गोंडा : गहरे गड्ढे में डूबे तीन मासूम दोस्त, गांव में पसरा मातम



परसपुर (गोंडा) : परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अहेट मौजा डेहरास में रविवार दोपहर को एक हृदयविदारक हादसा हो गया जब नहाने गए तीन मासूम दोस्तों की गहरे पानी से भरे गड्ढे में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए बच्चे खेत के पास बने पानी भरे गड्ढे में नहाने उतरे थे, लेकिन गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण वे उसमें फंसकर डूब गए और बाहर नहीं निकल सके। हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख-पुकार से माहौल ग़मगीन हो गया। मृतकों की पहचान 9 वर्षीय निगम उर्फ राजा बाबू पुत्र जिलेदार, 10 वर्षीय राजन पुत्र स्व. दयाशंकर और 10 वर्षीय राजा पुत्र रामनरेश के रूप में हुई है। तीनों बच्चे आपस में गहरे मित्र थे और गांव से करीब 200 मीटर दूर सरयू नहर के किनारे खेत में बने गहरे गड्ढे में नहाने गए थे। सूचना मिलते ही परसपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तीनों बच्चों के शव बाहर निकलवाए गए पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस घटना के संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चों की मौत पानी में डूबने से हुई है और मामले की जांच की जा रही है। आपदा विभाग को भी सूचित कर दिया गया है। एक साथ तीन बच्चों की मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। हर ओर सन्नाटा पसरा है, आंखों में आंसू और दिलों में दर्द है। एक साथ उठे तीन जनाजों से गांव की हवाएं तक शोक में डूब गईं।