अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरजिला मिर्जापुरलखनऊसीतापुर
Trending

आज की बड़ी खबरें………. 03.12.2024

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट, कांग्रेस,सपा परिवारवाद की राजनीति का प्रतीक- केशव, कांग्रेस एक मां-बेटा-बेटी की पार्टी- केशव प्रसाद मौर्य, सपा एक पति-पत्नी-चाचा-भतीजे की पार्टी – केशव, ये पार्टियां देश या प्रदेश का भला नहीं कर सकतीं- केशव, ये लोग सिर्फ अपने परिवार का भला कर सकते हैं- केशव, यह लोकतंत्र की खूबसूरती पर एक धब्बा है – केशव मौर्य, परिवारवाद नकारो, PM के नेतृत्व में BJP को मजबूत करो, भारत मजबूत होगा, हर परिवार का भविष्य सुरक्षित होगा-केशव.

➡लखनऊ- निष्क्रिय पदाधिकारियों को बाहर करेगी समाजवादी पार्टी, सपा निष्क्रिय पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी, पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस पर हाईकमान मंथन कर रहा है,7 से 8 जिलों के पार्टी संगठन में भी बड़े बदलाव हो सकते हैं, सक्रिय कार्यकर्ताओं को कार्यकारिणी में स्थान मिलेगा.

➡लखनऊ- यूपी समेत चार राज्यों के मुख्य सचिव तलब , दिल्ली एनसीआर में नहीं हटेंगे प्रदूषण प्रबंध , SC ने मजदूरों को भत्ता भुगतान की मांगी जानकारी, दिल्ली, हरियाणा,यूपी, राजस्थान के मुख्य सचिव तलब, 5 दिसंबर को अगली सुनवाई में कोर्ट में पेश होने के निर्देश, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश होने के निर्देश.

➡नोएडा- 7 दिन के लिए टला किसानों का दिल्ली कूच, तबतक किसान दलित प्रेरणा स्थल पर देंगे धरना, नोएडा-दिल्ली रूट पर जाम के बाद किसानों का फैसला, 7 दिन में मांगे नहीं मानी गई तो दिल्ली कूच करेंगे, संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले धरना देंगे किसान, बढ़े मुआवजा समेत कई मांगों को लेकर किसान जुटे, विकसित प्लॉट का 10 फीसदी हिस्सा मांग रहे किसान, जमीन के बदले 4 गुना मुआवजा देने की मांग, भूमिहीन किसानों को रोजगार देने की मांग, पीड़ित किसानों के पुनर्वास की मांग कर रहे किसान

➡मेरठ- मेरठ में एक डकैती, तीन चोरी की वारदातें, एक परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की, निर्माणधीन कॉलोनी में सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर डकैती, 12 से अधिक बदमाशों ने डकैती को दिया अंजाम, बंधक मुक्त होकर सुरक्षाकर्मियों ने बिल्डर को दी जानकारी, टाटा मैजिक में ट्रांसफार्मर का सामान ले गए बदमाश, चोरों ने डॉक्टर के क्लीनिक समेत 3 दुकाने खंगाली, 2 फोटो स्टूडियो की दुकान से सामान चोरी कर ले गए चोर, एक नकाबपोश बदमाश सीसीटीवी कैमरे में हुआ क़ैद, लालकुर्ती क्षेत्र में तीन दुकानों में वारदात, मचा हड़कंप, गंगानगर क्षेत्र में निर्माणधीन कॉलोनी में डकैती की वारदात, दौराला में परिवार को बंधक बनाकर मवेशी लूटे.

➡रायबरेली- दबंग महिला व उसके परिवार से पीड़ित ग्रामवासी, महिला व उसके परिजनों ने ग्रामीणों को धमकाया, घर में ईंट पत्थर रख पथराव की फिराक में दबंग महिला, मोहल्ले में कई लोगों से भिड़ चुकी है दबंग महिला, कई लड़कियों को पीटने का वीडियो वायरल, छः माह पूर्व भी किशोरी को दबंग महिला ने पीटा था, पुलिस ने शांतिभंग में किया था पाबंद , जगतपुर थाना क्षेत्र के थुलरई गांव का है मामला.

➡देवरिया – पुलिस ने नाबालिग बच्ची की हत्या का किया खुलासा, मृतक बच्ची के पिता के मामा-मामी को किया गिरफ्तार, मासूम बच्ची दादी के साथ पिता के ननिहाल आई थी, आरोपी शेषनाथ और सविता ने मासूम बच्ची की दी नरबली, अपने बच्चे को ठीक करने के लिए दी थी नरबली, पांच जगहों से खून निकाल कर आरोपियों ने की तांत्रिक पूजा, हत्या में प्रयोग चाकू व खून से सने कपड़े को किया बरामद, भटनी थाना क्षेत्र के बेहरा डाबर गांव की है घटना.

➡बलिया- संदिग्ध अवस्था में कमरे में मिला युवक का शव, ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस, डायल 112 को दी सूचना, घटना की जानकारी होते ही फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे CO, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, PM रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी-CO, हल्दी थाने के सोनवानी गांव का पूरा मामला.

➡बिजनौर- महिलाओं ने लेखपाल पर लगाया गंभीर आरोप, लेखपाल विनेश कुमार पर रिश्वत मांगने का आरोप, लेखपाल ने चिनाई की एवज मे 50000 की रिश्वत मांगी , घूसखोर लेखपाल को महिलाओं ने 30 हजार की रिश्वत दी, रिश्वत की रकम पूरी न मिलने पर बुलडोजर से दीवार गिराई, महिलाओं ने लेखपाल से रिश्वत की रकम मांगी वापस, हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, महिलाओं ने जिलाधिकारी से लेखपाल की शिकायत की, बिजनौर सदर तहसील के बरुकी गांव का मामला.

➡बलिया- विकास कार्यों के भुगतान को लेकर प्रधान,सचिव में मारपीट , थाने के गेट पर प्रधान और सचिव के बीच जमकर मारपीट, बिना कार्य करें प्रधान बना रहे भुगतान का दबाव- सचिव, पूर्व में हुए कार्यों के लिए कमीशन मांग रहे सचिव- प्रधान, हल्दी थाने पर प्रधान,सचिव ने एक दूसरे के खिलाफ दी तहरीर.

➡रायबरेली- नोटों की गड्डियों के साथ वायरल वीडियो का मामला, आयकर विभाग के साथ-साथ GST विभाग ने जांच शुरू की, वीडियो में दिख रहे व्यापारी की फर्मों की जांच शुरू हुई, संबंधित फर्मों के टर्न ओवर को लेकर जांच की जा रही, मेडिकल स्टोर में भारी कैश का वीडियो वायरल हुआ था, करोड़ों रुपए दवाई के गत्ते में भरकर रखे जा रहे थे.

➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, इरफान सोलंकी की जमानत याचिका पर टली सुनवाई, गुंडा टैक्स वसूलने,धमकी देने के मामले में टली सुनवाई, इरफान,उनके भाई रिजवान समेत अन्य के खिलाफ दर्ज है केस, इरफान ने जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है, एक सप्ताह बाद अब मामले में अगली सुनवाई होगी, महराजगंज जेल में बंद है पूर्व विधायक इरफान सोलंकी.

➡प्रयागराज- 7 दिसंबर को संगम नगरी प्रयागराज में रहेंगे सीएम योगी, PM नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की करेंगे समीक्षा, महाकुंभ क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे सीएम योगी, संगम नोज पर पीएम मोदी सभा स्थल का करेंगे निरीक्षण, श्रृंगवेरपुर धाम,शहर में चल रहे विकास कार्यों का करेंगे निरीक्षण,, 13 दिसंबर को संगम नगरी प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे PM मोदी, 6500 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी, संगम नोज पर गंगा पूजन करके पीएम महाकुंभ का श्रीगणेश करेंगे.

➡गोंडा – इटियाथोक में महिला की बेरहमी से पिटाई , दबंग युवक ने महिला को लात-घूंसों से पीटा, महिला की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, महिला दरवाजा लगाने का कर रही थी विरोध, कल मामले में थाने में दी गई थी तहरीर, आज सुबह मनबढ़ दबंग ने की मारपीट, वीडियो के आधार पर कार्रवाई में जुटी पुलिस.

➡ललितपुर- गांव के बाहर खेतों पर तेंदुआ दिखा, ग्रामीणों में दहशत, तेंदुआ दो से तीन पशुओं को बना चुका है अपना शिकार, ग्राम नैगुवां दरौनी पाह के बीच में तेंदुए को देखा गया, बानपुर थाना क्षेत्र ग्राम नैगुवां दरौनी पाह का मामला

➡मेरठ – पीवीवीएनएल एमडी के हाथों निलंबन से राहत, ‘अंधेरे’ के वीडियो से जेई के निलंबन का मामला, हाईकोर्ट ने कथित रिश्वत कांड में निलंबन रोका, मीटर रीडिंग मामले में जेई पर रिश्वत के आरोप, काजीपुर सब-स्टेशन पर तैनात था जेई संदीप , एमडी के सस्पेंड अफसर एक-एक कर बहाल.

➡नोएडा – आरोपियों की निशानदेही पर सोने की 2 चेन बरामद, 149 ग्राम की दो चेन पश्चिम बंगाल से की बरामद, लगभग 13 लाख की 149 ग्राम की दो चेन बरामद, आरोपियों ने पूर्व में चोरी की घटना को दिया था अंजाम, पुलिस ने पूर्व में दोनों को गिरफ्तार कर भेजा था जेल, सेक्टर-49 थाना पुलिस ने 2 सोने की चेन बरामद की.

➡हमीरपुर – तेज रफ्तार चलती कार में अचानक लगी आग, कार सवारों ने कार से उतरकर बचाई अपनी जान, स्थानीय लोगों,पुलिस ने कार में लगी आग को बुझाया, कार चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टला, सदर कोतवाली क्षेत्र के विकास भवन के पास का मामला.

➡झांसी – युवक को होटल में दूसरी टेबल पर बैठना पड़ा महंगा, होटल स्टाफ ने बंधक बनाकर युवक को बेरहमी से पीटा , सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी की गयी पिटाई , घायल युवक को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, 5 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया, सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पीपल्स होटल की घटना .

➡बदायूं – संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की लगी गोली, गोली लगने से युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, घायल युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, दातागंज कोतवाली क्षेत्र के आनंदपुर की घटना.

➡मुजफ्फरनगर – छात्र वंश की गोली मारकर हत्या का मामला, मेरठ में उपचार के दौरान छात्र वंश की मौत, बाइक सवार बदमाशों ने मारी थी गोली, दोस्त के साथ बाइक से जा रहा था वंश, पुलिस कई तथ्यों पर मामले की जांच में जुटी, खतौली थाने के सरधन के पास का मामला.

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में मासूम से दुष्कर्म का प्रयास, दुकान से सामान लेकर लौट रही थी बच्ची, पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा किया दर्ज, पुलिस ने आरोपी छोटू को गिरफ्तार किया, 2 बार पॉक्सो एक्ट में जेल जा चुका आरोपी, शाहपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव का मामला.

➡मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर में शिक्षक के लापता होने का मामला, पुलिस ने 2 पर नामजद मुकदमा दर्ज किया, अपहरण की धाराओं में शिक्षक पर मुकदमा दर्ज, बरला इंटर कॉलेज में हिंदी के अध्यापक है योगेश, पुलिस लापता शिक्षक योगेश की तलाश में जुटी, तितावी पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुटी.

➡मेरठ – हाईकोर्ट ने अवैध अस्पतालों पर एक्शन रिपोर्ट मांगी, RTI एक्टिविस्ट अंकुश चौधरी की PIL पर सुनवाई, जिले में 100 से अधिक अवैध अस्पताल संचालित है, रजिस्टर्ड अस्पतालों में भी सुरक्षा के मानक अधूरे पड़े हैं, 275 निजी अस्पतालों के पास फायर एनओसी भी नहीं है, 2020 की जनहित याचिका में 4 साल बाद हुई सुनवाई.

➡हापुड़ – पुलिस ने पत्नी की हत्या के मामले में हत्यारे पति को दबोचा, पति ने गला दबाकर पत्नी को उतारा था मौत के घाट, प्रेमिका के चलते पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, आरोपी पति से घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद, थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने हत्यारे पति को दबोचा.

➡मेरठ – बेरोजगार हुए कैमरामैन ने फांसी लगाकर दी जान, न्यूज चैनल से एक साल पहले नौकरी छूट गयी थी, नौकरी की तलाश में देहरादून गया, नौकरी न मिली, फ्लैट के कमरे में फांसी के फंदे पर झूल गया दीपक, पल्लवपुरम् इलाके के अंसल टाउन में हुई घटना.

➡कन्नौज – पुलिस ने चलाया वारंटी की गिरफ्तारी का अभियान, अभियान के तहत फरार चल रहे दो वारंटी गिरफ्तार, कई मुकदमों में फरार चल रहे थे दोनों अभियुक्त, पकड़े गए दोनों अभियुक्त कोर्ट में पेश कर भेजा जेल, तालग्राम पुलिस ने दोनों वारंटी अभियुक्तों को पकड़ा.

Related Articles

Back to top button