
सीतापुर की तहसील लहरपुर के अतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चंदेसुवा में विशालकाय अजगर को देखकर हड़कप मच गया सूचना वन विभाग को दी गई जिस पर वन अधिकारी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में वन दरोगा अरविंद गिरी एवं वन कर्मी बुधराम, रमेश, गजराज, लालाराम मय टीम के साथ पहुंच कर बड़ी मशक्कत कर विशालकाय अजगर को पकड़ कर सुरक्षित प्राकृतवास में सुरक्षित छोड़ा गया

शेखर न्यूज नेटवर्क लखनऊ



