उत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुरगोंडा
Trending

पीड़ित से एईपीएस आईडी देने के नाम पर ठगी,पुलिस को दी गई तहरीर

कर्नलगंज, गोंडा। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मौर्य नगर सरयू डिग्री कॉलेज रोड पर आशीर्वाद गार्डन में स्थित टेलीकॉम कंपनी एयरटेल आफिस के कर्मचारी द्वारा एयरटेल पेमेंट्स बैंक की एईपीएस आईडी देने का झांसा देकर दो हजार नौ सौ नियान्बे रुपए की ठगी करने के संबंध में पीड़ित ने कर्नलगंज कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया है।


पीड़ित नौशाद अली पुत्र जाहिद अली ने तहरीर में कहा है कि उसका ननिहाल कंजरपुरवा, रविदास नगर वार्ड नंबर-2, करनैलगंज (गोंडा) में है तथा बुलहा, बहराइच का निवासी है। उसने मौर्य नगर सरयू डिग्री कॉलेज रोड पर आशीर्वाद गार्डन में स्थित एयरटेल ऑफिस (जो संदीप गुप्ता का है) में काम करने वाले मनीष तिवारी, मोबाइल नंबर 6394603104 से एयरटेल पेमेंट्स बैंक की ID लेने के लिए कहा तथा स्पष्ट बताया कि मेरी दुकान विधायक चौराहा, चिनहट, लखनऊ में स्थित है। मनीष तिवारी एयरटेल पेमेंट्स बैंक करनैलगंज में काम करते हैं फिर भी विधायक चौराहा, चिनहट, लखनऊ की एईपीएस आईडी दिलाने का झांसा देकर उससे 14 जनवरी 2025 को 2999 रुपए ट्रांसफर करवा लिया। परन्तु अभी तक प्रार्थी की एईपीएस आईडी चालू नहीं हो पाई है। उसको अब पता चला है, कि करनैलगंज का एयरटेल कर्मचारी लखनऊ में आईडी नहीं दे सकता। इस प्रकार उसके साथ गंभीर जालसाजी की गई है। पीड़ित ने मामले में उचित कार्रवाई करते हुए उसका 2999 रुपए मनीष तिवारी से वापस दिलाने की मांग की है। इस संबंध में जानकारी करने के लिए प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक से सीयूजी नंबर पर संपर्क किया गया तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बता रहा था।

Related Articles

Back to top button