GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा: महाकवि तुलसीदास पी.जी. कॉलेज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत किया गया टैबलेट का वितरण

परसपुर, गोंडा: नगर पंचायत परसपुर स्थित महाकवि तुलसीदास पी.जी. कॉलेज में शनिवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वर्ष 2023 में परास्नातक विज्ञान और कला के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट्स वितरित किए गए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. बीना सिंह ने की, जबकि भाजपा के जिला मंत्री श्री संदीप प्रताप सिंह ‘मोनू’ ने मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय में पहुंचकर टैबलेट्स का वितरण किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की मुख्य नियंता डॉ. सीमा तिवारी, नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश मिश्रा, डॉ. एस.पी. सिंह, डॉ. विक्रांत शुक्ला, डॉ. राकेश कुशवाहा, डॉ. दयाशंकर मिश्रा, श्री अरुण प्रताप सिंह, श्री राजीव शुक्ला, डॉ. सतीश सिंह, श्री रघुनाथ, और श्री रेवतीरमन भी उपस्थित रहे। प्राचार्या डॉ. बीना सिंह ने अपने संबोधन में छात्रों को शुभकामनाएं दीं और इस योजना के महत्व को रेखांकित करते हुए शिक्षा में प्रौद्योगिकी के सही उपयोग की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के दौरान M.A. हिन्दी, शिक्षाशास्त्र, समाजशास्त्र, और गृहविज्ञान के 200 छात्र-छात्राओं तथा M.Sc. जन्तु विज्ञान और रसायन विज्ञान के 36 छात्र-छात्राओं को मिलाकर कुल 236 टैबलेट्स का वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button