GONDAउत्तरप्रदेशउमरी बेगमगंजकरनैलगंज परसपुरतरबगंज गोंडा
Trending
गोंडा : घर से निकले बालक की नही हो रही तलाश , परिजन बच्चे की तलाश में हो रहे परेशान , नही मिल रही मदद


गोण्डा – थाना कोतवाली देहात अन्तर्गत ग्राम पंचायत सुभागपुर मजरा छिपिहन पुरवा के उमाशंकर शुक्ल उर्फ हजारी शुक्ला का पुत्र निखिल उम्र 14वर्ष बीते 19 दिसम्बर 2023 को अपने पुराने घर(छिपिहनपुरवा) से बेलवा चौराहा के लिए निकला था। उसके पिता का बेलवा चौराहा से आगे चन्दहा नाला के पास मकान है, परन्तु आज तक वह अपने पिता के पास नही पहुंचा है। बताया जा रहा है कि गुमशुदा बालक के परिवारजनों ने अपने रिश्तेदार आदि संबंधों में खोजने के उपरांत स्थानीय थाने पर सूचना दी है। काफी तलाश के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। शोसल मीडिया के माध्यम से परिजनों ने आमजन मानस से अनुरोध किया है कि अगर कही आपको यह बालक दिखाई दे तो आप गुमसुदा बालक के पिता के मोबाइल नंबर 6239028473, पर सूचित करने का कष्ट करें।