
गोण्डा : जनपद गोंडा के सुभागपुर रेलवे क्रासिंग के निकट बलरामपुर से गोण्डा की तरफ आ रही एक बस के चपेट में आकर बाइक सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमे दो लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि तीसरे व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में दो लोग इंटियाथोक थाना क्षेत्र के अनेगी के निवासी व एक व्यक्ति कोतवाली देहात के भदुहा के निवासी थे । अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेजा गया है।