GONDAकरनैलगंज परसपुर
गोंडा : मारपीट के मामले को लेकर युवक को पीटा मुकदमा दर्ज

परसपुर / गोण्डा : थाना क्षेत्र परसपुर के अंतर्गत ग्राम दुबे पुरवा बलमत्थर निवासी ननकू शर्मा ने परसपुर थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह गुरुवार की सुबह अपने घर से ब्रम्हचारी बाबा के स्थान पर लगे नल पर स्नान करने जा रहा था तभी उसी गांव निवासी देवी प्रसाद दुबे,राज कुमार दुबे,अवधेश दुबे व शिव बहादुर विश्वकर्मा पूरानी रंजिश को लेकर प्रार्थी को भद्दी भद्दी गली गलौज देते हुए लाठी डंडा मुक्का थप्पड़ से मारने लगे। प्रार्थी के शोर करने पर विपक्षीगण प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक रण विजय सिंह ने बताया कि ननकू विश्वकर्मा की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध विधि संगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।