उत्तरप्रदेश

निर्माणाधीन गौ आश्रय केंद्र का एडीओ पंचायत ने किया निरीक्षण दिए निर्देश

गोंडा” नवाबगंज क्षेत्र के बहादुरा गांव में बन रहे गौशाला के कार्य का एडीओ पंचायत ने किया निरीक्षण गौशाला में बनेगी देशी खाद जल्द गौशाला का मिलेगा लोगों को लाभ निर्माण काम अंतिम चरण में काम में और दिखाये तेजी एडीओ पंचायत रविप्रकाश मिश्रा ने दिये निर्देश।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बहादुरा गांव में गौशाला निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है कार्य का निरीक्षण एडीओ पंचायत रविप्रकाश मिश्रा ने अपनी टीम के साथ किया इस दौरान सचिव पप्पू सिंह यादव व इंजीनियर से बात कर काम के पुरा होने और प्रगति रिपोर्ट लेकर काम में तेजी लाकर पूरी तरीके से गौशाला शुरू करने का निर्देश दिया इस दौरान गौशाला में ही देशी खाद के बनाये जाने को लेकर स्थलीय निरीक्षण कर जमीन के चिंहांकन का काम शुरु कर दिया गया है गौशाला के बगल गायों के गौमूत्र व गोबर से बर्मी कंपोस्ट तैयार करने की शुरुआत कर दी गयी है इसके लिए एडीओ पंचायत रविप्रकाश मिश्रा ने जमीन का नाप जोख कराकर बेहतर करने तथा समय पर काम पूरा होने का दावा किया है उन्होंने बताया कि निर्माण काम अंतिम चरण में है इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि विजय सिंह आनंद तिवारी मस्तराम यादव सहित गांव के लोग भी मौजूद रहे सभी एडीओ पंचायत रविप्रकाश मिश्रा के निर्देश व प्रधान के काम की प्रशंसा करते नजर आये।

Related Articles

Back to top button