गोंडा : जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर हुई जांच में स्वास्थ्य विभाग की हकीकत आई सामने
कर्नलगंज ( गोंडा ) : डीएम के निर्देश पर उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज, कटरा बाजार, हलधरमऊ व परसपुर के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की हकीकत सामने आ गई। लगभग सभी अस्पतालों में चिकित्सक सहित आधे से अधिक स्वास्थ्यकर्मी गायब मिले। कुछ अस्पतालों का तो ताला तक नही खुला था।
एसडीएम हीरालाल ने बताया की बुधवार की सुबह 8:05 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज का निरीक्षण किया गया। जिसमें अधीक्षक डॉ. अनुज अस्पताल में मौजूद थे। डा.सुशील त्रिपाठी, डॉ. इमरान मोइन, डॉ. ए के गुप्ता, स्टाफ नर्स सुनीता देवी, सावित्री मिश्रा, आशा पांडेय, एनएमए जय प्रकाश शुक्ला, एलटी महेंद्र शुक्ला व प्रमोद कुमार सिंह अनुपस्थित मिले। सभी ओपीडी बंद थी, महिला वार्ड में बेड कटे फ़टे मिले। साफ-सफाई भी संतोष जनक नहीं रही।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरगदी 8:35 बजे बंद मिला। चिकित्सालय को देखने से लगता है कि नियमित नहीं खुलता है। उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि चिकित्सालय पर डॉक्टर की कभी नहीं आते, केवल फार्मासिस्ट के सहारे अस्पताल चल रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनावा 9:05 बजे बंद मिला। जिससे डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों के तैनाती की जानकारी नही हो सकी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंजेमऊ का 9:30 बजे निरीक्षण हुआ। यहां वार्ड ब्वाय रामेश्वर मौजूद रहे। फार्मासिस्ट परवेज खान आकस्मिक अवकाश पर रहे। डॉ. विभा कुमारी, स्टाफ नर्स प्रतिभा मिश्रा, प्रतिमा सिंह, एलटी आदर्श श्रीवास्तव अनुपस्थित रहे। यहां गंदगी की भरमार थी।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकरौत में चतुर्थ श्रेणी की एक महिला कर्मचारी को छोड़कर अन्य कोई नही था।
उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार रोहित कुमार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलधरमऊ का निरीक्षण किया गया। जिसमें नेत्र परीक्षण अधिकारी एके गोस्वामी, विपिन कुमार, संत राम पांडेय, जितेंद्र, डॉ. सबीना बानो व सीमा अनुपस्थित मिली।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहवा परसौरा मैं तैनात सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित रहे।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालपुर हजारी का निरीक्षण नायब तहसीलदार कर्नलगंज द्वारा किया गया। यहां पांच कर्मचारी अनुपस्थित मिले। साफ-सफाई सामान्य मिली।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
कटरा बाजार का निरीक्षण नायब तहसीलदार जयशंकर सिंह द्वारा किया गया। डॉ. सत्य प्रकाश पाठक, फार्मासिस्ट अलख बहादुर सिंह, अमरनाथ, संजय श्रीवास्तव, राकेश कुमार मौर्य, उमा लवानिया, राजकुमार, अंकिता सिंह, अमरेश कुमार, संजय सिंह, सिद्धार्थ अग्निहोत्री, आशुतोष वर्मा, रामनिवास वर्मा, राम शेखर पांडेय, डॉ. अमित भारती अनुपस्थित मिले।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर का निरीक्षण तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा द्वारा किया गया एलटी पवन यादव, संजय, अरुण, प्रदीप कुमार पांडेय, डॉ. रामकृष्ण वर्मा व अखिलेश अनुपस्थित मिले।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूरे तिवारी के निरीक्षण में स्वास्थ्य केंद्र बंद मिला ज़ब कि 8:45 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसका में सभी अनुपस्थित मिले।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भौरीगंज के निरीक्षण में फार्मासिस्ट अनूप कुमार सिंह उपस्थित मिले। यहां रविंद्र कुमार की तैनाती है, मगर वह सीएससी परसपुर से संबंध हैं। इस तरह जांच में स्वस्थ्य कर्मियों की मनमानी सामने आई है।
एसडीएम ने बताया कि जांच रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।
इस तरह चिकित्सक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी में सुधार होगा या नही।