गोंडा : परसपुर की तीन होनहार बेटियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी,गोण्डा में नव चयनित सेविकाओं को सौंपे गए नियुक्ति पत्र


परसपुर( गोंडा ) : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत बुधवार को जिला पंचायत सभागार गोण्डा में एक गरिमामयी समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 37 नव चयनित सेविकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कर्नलगंज विधायक अजय सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने चयनित सेविकाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह नियुक्तियाँ प्रदेश सरकार की पारदर्शिता, जवाबदेही और महिला सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता की प्रतीक हैं।

इस समारोह में विकासखंड परसपुर की तीन बेटियाँ गंगापुरवा निवासी देशराज सिंह की पुत्री प्रीति सिंह, ग्राम बलदेव पंडित पुरवा निवासी भास्कर पाण्डेय की पत्नी रूपाली शुक्ला तथा दुबई निवासी राजेश द्विवेदी की पुत्री शैली ने मुख्य सेविका के पद पर चयनित होकर क्षेत्र की शान बनीं। इनकी नियुक्ति पर परसपुर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है और पूरे क्षेत्र ने इन बेटियों की सफलता पर गर्व जताया है । विधायक अजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सेविकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका तय कर रही है। उन्होंने कहा कि सेविका का पद केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि समाज के सबसे निचले स्तर तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुँचाने की एक जिम्मेदारी है, जिसे पूरी निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी के साथ निभाना होगा। उन्होंने सभी चयनित सेविकाओं से अपेक्षा की कि वे बाल विकास एवं पोषण योजनाओं को ज़मीनी स्तर तक प्रभावी ढंग से पहुँचाएं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय (तरबगंज), विधायक प्रभात वर्मा (गौरा), जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा और केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के प्रतिनिधि रामशंकर मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने सभी नव चयनित सेविकाओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल सेवा भविष्य की कामना की।