उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर आज शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें… 11.10.2024

                    👇🏻https://www.shekharnews.com 

=============================

1 )लाओस के प्रधानमंत्री के साथ PM मोदी की मुलाकात, अर्थव्यवस्था और रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर बनी सहमति

2) ईस्ट-एशिया समिट में मोदी बोले-आसियान देशों में एकता बेहद जरूरी, कहा- यह हमारे इंडो-पैसिफिक विजन का हिस्सा; सम्मेलन में चीन-अमेरिका भी शामिल

3) नोएल टाटा बने टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन, रतन टाटा के सौतेले भाई, अभी ट्रेंट और वोल्टास के प्रमुख हैं

4 )लोगों ने कांग्रेस की जलेबी बना दी, पंजा हटाकर इसे ही बना लो सिंबल; अनिल विज ने कसा तंज

5 )JPNIC को सील करने पर गरमायी प्रदेश की सियासत, अखिलेश बोले- जब पुलिस वहां से हटेगी हम तब करेंगे माल्यार्पण

6 )UP सरकार ने अखिलेश को जेपी सेंटर जाने से रोका, सपा प्रमुख ने घर में लगी लोकनायक की मूर्ति पर माला चढ़ाई, कहा- नीतीश NDA से समर्थन वापस लें

7 )महादेव सट्टा ऐप का प्रमोटर सौरभ चंद्राकर दुबई में गिरफ्तार, इंटरपोल के अधिकारियों ने पकड़ा; 7 दिन के अंदर लाया जा सकता है भारत

8 )कोलकाता रेप-मर्डर, भूख हड़ताल कर रहा डॉक्टर गंभीर, बेहोश होने के बाद ऑक्सीजन लगाई गई, IMA ने ममता को लिखा- मांगों पर फौरन एक्शन लें

9 )नवी मुंबई एयरपोर्ट पर पहली बार विमान उतरा, वायुसेना के C-295 की सफल लैंडिंग; CM शिंदे भी विमान में बैठे; एयरपोर्ट मार्च में शुरू होगा

10) देशभर में दुर्गाष्टमी और महानवमी आज, कामाख्या से लेकर नैना देवी मंदिर तक पूजा-आरती; भक्तों की लंबी लाइन

11) टेस्ट में पहली बार 500 रन बनाकर पारी से हार, पाकिस्तान ने 556 रन बनाए थे, इंग्लैंड ने 823 बनाए, PAK 220 पर ऑलआउट

12) पाकिस्तान में 4 दिन में दूसरा आतंकी हमला, 20 की मौत, बलूचिस्तान की कोयला खदान में रॉकेट और हैंड ग्रेनेड से अटैक किया

13 )शांति के लिए नोबेल पुरस्कार का एलान; जापान के संगठन निहो हिंदाक्यो को मिला सम्मान,निहो हिंदाक्यो को ये नोबेल पुस्कार परमाणु हथियारों के खिलाफ मुहिम चलाने के लिए दिया गया है। संगठन क मानना है कि, दुनिया में परमाणु हथियारों का फिर कभी इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

14) इजराइल की बेरूत पर एयरस्ट्राइक, 22 की मौत, UN की इमारत पर भी हमला; सऊदी-कतर बोले- ईरान पर अटैक के लिए एयरस्पेस नहीं खोलेंगे

15) सेंसेक्स 230 अंक की गिरावट के साथ 81,381 पर बंद, निफ्टी भी 34 अंक गिरा, BSE स्मॉल कैप 246 अंक चढ़ा ,ऑल टाइम लो पर रुपया, डॉलर के मुकाबले पहली बार 84 के नीचे आई भारतीय करेंसी
==============================

Related Articles

Back to top button