उत्तरप्रदेश

गोंडा : जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति की हुई बैठक

खुले में शौच न करने के प्रति किया जाये जागरूक

अपात्र को भुगतान करने पर होगी सचिवों पर कार्रवाई

बायोगैस प्लांट को जल्द किया जाये पूरा – डीएम

सत्यापन कराकर जल्द आवंटित करे शौचालय – डीएम

गोण्डा : शुक्रवार को *जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार* के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ व सभी बीडीओ को निर्देश दिए कि सभी ग्राम पंचायतों को शत प्रतिशत ओडीएफ किया जाये। ग्राम पंचायतों में बैठक कर लोगों को बाहर शौच न करने के बारे में जागरूक किया जाये। सभी शौचालयों की जियो टैगिंग की जाये। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों को शौचालय की प्रथम किस्त जा चुकी है उसका सत्यापन कराकर तत्काल दूसरे किस्त देकर निर्माण कार्य पूरा कराया जाए। व्यक्तिगत शौचालय हेतु आने वाले आवेदनों का सत्यापन रोस्टर बना कर सचिवों द्वारा कराया जाए। सभी पात्रों को शौचालय आवंटित करें, परंतु ध्यान रखा जाये किसी अपात्र को शौचालय आवंटित ना होने पाये। यदि कोई सचिव पात्र की जगह किसी अपात्र को भुगतान करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।_
जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत ग्राम पंचायत रुद्रगढ़ नौसी ब्लॉक मुजेहना एवं ग्राम पंचायत बिरवा बभनी ब्लॉक झंझरी में निर्माणाधीन बायोगैस प्लांट की समीक्षा की जिसमें डीपीआरओ ने बताया कि निर्माण कार्य हेतु अनुबंधित संस्था आनंद बायोटेक ने 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द से जल्द दोनों बायोगैस प्लांट को पूरा किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीपीआरओ, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button