
परसपुर ( गोण्डा ) : जनपद गोंडा में परसपुर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत परसपुर ग्रामीण के बलदेव पंडित पुरवा में गुरुवार की सुबह विद्युत शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी जिससे मंदिर में रखा ढोल मजीरा हारमोनियम,लाउडस्पीकर मशीन,पूजा पाठ की सामग्री ;,वस्त्र,धार्मिक पुस्तके आदि समान जलकर राख हो गए। मंदिर के पुजारी पंडित हौसला प्रसाद तिवारी ने बताया कि गुरुवार की सुबह मंदिर से अचानक धुआं उठने लगा जब जाकर देखे तो मंदिर में रखा सामान जल रहा था । शोर सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया । मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस अग्नि कांड में तकरीबन दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है ।