GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : विद्यालय में ताला तोड़कर टेबलेट, पासबुक , चेकबुक व गैस सिलेंडर का किया चोरी, शिक्षक की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा मुकदमा दर्ज

परसपुर (गोंडा) : परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम न्याय पंचायत आंटा स्थित प्राथमिक विद्यालय पूरे चन्द्रभान मिश्र में बीते दिनों हुई चोरी की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। विद्यालय के सहायक अध्यापक सचिन कुमार पांडेय निवासी थाना परसपुर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 2 मई को सुबह सात बजकर 20 मिनट पर जब वह विद्यालय खोलने पहुंचे तो परिसर के सभी कमरों, चैनल और कार्यालय के ताले टूटे मिले। उन्होंने बताया कि कार्यालय में रखी दो लोहे की आलमारियाँ भी टूटी और खुली मिलीं, जिनमें रखी विभाग द्वारा प्रदत्त आवश्यक सामग्री चोरी हो गई। चोरी गए सामानों में दो टैबलेट, दो सिम कार्ड, मध्यान्ह भोजन योजना से संबंधित पासबुक व चेकबुक, एक ब्लूटूथ स्पीकर और एलपीजी गैस सिलेंडर शामिल हैं। उक्त सभी वस्तुएं विद्यालय संचालन में उपयोग की जाती थीं और विभाग द्वारा विद्यालय को सौंपी गई थीं। चोरी की जानकारी मिलते ही विद्यालय स्टाफ सहित ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी तेज प्रताप सिंह ने बताया कि सहायक अध्यापक की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button