बॉलीवुडमनोरंजन
Trending

The Kashmir Files Collection Day 16: ‘आरआरआर’ के सामने भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ का जलवा कायम, कमाए इतने करोड़ रुपये

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ लगातार धूम मचा रही है। कश्मीरी पंडितों की दर्दनाक दास्तान पर आधारित यह फिल्म अब तक ‘राधे श्याम’ और ‘बच्चन पांडे’ को धूल चटा चुकी है और अब इसके सामने एसएस राजामौली की बड़े बजट की फिल्म ‘आरआरआर’ है। दरअसल, द कश्मीर फाइल्स का 15वें दिन का कलेक्शन महज 4.5 करोड़ रुपये था, जिसके बाद माना जा रहा था कि अब यह फिल्म ढलान पर है। हालांकि, फिल्म की 16वें की कमाई में एक बार फिर उछाल आया है। इस रिपोर्ट में जानते हैं कि द कश्मीर फाइल्स ने अब तक कुल कितने करोड़ रुपये की कमाई की। साथ ही, किस दिन कितने रुपये कमाए?

विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने 16वें दिन तक कुल 219 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, फिल्म ने 16वें दिन यानी अपने तीसरे शनिवार को 8.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। उम्मीद जताई जा रही है कि रविवार को फिल्म का कलेक्शन एक बार फिर दोहरे अंक में पहुंच सकता है।

गौर करने वाली बात यह है कि द कश्मीर फाइल्स महज 15 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई थी। वहीं, फिल्म की प्रिंटिंग और प्रचार आदि पर 10 करोड़ रुपये और खर्च किए गए थे। यानी फिल्म की कुल लागत 25 करोड़ रुपये है।अगर द कश्मीर फाइल्स की कमाई की बात करें तो सिर्फ राइट्स बेचकर ही 135 करोड़ रुपये जुटाए गए। आलम यह है कि फिल्म के शाम और रात के शो में अब भी काफी भीड़ रहती है।

फिल्म कारोबार से जुड़े लोगों का मानना है कि द कश्मीर फाइल्स की कमाई का ग्राफ एक बार फिर बढ़ सकता है। हालांकि, अब पूरा मामला फिर की स्क्रीनिंग पर निर्भर करता है। इसमें कोई शक नहीं है कि यह फिल्म ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर साबित हुई है, लेकिन तीसरे सप्ताह में इसकी कमाई पर काफी असर पड़ा है। वहीं, आरआरआर रिलीज होने के बाद फिल्म की स्क्रीनिंग भी कम हुई है।

दिनबॉक्स ऑफिस कलेक्शन (भारत)
दिन 1₹3.55 करोड़
दिन 2₹8.5 करोड़
दिन 3₹15.1 करोड़
दिन 4₹15.05 करोड़
दिन 5₹18 करोड़
दिन 6₹19.05 करोड़
दिन 7₹18.05 करोड़
पहला हफ्ता₹97.3 करोड़
दिन 8₹19.15 करोड़
दिन 9₹24.8 करोड़
दिन 10₹26.2 करोड़
दिन 11₹12.4 करोड़
दिन 12₹10.25 करोड़
दिन 13₹8.00 करोड़
दिन 14₹7.50 करोड़
दिन 15₹4.70 करोड
दिन 16    ₹ 8.30 करोड़ तकरीबन
कुल₹ 219.07 करोड़ रुपये

Related Articles

Back to top button