उत्तर प्रदेश नगर निगम निगम चुनाव में आज शाम को थम जाएगा चुनाव प्रचार गुरुवार को होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

09.05.2023
आज शाम को थम जाएगा चुनाव प्रचार गुरुवार को होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
शहर के मतदाताओं के सोशल मीडिया पर मुखर होने के साथ ही बदलने लगे शहर के समीकरण
अफवाह गैंग हुआ सक्रिय रातों-रात मीटिंग ओं का दौर शुरू
₹2 वाली ट्रोल आर्मी भी मैदान में जनता को भ्रमित करने के लिए उतरने को तैयार
झूठ फरेब और ड्रामे के कागज को तोड़ने के लिए प्रत्याशियों ने शुरू की व्यूह रचना
वार्ड स्तर पर गरीब जरूरतमंदों को लुभाने के लिए सप्ताह भर से वार्डों में जारी है शराब मुर्गा दारू और रुपए का खुलेआम वितरण
गरीब जरूरतमंदों के वोटो को खरीदने के लिए घरों में पहुंचाए जा रहे मुर्गे बकरे के मांस
शाकाहारी परिवार के घर में खूब छन रहा पनीर व मटर मशरूम
ठेके पर शराब की बिक्री बढ़ी नशेड़ी ओ की बल्ले बल्ले
सुबह से लेकर देर शाम तक जाम से जाम टकरा रहे प्रत्याशी व मोहल्ले के नशेड़ी युवक
वार्डों में बने चुनाव कार्यालयों पर धड़ल्ले से चल रहा पार्टियों का दौर
जिला प्रशासन और साफ सुथरा चुनाव कराने वाले जिम्मेदार अफसर निद्रा में
सरकार व निर्वाचन आयोग के निर्देशों को शराब में घोलकर लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे प्रत्याशी
दारु मुर्गा और रुपया के जरिए सभासद बनकर जनता की सेवा करने को बेताब दिख रहे कुछ प्रत्याशी