उत्तरप्रदेश
देह व्यापार/ फ्लैट में चल रहा था देह व्यापार, छापा पड़ते ही मचा हड़कंप लड़कियों की हालत देख पुलिस भी रह गई दंग

प्रयागराज सूत्रों के अनुसार प्रयाग के नैनी इलाके में एक जगह पुलिस ने छापा मारा तो खलबली मच गई, फ्लैट के अंदर देह व्यापार चल रहा था, कमरों में अठारह वर्ष से कम आयु वाली लड़कियां भी मौजूद थीं छापा मारी कर संचालिका के समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने आपत्ति जनक वस्तुएं और नशीली दवाएं सहित कई अन्य समान बरामद किया है
,,, डीसीपी यमुना पार विवेक चंद्र यादव ने बताया कि फ्लैट में सेक्स रैकेट संचालित होने की जानकारी मिली थी जहां छापेमारी कर संचालिका सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही कि जाएगी,,,,