गोंडा : स्कूल से लौट रही किशोरी को टेम्पो ने मारी टक्कर, चालक गिरफ्तार


परसपुर (गोंडा)। थाना परसपुर क्षेत्र के हरदिहा मोड़ के पास तेज रफ्तार टेम्पो ने साइकिल सवार 16 वर्षीय किशोरी को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्राम पसका बाजार निवासी राकेश पुत्र चंद्र प्रकाश जायसवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्री सोनम जायसवाल 16 अक्तूबर को स्कूल से साइकिल द्वारा वापस घर लौट रही थी। जब वह हरदिहा मोड़ के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे तेज गति वाले टेम्पो संख्या UP 43 T 8842 ने लापरवाहीपूर्वक उसकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सोनम गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी साइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायल किशोरी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। टेम्पो चालक की पहचान अंकित मिश्रा उर्फ अनिरुद्ध मिश्रा पुत्र पाटन दीन मिश्रा निवासी ग्राम मरचौर पंडित पुरवा, थाना परसपुर के रूप में हुई है। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान किया गया है। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।