अयोध्या,शहर की मशहूर बैकरी शॉप पे केक के अंदर हड्डी और मांस विक्रय किए जाने के मामले में सबसे बड़ा अपडेट।
अयोध्या।
शहर की मशहूर बैकरी शॉप पे केक के अंदर हड्डी और मांस विक्रय किए जाने के मामले में सबसे बड़ा अपडेट। बेकरी मालिक और ग्राहक के बीच सांठगांठ की खुल गई पोल। आपसी सुलह नामा लिखे जाने वाले स्टांप के नम्बरों ने खोल दी सांठगांठ की पोल। पिटाई करने वाले दबंग दुकानदार और खुद को पीटे जाने का राग अलापने वाले शिकायतकर्ता ग्राहक के बीच समझौते को लेकर लिखा गया एक्सक्लूसिव सुलहनामा मौजूद। पहले शिकायतकर्ता अभिनव द्वारा दर्ज कराया गया था मुकदमा बाद में आपस में कर ली गई सुलह। अयोध्या के पुलिस कप्तान को बाकायदा ₹10 के स्टांप पर शिकायत के संबंध में कार्यवाही न करने को लेकर शिकायतकर्ता ने किया था निवेदन, कप्तान को संबोधित पत्र को सोशल मीडिया पर भी किया था वायरल। वेंडर से खरीदे गए वायरल स्टांप संख्या 88AE116504 के बाद यानी 88AE116505 ने खोल दिया दोनों के बीच सांठगांठ का फार्मूला। बड़ा सवाल साठगांठ के पीछे चला मोटा पैसा या फिर मिली शिकायतकर्ता को धमकी बना अयोध्या में चर्चा का विषय। आपसी सुलह कराने को लेकर अयोध्या नगर कोतवाली पुलिस पर भी उठ रहे बड़े सवाल