्च होगा. आज वाद-विवाद होने से मनमुटाव हो सकता है. आज आप अपने प्रिय की बेजा मांगों को पूरा करने से बचिए. सरकारी नौकरी के लोगों को अपने काम से पहचान मिलने की संकेत हैं.
आज साथी के स्वभाव में रूखापन आ सकता है. उनकी कुछ आदतें पसंद न होने के बावजूद झेलना पड़ेगा. सिंगल की शादी में अड़चन आ सकती है लेकिन जल्दी कामयाबी मिलेगी.
कर्क 🔥
नफ़रत की भावना महंगी पड़ सकती है. यह न केवल आपकी सहन-शक्ति घटाती है, बल्कि आपके विवेक को भी ज़ंग लगा देती है और रिश्तों में हमेशा के लिए दरार डाल देती है. आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा. दोस्त और रिश्तेदार आपकी मदद करेंगे और आप उनके साथ काफ़ी ख़ुशी महसूस करेंगे. विवादित मुद्दों को उठाने से बचें नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे. वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी.
प्रेम का रिश्ता चुनौतीपूर्ण हो सकता है. घर वाले ना ना करते हाँ कर देंगे. आज समय आपको अपने जीवनसाथी से मिलाएगा. साथी का दिल जीतने की कोशिश करें. माता-पिता या ससुराल पक्ष की वजह से अनबन हो सकती है. जरूरत है, आपसी समझ और सूझबूझ की जो रिश्तों को मजबूत करेगा. विवाहित जन को रिश्तो में मजबूती लानी है, साथी के गुस्से को नज़र अंदाज़ करने की कोशिश करें.
सिंह 🔥
आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा.अगर जीवनसाथी से सलाह लेंगे, तो फायदा जरुर मिलेगा.आज वित्तीय मामलों में समझदारी से काम लें.बिजनेस में नई परियोजनाओं को लागू करने से फायदा हो सकता है.ऑफिस में किसी सहकर्मी के साथ बहस हो सकती है.पैसों से जुड़े बड़े फैसले सोच समझकर लेना अच्छा रहेगा. कहीं बाहर जाने से पहले माता-पिता के पैर छूकर जाएं, आपके काम में आ रही बाधाएं दूर होगी.
नौकरी में सम्मान मिलेगा, तरक्की भी हो सकती है. आज आप परिवार के साथ सेलिब्रेट करेंगे . लवर से अनबन रहेगी, उसे पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे. आज आप बच्चों के प्रति अपना दायित्व निभाऐंगे. जीवनसाथी के सेहत खराब हो सकती है. स्किन संबंधित कोई दिक्कत हो सकती है.
कन्या 🔥
आज आपको किसी भी कार्य में सफलता मिलेगी. यदि पैतृक संपत्ति से आपने कुछ आस लगा रखी है तो आज वह पूरी हो सकती है. वाणी में मधुरता के कारण कोई महिला आपके प्रति आकर्षित हो सकती है. कार्यक्षेत्र में सावधान रहना होगा. बिना सोचे समझे कोई वादा न करें.बुजुर्गों और उच्च पदाधिकारियों की कृपा दृष्टि रहने के कारण आप मानसिक रूप से किसी भी प्रकार के बोझ से मुक्त होंगे.
कोई नया दोस्त, साथी आज जीवन में दस्तक देगा. नया सहयोगी मिलेगा. जैसा प्रेमी की कामना थी वे पूरी होगी. अपने रिश्तों को आप अपनी भावना और प्रेम से मजबूत करेंगे. पत्नी को सम्मान मिल सकता है.
तुला 🔥
आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे. बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है. माँ की बीमारी परेशानी दे सकती है. मर्ज़ का असर करने के लिए उनका ध्यान बीमारी से हटाकर किसी और चीज़ पर लगाने की कोशिश करें. आपकी यह कोशिश कारगर साबित होगी. आज के दिन रोमांस के नज़रिए से कोई ख़ास आशा नहीं की जा सकती है. दफ़्तर का माहौल आज आपके लिए काफ़ी मुश्किल हो सकता है. सुनी-सुनाई बातों पर आँखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें.
लवर के साथ मन मुटाव रहेगा . एक दूसरे के मनोभाव को जानें ताकी लव रिलेशन में मजबूती आए . घर में धार्मिक आयोजन कर सकते हैं. आज आपको महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ेंगे. भाववेश में
वृश्चिक 🔥
आज खुद की मेहनत से आप परिवार की अपेक्षाओं पर खरे उतरने में कामयाब रहेंगे.बिजनेसमैन किसी नये काम की शुरूआत कर सकते हैं | किसी जरुरी काम में सफलता मिल सकती है.इस राशि के मीडिया से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन बेहतर है.किसी काम को लेकर बॉस आपकी प्रशंसा कर सकते हैं.मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर डालें, आपका दिन अच्छा बीतेगा |
आज आप धन का व्यय ज्यादा करेंगे. शेयर आदि में पैसा लगाने के कारण जीवन साथी के साथ मतभेद हो सकता है. बच्चे के परीक्षा में रिजल्ट अच्छा आयेगा. मैरिड कपल के लिए रोमांस भरा दिन एक दूसरे के साथ प्यार के खूबसूरत पल गुजरेंगे.
धनु 🔥
आज आपको अपना सच्चा प्यार मिलने की संभावना है. हालांकि इसके लिए आपको परिवार के किसी सदस्य की मदद लेनी पड़ सकती है. नौकरी पेशा में कार्य क्षेत्र में पारदर्शिता से बाहरी अवसरों का इजाफा होगा. महिला, छात्र सफल होंगे. आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगे. पैसों को लेकर सावधानी जरूर रखें. चोट लगने की संभावना है.
मौज और प्रेम में मस्ती रहेगी. आज तो सब काम मन मुताबिक होगा. अकेले युवक-युवतियों को लव पार्टनर मिलने की सम्भावना है. जल्दबाजी न करें. आपके आकर्षण को पार्टनर अवॉयड नहीं कर पाएगा आज आपको शांत रहे और एन्जॉय करें . कार्यस्थल पर क्रोध को कंट्रोल करें. दिन बेहतर है.
मकर 🔥
ख़ुद को परिष्कृत करने की कोशिश कई तरीक़ों से अपना असर दिखाएगी आप ख़ुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे. आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएँ, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों. घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है. आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है. ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें. साझीदारी के लिए अच्छे मौक़े हैं, लेकिन भली-भांति सोचकर ही क़दम बढ़ाएँ. अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है.
संतान की खुश खबरी मिल सकती है. उसका विवाह पक्का हो सकता है . लव लाइफ आज विस्मय भरी होगी. अचानक पार्टनर से लाभ हो सकता है, मन पर काबू रखें. मीडिया या कम्प्यूटर पर सयम ज्यादा व्यतीत होगा.प्रियतम से अपने मन की बात व्यक्त करने का सही दिन है.
कुंभ 🔥
आज किस्मत आपके साथ रहेगी.कारोबार में आ रही दिक्कतें आज समाप्त हो जायेंगी.घर में छोटी सी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं. घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा.आज आपकी किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जो आपको बिजनेस में काफी फायदा करायेगा.आज आपकी क्रिएटिविटी से लोग प्रभावित होंगे.सुबह उठने के बाद सूर्य को प्रणाम करें, आपके परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा.
आज जीवनसाथी और लव पार्टनर के साथ रिश्ते मजबूत होंगे. प्रेम में नई ऊर्जा महसूस करेंगे. अपने मित्रों के साथ शाम व्यतीत होगी. पुरानी बातों को याद ताजा होगी. प्रेमी की सोच को साथ ले कर चलें अपनी सोच खुली रखें.
मीन 🔥
आज आपकी रचनात्मकता दोस्तों को आपकी ओर खींच सकती है. आज अपनी बात आप ठीक से कह सकेंगे. व्यापारियों के लिए हीरा, कोयला, चूना आदि क्षेत्र लाभ दे सकते हैं. आपका जीवन बहुत सहज और सामान्य रहे तो ही आपके लिए अच्छा है. अचानक आई जिम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में रूकावट डाल सकती है. आज आप पाएंगे कि आप दूसरों के लिए ज्यादा और खुद के लिए कम कर पा रहें हैं.
आज आपको अपना नया लव पार्टनर मिल सकता है. आगे चल कर यह संबंध और मजबूत होंगे. कुछ रोमांटिक पल अपन ये पार्टनर के साथ बिताएंगे. जीवनसाथी आपके प्रति आकर्षित रहेगा. अफवाहों से दूर रहें. अचानक कोई खुश खबरी मिलेगी.सोशल मीडिया से कनेक्टेड रहेंगे.
विशेष :- कुंडली विचार आवश्यक है। उपरोक्त राशिफल में भी अंतर सम्भव है। अतः अपने ज्योतिष मित्र से सलाह अवश्य लें। उचित मार्ग हेतु यह छोटा सा प्रयास भविष्य को सुरक्षित करने हेतु, सकारात्मक परिणाम को अंकित करता है।
नमो नारायण नारायणी नमोस्तुते….
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹