उत्तरप्रदेशगाज़ियाबाद
Trending

गाज़ियाबाद बार एसोसिएशन(रजि.) के कार्यकारिणी का चुनाव सकुशल सम्पन्न हुआ… 10.05.2025

कल शाम को पांडव नगर इंडस्ट्रियल एरिया मे होटल मैडन रेजीडेंसी मे,गाजियाबाद बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ सर्वप्रथम गाजियाबाद बार एसोसिएशन की आम सभा का आयोजन किया गया तदुपरांत दीप प्रज्वलन के बाद पूर्व निर्धारित एजेंडा के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें अध्यक्ष संजय कुमार त्यागी एवं उनके महामंत्री श्री वकील अहमद एवं कार्यकारिणी के सदस्यों के द्वारा वार्षिक बजट का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया महामंत्री श्री वकील अहमद ने अपने कार्यकाल में किए गए समस्त कार्यों की एवं दिए गये व्यवस्था की सम्पूर्ण रूपरेखा को प्रस्तुत किया और पूर्व में कार्यकारिणी के द्वारा किए गए कार्यों की विवेचना क़ो सम्यक रूप से प्रस्तुत करते हुए सदन को अवगत कराया और गाजियाबाद बार के द्वारा किए जा रहे कार्यों की एक विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की जो की करतल ध्वनि से सदन नें स्वीकार क़र लिया एजेंडे के दूसरे भाग में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री के. एम. गुप्ता चुनाव अधिकारी के द्वारा चुनाव के नामांकन पत्रों की वैधता की जांच की एवं उक्त के द्वारा अपने वैध पाए गये नामांकन पत्रों का सदन के समक्ष पटल पर प्रस्तुत किया गया जिसमें वैध पाए गए नामांकन पत्रों को विविधता पूर्वक सदन के समक्ष रखा एवं चुनाव संपन्न कराया गया और निम्न पदाधिकारी का चुनाव संपन्न हुआ,

चुने गये अध्यक्ष: अधिवक्ता विकास वत्स
महासचिव: अधिवक्ता आशीष अग्रवाल
वरिष्ठ उपाध्यक्ष: अधिवक्ता मनोज कुमार वर्मा उपाध्यक्ष. आयुष गर्ग
कोषाध्यक्ष: अधिवक्ता रमेश कुमार पाण्डेय अन्य कार्यकारिणी सदस्य:अधिवक्ता आयुष कुमारअधिवक्ता हरिंदर सिंह संयुक्त सचिव: अधिवक्ता अमोद कुमार बंसल

कार्यकारिणी सदस्य: प्रवक्ता ग़ाज़ियाबाद बार अधिवक्ता दीपक कुमार गोयल

कार्यकारिणी सदस्य: अधिवक्ता गौरव गुप्ता

कार्यकारिणी सदस्य: अधिवक्ता सुनील कुमार

दिनांक: 09.05.2025

सभी सदस्यों को उज्ज्वल भविष्य और सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं।

चुनाव के उपरांत डाइस पर पहुंचे सभी अधिवक्ता का जोरदार स्वागत सदन के द्वारा किया गया और उनको अग्रिम के लिए बधाइयां दी गई और उनका सहयोग के लिए सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत करके आश्वासन दिया की नई चुनाव चुनी गई कार्यकारी को हर संभव हर तरह से सहयोग किया जाएगा

उक्त बैठक में चुनाव अधिकारी एडवोकेट श्री के एम गुप्ता अधिवक्ता श्री संजय कुमार त्यागी पूर्व अध्यक्ष,श्री अश्विनी कुमार मित्तल पूर्व अध्यक्ष, एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अरविंद शर्मा श्री संजय मंगल का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ

Related Articles

Back to top button