उत्तरप्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 8:30 बजे की बड़ी एवं प्रमुख मुख्य खबरें……. 25.03.2023

➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ आज लोकभवन में करेंगे पीसी, भाजपा प्रदेश मुख्यालय के साथ ही जिलों में कार्यक्रम, सीएम योगी एक पुस्तिका का भी विमोचन करेंगे, सरकार की उपलब्धियों की पुस्तिका जिलों में भेजी जाएगी, 1 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों की सीएम देंगे जानकारी , तय लक्ष्यों के सापेक्ष कार्यों की सीएम योगी देंगे जानकारी.

➡️लखनऊ- चैत्र नवरात्रि का आज चौथा दिन, आज मां कूष्मांडा की होगी पूजा , मंदिरों में भक्तों का लगा तांता, मंदिरों में भक्तों की दिख रही भीड़.

➡️लखनऊ- लखनऊ में मौसम ने ली करवट, लखनऊ में शुरू हुई मूसलाधार बारिश , मौसम विभाग ने जारी की थी चेतावनी , बारिश से किसानों की बढ़ेंगी दिक्कतें.

➡️एटा – GST टीम ने तंबाकू व्यापारियों पर छापा मारा, 50 सदस्यीय GST टीम ने 6 जगह छापेमारी की,छापेमार कार्रवाई से तंबाकू व्यापारियों में हड़कंप, कुछ व्यापारी दुकानें और गोदाम बंद कर हुए फरार, व्यापारी कर रहे थे लाखों रुपए के टैक्स की चोरी,GST टीम को टैक्स चोरी की मिल रही थी सूचना,कंपिल,कायमगंज,मैनपुरी स्थित गौदामों पर छापेमारी.

➡️मेरठ – मेरठ पहुंचे प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह, रोडवेज बस अड्डों का मंत्री ने किया औचक निरीक्षण, गंदगी मिलने पर अफसरों से मंत्री ने जताई नाराजगी, मंत्री ने अफसरों को सफाई व्यवस्था के दिए आदेश,l मंत्री के औचक निरीक्षण से अधिकारियों में हड़कंप, मंत्री ने सेमी अंडरग्राउंड डस्टबिन का भी निरीक्षण किया, शर्मा नगर में बना है पहला सेमी अंडरग्राउंड डस्टबिन, निरीक्षण में कई MLA,अध्यक्ष,मंत्री के साथ रहे मौजूद.

➡️अम्बेडकरनगर- ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों को कराया गया मुक्त, बस के जरिए रात में मजदूरों को भेजा गया छत्तीसगढ़, बंधक बनाकर काम कराने का मालिक पर लगा था आरोप, छत्तीसगढ़ CM और यूपी CM से मजदूरों ने लगाई थी गुहार, टांडा SDM और पुलिस की देखरेख में मजदूर हुए रवाना, श्रम विभाग की जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई, टांडा कोतवाली क्षेत्र के बहादुर नगर ईंट भट्ठे का मामला.

➡️सम्भल – महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, महिला के मायके वाले मौके पर पहुंचे , ससुराल वालों पर हत्या का आरोप, पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी, बहजोई कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡️रायबरेली- आवारा मवेशी से टकराकर बाइक सवार की मौत, एंबुलेंस ने घायल को लालगंज CHC पहुंचाया, CHC में डॉक्टरों ने युवक को किया मृत घोषित, सरेनी थाना क्षेत्र के बेनी माधव गंज का घटना.

➡️कानपुर – राज रतन साड़ी सेंटर में लगी भीषण आग , एसी में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग, आग लगने से इलाके में मची अफरातफरी, मौके पर दमकल विभाग की 2 गाड़ियां पहुंची, थाना चकेरी अंतर्गत लाल बंगला का मामला.

➡️पिथौरागढ़- तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, SDRF ने रेस्क्यू करते हुए शव बरामद किया, SDRF ने जिला पुलिस को शव सुपुर्द किया, लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिरा ट्रक.

➡️खटीमा- नगर पलिका के 2 ईओ और लिपिक पर जुर्माना, ईओ पर 5-5 हजार का जुर्माना लगाया गया है, लिपिक को 2 हजार रुपये का अर्थदंड देना होगा, जुर्माना नहीं भरने पर उनके वेतन से कटौती होगी, RTI के तहत मांगी गई जानकारी न देने पर कार्रवाई.

➡️दिल्ली- लॉरेंस बिश्नोई व अन्य 12 के खिलाफ चार्जशीट, NIA ने सभी के खिलाफ दाखिल की नई चार्जशीट, आपराधिक साजिश रचने का सभी पर आरोप है, आतंक पैदा करने का भी इस सभी पर आरोप.

➡️दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, आज दोपहर 1 बजे कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता, सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

Related Articles

Back to top button