गोंडा : एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे युवक की कर दी पिटाई, पिता को भी घसीटकर पीटा, बैंककर्मियों पर लगा गंभीर आरोप

परसपुर (गोंडा)। पंजाब नेशनल बैंक भौरीगंज शाखा के एटीएम में पैसा निकालने पहुंचे एक युवक की पिटाई और उसके पिता के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। ग्राम बदूपुरवा निवासी दुर्गेश कुमार तिवारी पुत्र देवी प्रसाद तिवारी ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उनका पुत्र रत्नेश कुमार तिवारी एटीएम से पैसा निकालने गया था। वहां मौजूद कैशियर आशुतोष त्रिपाठी ने बिना किसी वजह के उसके पुत्र की टुड्डी पर मुक्का मार दिया, जिससे उसके होंठ पर गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। पीड़ित मौके पर पहुंचे तो आशुतोष त्रिपाठी आगबबूला हो गया और गाली-गलौज करते हुए उन्हें भी मारने लगा। विरोध करने पर उन्हें बैंक के पास स्थित सीढ़ियों के पास ईंटों पर गिराकर लात-घूंसों और थप्पड़ों से पीटा गया। आरोप है कि इस दौरान अन्य बैंककर्मी अमित झा, सुनील, शैलेश, देवी सिंह, अयोध्या और आशुतोष त्रिपाठी ने एक राय होकर मारपीट की और मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां दीं। दुर्गेश तिवारी का यह भी आरोप है कि आशुतोष त्रिपाठी ने उनकी जेब से जरूरी कागजात और एक हजार रुपये भी निकाल लिए। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।