उत्तरप्रदेशदेश-विदेशराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर आज शाम देश राज्यों की प्रमुख मुख्यएवं बड़ी खबरें…. 15.08.2023

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

Https://www.shekharnews.com 

===============================

PM मोदी बोले- अगली बार इसी लाल किले पर अधिक आत्मविश्वास के साथ आऊंगा, बोले- राजनीति से परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से मुक्ति जरूरी; देश को 3 गारंटी दीं,

लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी का 90 मिनट तक भाषण, मणिपुर पर शांति संदेश, परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर हमला

शहर में घर का सपना पूरा करेगी मोदी सरकार, मध्यमवर्ग के लिए PM ने लाल किले से नई योजना का किया ऐलान

सिलसिलेवार बम धमाकों के दिन खत्म, आतंकी घटनाओं में कमी आई- लाल किले से बोले पीएम मोदी

कश्मीर से कन्याकुमारी तक आजादी का जश्न, तटरक्षक बलों ने समुद्र में फहराया तिरंगा, केदारनाथ-बद्रीनाथ में ‘भारत माता की जय’ के नारे लगे

दुनियाभार से 15 अगस्त पर मिली देश को बधाई, पुतिन ने दी शुभकामनाएं तो मैक्रों ने हिंदी में लिखा पीएम मोदी को संदेश
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि मैंने 2014 में परिवर्तन लाने का वादा किया था। आप देशवासियों ने मुझपर भरोसा किया। मैंने आपसे किए वादे को विश्वास में बदल दिया। 2019 में परफोर्मेंस के आधार पर आपने फिर मुझे आर्शीवाद दिया। परिवर्तन ने मुझे दोबारा मौका दिया। मैं आपका हर सपना पूरा करुंगा

2 मैं आज लाल किले से आपकी मदद मांगने आया हूं। मैं लाल किले से आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं। पिछले वर्षों में जो देश को मैंने समझा, परखा है, अनुभव के आधार पर मैं कह रहा हूं कि आज हमें गंभीरतापूर्वक उन्हें देखना होगा। 2047 में जब देश आजादी के सौ साल मनाएगा, उस समय दुनिया में भारत का तिरंगा, विकसित भारत का तिरंगा होना चाहिए। 

3 पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश की सारी समस्याओं की जड़ में भ्रष्टाचार दीमक की तरह है। इसने देश के सामर्थ्य को बुरी तरह नोंच लिया है। यह मोदी के जीवन का कमिटमेंट है, यह मेरे व्यक्तित्व की प्रतिबद्धता है कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा। हमारे देश को परिवारवाद ने नोंच लिया है, इसने जकड़कर रखा है।

4 पीएम मोदी ने कहा कि एक चीज जो देश को आगे ले जाएगी वह है महिला नेतृत्व वाला विकास। आज हम गर्व से कह सकते हैं कि नागरिक उड्डयन में सबसे ज्यादा पायलट भारत में हैं। चंद्रयान मिशन का नेतृत्व महिला वैज्ञानिक कर रही हैं। जी20 देश भी महिला नेतृत्व वाले विकास के महत्व को पहचान रहे हैं

5 आतंकी घटनाओं पर पीएम मोदी ने कहा कि आए दिन हम लोग चर्चा करते थे कि यहां धमाका हुआ, वहां धमाका हुआ। हर कहीं लिखा होता था कि इस सामान को हाथ न लगाएं। आज देश सुरक्षा की अनुभूति कर रहा है।सीरियल बम धमाकों का जमाना अब बीते हुए कल की बात हो गई है। आज देश में आतंकी हमलों में भारी कमी आई है

6 मणिपुर का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, पिछले कुछ सप्ताह से नॉर्थ ईस्ट विशेषकर मणिपुर में हिंसा का दौर चला, कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा. मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ, लेकिन लगातार कुछ दिनों से शांति की खबरें आ रही हैं. देश मणिपुर के लोगों के साथ है

7 लालकिले से नई योजना का ऐलान,अगले महीने 15 हजार करोड़ की विश्वकर्मा योजना की होगी शुरुआत,शहरों में घर बनाने वालों को ब्याज में छूट की योजना,2 करोड़ लखपति दीदी बनाएंगे: पीएम मोदी

8 पीएम मोदी ने की मनमोहन सिंह की बराबरी,लाल किले पर जवाहरलाल नेहरू ने फहराया सबसे ज्यादा बार तिरंगा,देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने लगातार 17 साल ध्वजारोहण किया

9 खाली पड़ी रही कांग्रेस की कुर्सी, स्वतंत्रता दिवस समारोह में नहीं पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस का कहना है खराब स्वास्थ्य के कारण नहीं पहुंच सके

10 दुनिया को राह दिखाने के लिए आजाद हुआ भारत’, संघ प्रमुख बोले- हमें अपनी क्षमता बढ़ानी होगी

11 मणिपुर में शांति है तो इंफाल से दें भाषण’, पीएम मोदी ने की राज्य में शांति की बात तो कांग्रेस नेता ने दिया चैलेंज

12 PM लाल किले से बोले- अगली बार फिर तिरंगा फहराऊंगा, खड़गे ने कहा- मोदी अहंकार दिखा रहे हैं, वे अगले साल अपने घर पर झंडा फहराएंगे

13 राष्ट्रपति मुर्मू ने 76 वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी, इसमें 4 कीर्ति और 11 शौर्य चक्र सहित 52 सेना मेडल शामिल

14 भारत की आत्मा जिस प्रदेश में बसती है हम उस प्रदेश के वासी हैं’, ध्वजारोहण के बाद बोले CM योगी

15 सीएम अशोक गहलोत ने किया ध्वजारोहण, बोले- राजस्थान की योजनाओं की देशभर में चर्चा

16 बुनियादी ढांचे से जीडीपी बढ़ती है, इसलिए जब तक कर्ज जीडीपी के 70% से नीचे तब तक चिंता की जरूरत नहीं: गोदरेज

17 हिमाचल में बारिश-लैंडस्लाइड से 52 मौतें, आज से राजस्थान में 1.04 करोड़ परिवार को फ्री राशन; सरकार ₹50 किलो बेचेगी टमाटर
===============================

Related Articles

Back to top button