करनैलगंज परसपुरगोंडा

गोंडा : शहीद अजय प्रताप सिंह के परिवार का इतिहास इमरजेंसी आंदोलन से जुड़ा है – सांसद बृजभूषण शरण सिंह

करनैलगंज गोण्डा : तहसील करनैलगंज क्षेत्र के शहीद अजय प्रताप सिंह के परिवार का इतिहास इमरजेंसी आन्दोलन से जुड़ा हुआ है । इंदिरा गांधी के कार्यकाल में देश में लगाए गए आपात काल के दौरान विरोध के रूप में जब देश में विरोध का स्वर मुखर हुआ तो उसमें इस क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व.भगेलू सिंह का नाम प्रमुख था। देश की जनता के लिए उन्होंने इंदिरा गांधी की आपात व्यवस्था का खुलकर विरोध किया था और बड़ा संघर्ष किया था । इस क्षेत्र की जनता ने उन्हें सर आंखों बिठाकर नोट और वोट देकर विधान सभा में पहुंचाया था। देश की सेवा से इस परिवार का पुराना नाता है, देश की रखवाली में लगे सीआरपीएफ जवान अजय प्रताप सिंह की सहादत ने एक बार फिर से परिवार के पुराने त्याग और बलिदान को याद कराया है। उक्त बातें कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विगत दिनों श्रीनगर में शहीद अजय प्रताप सिंह को श्रद्धांजलि देते वक्त कही।

इस दौरान सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शहीद के परिजनों के साथ उनकी तीन वर्षीय और तीन माह की बच्ची को गोदकर में उठाकर स्नेह दिया । तथा परिजनों से हर दुःख,सुख में साथ देने का वादा किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा,परसपुर चेयरमैन बासुदेव सिंह, संजीव सिंह, जि.प.सदस्य विवेक सिंह,भूपेंद्र सिंह,अशोक सिंह,शिवपूजन बाबा, वेद ओझा प्रधान,रज्जन सिंह प्रधान सर्वांगपुर,ज्योति पाण्डेय,आशीष सिंह समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button