WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर आज की बड़ी खबरें…

12.02.2023

➡️ मौसम सही होने से अच्छी फसल की उम्मीद
1100 लाख टन पहुंच सकती है पैदावर
20 लाख टन गेहूं जारी करेगी सरकार
निर्यात पर रोक रहेगी, स्टॉक लिमिट तय होगी

➡️ बस्ती में भू माफियाओं और अतिक्रमणकारियों पर जमकर बुलडोजर गरज रहा है. बुलडोजर कार्यवाई से लगातार भू माफियाओं की कमर टूट रही है. जहां-जहां अवैध कब्जा है वहां प्रशासन के अधिकारी बुलडोजर लेकर कार्रवाई करने पहुंच रहे है और अवैध कब्जे को हटाया जा रहा है।

➡️ भूकंप से तबाही के बीच भारत ने मदद के लिए एक और विमान भेजा है. उत्तर प्रदेश के हिंडन एयरपोर्ट से राहत सामग्री के साथ 7वां प्लेन तुर्की और सीरिया के लिए रवाना हो चुका है. इस फ्लाइट में भूकंप पीड़ितों के लिए जीवन रक्षक दवाएं, फील्ड हॉस्पिटल, कंबल और स्लीपिंग मैट जैसी जरूरी चीजें है,विमान 35 टन से ज्यादा राहत सामग्री ले जा रहा है, जिसमें से 23 टन से ज्यादा सामग्री सीरिया में और करीब 12 टन तुर्की पहुंचाई जाएगी. सीरिया को भेजी जाने वाली सहायता में स्लीपिंग मैट, जनरेटर सेट, सोलर लैंप, तिरपाल, कंबल, आपातकालीन और महत्वपूर्ण देखभाल दवाएं।

➡️ भूकंप से तबाही और अब बढ़ते अपराधों ने तुर्की के लोगों को चिंता में डाल दिया है. भूकंप के बाद लूटपाट करने वाले 48 लोगों को तुर्की की पुलिस ने गिरफर किया।

➡️ एटा।खड़ी कैंटर में पीछे से टकराई रोडवेज बस,हादसे में 9 यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर,पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।ADM,ASP फोर्स के साथ पहुंचे मेडिकल कॉलेज,थाना पिलुआ क्षेत्र के गांव पुठिया के पास की घटना।

➡️ अब जयपुर का सफर साढ़े तीन घंटे में, PM मोदी आज करेंगे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले फेज का उद्घाटन।

➡️ Delhi एयरपोर्ट पर तीन लोग RBI के फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार,CISF जवान को पूछताछ के दौरान रिश्वत देने की कोशिश की।

➡सपा MLC स्वामी प्रसाद मौर्य का सोनभद्र दौरा आज
बौद्ध महोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे स्वामी ।सुबह 11 बजे पहुंचेंगे कार्यक्रम स्थल पर ,नगवा ब्लॉक के मऊकलां में होगा आयोजन,राम चरित मानस पर टिप्पणी सहित कई बिबादों से है स्वामी का नाता।

Related Articles

Back to top button