GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : परसपुर के तीन मेधावी छात्रों ने हाईस्कूल परीक्षा में जिले में टॉप टेन की सूची में दर्ज कराया नाम

परसपुर , गोण्डा : यूपी बोर्ड हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की खुशियां उस समय दोगुनी हो गयी, जब शनिवार को यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। शनिवार को दोपहर बाद ऑनलाइन परीक्षा परिणाम देखकर परीक्षार्थियों के चेहरे खिल उठे। स्वजनों ने मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। परसपुर क्षेत्र के मौर्य नगर की रहने वाली हाईस्कूल की छात्रा संजना मौर्या ने 96.66 प्रतिशत अंक हासिल किया। वहीं पसका बाजार के कृष्णा कसौधन ने 96.5 प्रतिशत एवं ग्राम पूरे चौहरजा पुरवा मधईपुर कुर्मी के रहने वाले अभिषेक तिवारी ने 96 प्रतिशत अंक पाकर हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण किया है।

परसपुर कस्बा के बेनी माधव जंग बहादुर इंटर कॉलेज और राजा भगवती प्रसाद सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसपुर के तीन मेधावियों ने जिला टॉप टेन की सूची में अपना रिकॉर्ड दर्ज कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पास पड़ोस , रिश्तेदार व शुभ चिंतकों ने घर पहुंचकर मिठाइयां खिलाकर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।इन छात्रों ने एक स्वर में कहा है कि मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नही होता , हौसलों से उड़ान होती है। इनका परिश्रम के साथ आगे चलकर डॉक्टर व आईएस बनकर देश की सेवा करने का सपना है । मेधावी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है। बेनी प्रसाद जंग बहादुर इंटर कॉलेज व राजा भगवती प्रसाद सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसपुर के प्रबंधक , प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मेधावी छात्र , छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Back to top button