
➡लखनऊ-बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का बयान, राहुल गांधी के मायावती पर दिए बयान पर पलटवार, दिल्ली में कांग्रेस ने B टीम का काम किया है, राहुल गांधी के कहने से गठबंधन थोड़ी होगा, इनकी मंशा BSP के लिए कभी साफ नहीं थी, ‘2027 चुनाव में गठबंधन पर बहन जी फैसला करेंगी’, कांग्रेस शासित राज्यों में SC-ST के साथ अन्याय
➡लखनऊ-एलडीए में हुआ जनता अदालत का आयोजन, जनता अदालत में शिकायतों की हुई भरमार, 25 मामलों में केवल 6 मामलों का हुआ निस्तारण, LDA सचिव ने शिकायतों पर कार्रवाई के दिए निर्देश, अवैध निर्माण,रजिस्ट्री फ्री होल्ड से संबंधित शिकायतें
➡लखनऊ-LDA VC की सख़्ती के बाद नहीं रुक रहे अवैध निर्माण, लखनऊ के गोमती नगर में 6 मोटर गैराज हुए सील, चार कमर्शियल अवैध निर्माण भी LDA ने किए सील, दुबग्गा में अवैध विकसित कॉलोनी भी हुई सील, लखनऊ में 13 अवैध निर्माण पर LDA ने कसा शिकंजा, जोन 7 में सील बिल्डिंगों में हो रहे अवैध निर्माण
➡लखनऊ-यूपी के बजट पर सांसद संजय सिंह की प्रतिक्रिया, यूपी का अनोखा बजट आया है, 1 जनवरी तक 48% बजट का इस्तेमाल नहीं हुआ, आवंटित धनराशि को खर्च ही नहीं किया गया, क्योंकि BJP की डबल इंजन सरकार मानती है, नफरत फैलाओ, राज करो, विकास करने की क्या जरूरत है
➡लखनऊ-सांसद राकेश राठौर की जमानत पर सुनवाई टली, अब जमानत याचिका पर 24 फरवरी को सुनवाई, समय की कमी के चलते आज नहीं हुई सुनवाई, जस्टिस राजेश सिंह चौहान की बेंच में हुई सुनवाई, 29 जनवरी को अग्रिम जमानत याचिका खारिज़ हुई थी
➡बदायूं -दबंगों ने महिला को चाकुओं से गोदा, दबंगों ने महिला पर हमला कर किया घायल, उसहैत थाना क्षेत्र के बची गांव की घटना
➡गोरखपुर-DIG आनंद कुलकर्णी के अभियान का असर, गौ तस्करों,गौ वध के खिलाफ DIG का अभियान, रेंज के चारों जनपदों में विशेष अभियान का असर, 125 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई, 597 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई, 93 अभियुक्तों का गैंग पंजीकृत किया गया, 150 अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोली गई, लगभग 12 करोड़ की अवैध संपति जब्त की गई
➡संभल हिंसा मामले से जुड़ी खबर, शारिक साटा का खास गुर्गा गुलाम अरेस्ट, हिंसा का मास्टर का खास गुर्गा गुलाम गिरफ्तार, गिरफ्तार आरोपी से कई हथियार बरामद किए, आरोपी पर 20 से अधिक संगीन मामलों में केस दर्ज, वकील विष्णु शंकर जैन को मारने की साजिश दी, ग़ुलाम ने ये जानकारी एसपी कृष्ण बिश्नोई को दी, मारने की लिए हथियार भी पहुंच गया था- ग़ुलाम, जामा मस्जिद सर्वे को लेकर हुई हिंसा का मामला
➡मेरठ-होटल में चल रहे ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आधा दर्जन युवक, 3 युवतियां मौके से पकड़ी गई, ऑनलाइन देखने के बाद कस्टमर पहुंचते थे AV होटल, असम और नेपाल की लड़कियां भी है शामिल, मौके से होटल मालिक को भी किया गिरफ्तार, AV होटल में लम्बे समय से चल रहा था खेल, टीपी नगर पुलिस,AHTU की टीम को सफलता
➡हरदोई-संदिग्ध हालत में चौकीदार का मिला शव, खेत में चौकीदार का शव मिलने से हड़कंप, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया, थाना पाली कस्बे का मामला
➡वाराणसी-रंगदारी मांगने वाले आरोपी गिरफ्तार, अस्पताल संचालक रंगदारी मांगने वाले अरेस्ट, अस्पताल संचालक व अन्य से रंगदारी मांगी थी, अस्पताल संचालक से मांगी थी 50 लाख की रंगदारी, जनरल स्टोर संचालक से मांगी 30 लाख की रंगदारी, रंगदारी न देने पर फोन कर मारने की दी धमकी, वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र का मामला
➡बरेली-खंड शिक्षा अधिकारी का ड्राइवर पकड़ा गया, 5000 हजार की रिश्वत लेते ड्राइवर पकड़ा गया, भ्रष्टाचार निवारण टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा, शिकायतकर्ता के वेतन निकालने के नाम पर रिश्वत, खंड शिक्षा अधिकारी मांग रहा था रिश्वत, शिकायत के बाद टीम ने ड्राइवर को पकड़ा, खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश प्रताप मौके से फरार, दोनों के खिलाफ कोतवाली में टीम ने दर्ज कराई रिपोर्ट, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र से किया गिरफ्तार
➡दिल्ली-लैंड फॉर जॉब घोटाले से जुड़ा CBI का मामला, CBI की सप्लीमेंट्री चार्जशीट को लेकर सुनवाई कल, राउज एवेन्यू कोर्ट कल करेगा मामले पर सुनवाई, लालू यादव समेत 78 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
➡सीतापुर-आर्थिक तंगी से परेशान व्यक्ति ने फांसी लगाई, मृतक उमेश शर्मा फर्नीचर बनाने का करता था काम, मालिक के द्वारा नहीं दिए जा रहे थे बकाया रुपए, जिला अस्पताल डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, नगर कोतवाली के रानी कोठी मोहल्ले का मामला
➡फतेहपुर -नेशनल हाईवे पर बर्थडे पार्टी, हुड़दंग का वीडियो, नेशनल हाईवे के ढाबे के पास का वीडियो, हाईवे पर केक काटकर हुड़दंग किया जा रहा, हुड़दंग कर रहे एक दर्जन से अधिक युवक, हाईवे पर काफी देर तक यातायात रहा प्रभावित, थरियांव थाना क्षेत्र का मामला
➡दिल्ली-उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी ने की मुलाकात, दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता से शिष्टाचार भेंट की, नई जिम्मेदारी के लिए बधाई,शुभकामनाएं दी, दिल्ली के विकास के नए आयाम स्थापित करेंगी, जनआकांक्षाओं को पूरा करने में सरकार सफल रहेगी, प्रगति की दिशा में निरंतर आगे बढ़ेंगी
➡मेरठ-कार में बैठे PAC के जवान पर जानलेवा हमला, आधा दर्जन बदमाशों ने जवान को बुरी तरह पीटा, बदमाशों ने पॉश मार्केट में PAC के जवान को पीटा, लाठी-डंडों से पीट PAC के जवान को किया लहूलुहान, बदमाशों ने शीशे तोड़कर कार को किया क्षतिग्रस्त, युवती की बर्थडे पार्टी में शामिल होने आया था जवान, PAC के जवान ने फायरिंग की भी कही बात, घायल PAC के जवान को छोड़ बदमाश फरार, नौचंदी थाना क्षेत्र का मामला
➡बुलंदशहर-विधवा सास ने दामाद पर लगाया रेप का आरोप, घर में घुसकर दामाद पर रेप का लगाया आरोप, थाना पुलिस ने आरोपी दामाद हिरासत में लिया, मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस, सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡रायबरेली के दौरे पर बोले सांसद राहुल गांधी…””रायबरेली के 2 सांसद हैं”, “एक मैं और दूसरी सांसद प्रियंका गांधी, प्रियंका कभी-कभी मुझे वायनाड बुलाती हैं, वैसे ही आप प्रियंका को यहां बुलाया कीजिए”
➡फतेहपुर -संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का मिला शव, पंचायत सहायक युवती का शव मिलने से हड़कंप, पंचायत भवन के अंदर फांसी पर लटकी थी युवती, जहानाबाद थाना क्षेत्र के बिरनई गांव का मामला
➡प्रतापगढ़-दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गश्त पर पकड़ा, 2 माह पहले युवती को भगा ले गया था युवक, शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप, पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की कर रही थी तलाश, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को भेजा जेल, कंधई थाना के गजरिया इलाके का है आरोपी, भंगवा रेलवे क्रॉसिंग के पास से युवक को पकड़ा
➡आगरा -कोचिंग संचालक की लाठी-डंडों से पिटाई, वाहन साइड में लगाते समय हुई थी कहासुनी, आधा दर्जन युवकों ने कोचिंग संचालक को पीटा, मारपीट में कोचिंग संचालक गंभीर रूप से घायल, पथराव और मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, मारपीट के बाद युवक हुए फरार, थाना शमशाबाद क्षेत्र के कस्बे का मामला
➡संभल -ईस्ट इंडिया कंपनी का मालिक गिरफ्तार, शैलेन्द्र कुमार सहित 6 लोग गिरफ्तार, फर्जी बीमा पॉलिसी करता था शैलेन्द्र कुमार, एक माह पूर्व पुलिस ने किया था केस दर्ज, फर्जी बीमा करने वालों पर केस दर्ज किया था, विवेचना के दौरान 6 और नाम आए,गिरफ्तार, पुलिस 15 लोगों को भेज चुकी है जेल, दर्जनों बैंकों की मोहर,लेटर पैड,पासबुक बरामद, रजपुरा थाना क्षेत्र का मामला
➡रायबरेली-10 वर्षीय मासूम का शव मिलने का मामला, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया जाम, पोस्टमार्टम के बाद नाराज परिजनों ने सड़क जाम की, एक दिन पूर्व लापता हुई मासूम का कल मिला था शव, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क किया जाम, हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर नाराज दिखे परिजन, एएसपी के समझाने बुझाने के बाद परिजन माने, सलोन कोतवाली क्षेत्र के पकसरावा गांव की घटना
➡आगरा -STF आगरा और सिकंदरा पुलिस की कार्रवाई, दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, एक्सीडेंटल वाहनों की खरीद फरोख्त कर करते थे, वाहनों की खरीद फरोख्त कर करते थे फर्जीवाड़ा, फुल एक्सीडेंटल वाहन खरीद ऊंचे दामों में बेचते थे, बीमा कंपनी से टोटल क्लेम फुल एक्सीडेंटल वाहन खरीदते थे, चेसिस नंबर बदल वाहनों के नंबर की हो रही थी टैंपरिंग, छामेमारी के दौरान दो टाटा सफारी भी बरामद, बायपास रोड स्थित गैराज पर छापेमारी, अभियुक्तों पर कार्रवाई कर भेजा गया जेल, सिकंदरा थाना क्षेत्र का मामला
➡सहारनपुर-एक ही परिवार के 4 सदस्यो को उम्रकैद की सजा, हत्या के मामले में 4 सदस्यो को उम्रकैद की सजा, पिता-माता व 2 पुत्रों समेत 4 को उम्रकैद की सजा, 1 लाख 28 हजार रूपये के अर्थदंड की सजा सुनाई , थाना नकुड में दर्ज किया गया था मुकदमा
➡बाराबंकी -लूट, अपहरण की फर्जी सुचना देने वाला गिरफ्तार, 19 फरवरी को लूट, अपहरण की दी थी फर्जी सुचना, अज्ञात कार सवार कुछ लोगों पर लगाया था आरोप, अपहरण कर 1 लाख 70 हजार रूपये लूटने का आरोप, आरोपी चोकर की दुकान पर करता था मुनीम का काम, आरोपी ने किया स्वीकार फर्जी लूट की साजिश, पुलिस ने 1 लाख 70 हजार रूपये किये बरामद, देवा थाना क्षेत्र के मित्तई गांव के पास का मामला
➡रुड़की -पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन की बेल पर सुनवाई टली, 27 फरवरी तक प्रणव चैंपियन की बढ़ी न्यायिक हिरासत, कोर्ट में कंडोलेंस के चलते मामले की सुनवाई टाल दी गई
➡बाराबंकी-2 साल की बच्ची का पड़ोसी ने किया अपहरण, पुलिस और ग्रामीणों ने एकसाथ खोजबीन की , 3 घंटे बाद अपहृत बच्ची नाले के किनारे मिली, गांव में घेराबंदी कर युवक की तलाश में जुटी पुलिस, बाराबंकी के लोनी कटरा थाना क्षेत्र का मामला
➡सोनभद्र-बीएड की परीक्षा में नकल करते पकड़े गए 5 छात्र, कक्ष निरीक्षक ने नकल कर रहे छात्रों को किया रेस्टीकेट, नियमों के अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई हुई-प्रिंसिपल, भाऊ राव देवरस राजकीय महाविद्यालय का मामला
➡इटावा-ढाबे के अंदर सिलेंडर में आग लगने से हड़कंप, पुलिस,स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया, थाना फ्रेंड्स कालोनी के विजय नगर की घटना
➡वाराणसी-बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का वाराणसी दौरा आज , शाम 4 बजे वाराणसी पहुंचेंगे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, 4.35 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन पूजन, 5.30 बजे नमो घाट पहुंचेंगे बीजेपी अध्यक्ष, काशी तमिल संगमम की प्रदर्शनी का आज अवलोकन करेंगे