
➡लखनऊ- शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि आज, आज मां सिद्धिदात्री की होती है पूजा, आज के दिन कन्या पूजन का खास विधान, देवी सिद्धिदात्री का वाहन सिंह है, मां की पूजा में घी का दीपक जलाएं, मां सिद्धिदात्री को पुष्प अर्पित करना शुभ, देवी मंदिरों में जय माता की के जयकारे, भारी संख्या में भक्त पहुंच रहे देवी मंदिर, सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
➡लखनऊ- राज्य कर के 3 सहायक आयुक्त निलंबित, 22 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में निलंबन, अजय कुमार, अभय पटेल निलंबित किए गए, सहायक आयुक्त जितेंद्र कुमार भी निलंबित, उपायुक्त लालचंद्र के खिलाफ जांच के आदेश, इनपुट टैक्स क्रेडिट धोखाधड़ी मामले में कार्रवाई, हापुड़, गोरखपुर की फर्मों के मामले में एक्शन, लकी इंटरप्राइजेज, निशा इंटरप्राइजेज मामले में कार्रवाई, प्रमुख सचिव राज्य कर एम देवराज ने की कार्रवाई, इसी केस में हापुड़ में 2 माह पहले FIR हुई थी
➡लखनऊ-मां चंद्रिका देवी मंदिर में सुबह से भक्तों का तांता, नवरात्रि की नवमी पर मां भक्तों को दर्शन दे रही, भक्तों को सिद्धिदात्री के रूप में भक्तों को दर्शन, सुबह 6:00 बजे से मां चंद्रिका देवी की आरती, हवन कर कन्याओं को भोग लगा रहे हैं भक्त, बक्शी का तालाब कठवारा में मां चंद्रिका देवी मंदिर
➡देवरिया- बरहज सरयू नदी में डूबकर 3 की मौत, नहाते समय लापता हुए थे तीन दोस्त, 24 घंटे बाद तीनों के शव बरामद हुए, एक डूबते युवक को लोगों ने बचाया था, NDRF, गोताखोरों ने बरामद किए 3 शव, 3 युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम, सभी मृतक लहछुआ गांव के थे रहने वाले
➡कन्नौज – जानलेवा आफत बनकर गिरी आकाशीय बिजली, तीन मौत, तलग्राम में 2, इंदरगढ़ में 1 की मौत, कई जगह आकाशीय बिजली गिरने से हुए हादसे, दो घर चटके, उपकरण फुंके, लाखों का नुकसान, सौरिख में आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत, कबीरपुर, विशुनगढ़ के धीरपुर में घरों पर गिरी बिजली
➡रायबरेली- पूर्व ACMO पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, सीएमओ की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, मार्कशीट में डेट ऑफ बर्थ में छेड़छाड़ की, छेड़छाड़ कर 4 साल अधिक नौकरी की, एडी हेल्थ की जांच में हुआ खुलासा, शहर कोतवाली में डॉ दशरथ यादव पर मुकदमा
➡बुलंदशहर- सिकंदराबाद थाना पुलिस की बदमाश से मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से शातिर बदमाश घायल, हापुड़ से चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद ,बदमाश पर विभिन्न थानों में आधा दर्जन मुकदमे, शातिर के 2 साथी मौका देख मुठभेड़ के दौरान फरार, थाना सिकंदराबाद क्षेत्र में कांवरा मार्ग पर हुई मुठभेड़.
➡सहारनपुर – कांग्रेस सांसद और सपा एमएलसी हाउस अरेस्ट, सांसद इमरान मसूद, शाहनवाज खान हाउस अरेस्ट, दोनों को देर रात पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट, आज दोनों का बरेली जाने का कार्यक्रम था तय, प्रशासन ने बढ़ते तनाव को देखते हुए उठाया कदम, दोनों नेताओं के घरों पर पुलिस बल की भारी तैनाती
➡बलिया – दुर्गा समिति सदस्यों की पिटाई के बाद बवाल, एक्सीडेंट की सूचना के बाद पहुंचे थे इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर उभांव द्वारा की गई थी पिटाई, सैकड़ों सदस्यों ने देर रात थाने पर दिया धरना, ASP ने इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह को हटाया, जांच सौंपी, उभांव थाने के इंस्पेक्टर का चार्ज संजय शुक्ला को मिला
➡गाजियाबाद- मिशन शक्ति टीम, ट्रॉनिका सिटी थाने की कार्रवाई, टीमों ने जॉइंट ऑपरेशन में एक लुटेरे को पकड़ा, एनकाउंटर में पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार, दिल्ली का बदमाश कई लूट को दे चुका है अंजाम, कल रोके जाने के बाद पुलिस पर की थी फायरिंग, लुटेरे के कब्जे सेतमंचा, चोरी की बाइक बरामद, ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़
➡हरदोई- महिला कंकाल मामले में 2 साल बाद खुलासा, 2 साल में बदले गए 6 विवेचक, अब खुलासा, 2 साल में 6 विवेचकों को नहीं मिला खास सुराग, कहा जा सकता है कि गंभीरता से विवेचना नहीं की, सोनम की हत्या उसके प्रेमी मसीदुल ने ही की थी, पिता अयूब, भाई समीदुल के साथ मिलकर जान ली, शव को माधौगंज क्षेत्र के जेहदीपुर में कुएं में फेंका, निशानदेही पर कुएं से महिला का कंकाल, कपड़े मिले, कुएं में थे अजगर, अजगर निकालने पर कंकाल बरामद, प्रेमी मसीदुल फरार, आरोपी पिता और भाई गिरफ्तार, CO संडीला संतोष कुमार सिंह, टीम ने किया खुलासा
➡मथुरा- भारत समाचार की खबर का हुआ बड़ा असर, पानी में कार समेत फंसे बुजुर्ग को बचाने का मामला, सिपाही द्वारा बचाने की खबर का SSP ने लिया संज्ञान, SSP ने हेड कांस्टेबल कुलदीप मलिक की प्रशंसा की, हेड कांस्टेबल को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित, छावनी रेलवे पुल अंडरपास के नीचे पानी में थी कार
➡प्रतापगढ़- स्मैक ले जा रहे बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में बदमाश को लगी गोली, तमंचा, कारतूस के साथ 278 ग्राम स्मैक बरामद, पुलिस ने बदमाश को अस्पताल में कराया भर्ती, हर के देवकली का रहने वाला बदमाश प्रेम कुमार, डकैती, गैंगस्टर, विस्फोटक पदार्थ जैसे 3 केस दर्ज, नगर कोतवाली पुलिस से करौंदी पुल पर मुठभेड़
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में बहुत बड़ा हादसा, 6 की मौत, खड़े ट्रक में पीछे से घुसी कार, 6 लोगों की मौत, 2 महिला समेत 6 की मौके पर मौत, 1 घायल, पुलिस घटनास्थल पर शवों को निकालने में जुटी, हरिद्वार अस्थियां विसर्जित करने जा रहे थे सभी, करनाल से हरिद्वार जाते समय हुई दर्दनाक घटना, तितावी के बायपास जयदेव होटल के पास की घटना
➡हमीरपुर- भड़काऊ पोस्ट कर सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास, पोस्ट देख चौराहे पर जमा होने लगी भीड़, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची , कांग्रेस नेता सहित 6 के खिलाफ केस दर्ज, हमीरपुर के बिंवार थानाक्षेत्र का निवासी है युवक, सऊदी अरब में रहकर कर रहा था भड़काऊ पोस्ट, दारोगा की तहरीर पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज, मौदहा कोतवाली क्षेत्र के बड़े चौराहे का मामला
➡बस्ती- अचानक कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, धुएं का गुबार दिखने पर लोगों में मचा हड़कंप, घटनास्थल पहुंचे दुकान मालिक, फायर ब्रिगेड, घंटों बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, लाखों के माल के साथ फर्नीचर जलकर राख, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एकटेकवा की घटना
➡बिजनौर – वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, गुलदार पकड़े जाने से ग्रामीणों में राहत, 15 दिन के अंदर 5 गुलदार पिंजरे में कैद, 2 साल में 36 लोगों को बनाया निवालागुलदार देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा, नजीबाबाद क्षेत्र के गांव तैयोपुर का मामला
➡अयोध्या – गायत्री प्रजापति पर अवधेश प्रसाद का बयान , गरीबों, बेसहारा लोगों की करते थे मदद- अवधेश, जेल में उन पर धारदार हथियार से हमला – अवधेश, जेल के अंदर भी लोग सुरक्षित नहीं- अवधेश प्रसाद, ईश्वर की कृपा से बचे, सरकार का इकबाल खत्म, रक्षा हेतु रिहाई की पैरवी की मांग करता हूं- अवधेश, कड़ी सुरक्षा मिले, दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो- अवधेश